शनिवार, 12 सितंबर 2015

नीमराणा. सीएम ने कहा, जो सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते

नीमराणा. सीएम ने कहा, जो सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को नीमराणा के ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 में स्थित हेवल्स इंडिया लिमिटेड में नए हेवल्स गीजर प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित हैं और हमेशा नहीं चलने वाली हैं। ऐसे में युवाओं को खुद पर भरोसा कर अपना आसमान चुनना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते हैं। युवाओं को चाहिए कि सरकारी नौकरी के बजाय निजी उद्योग धंधों को आगे बढ़ाएं और बड़े सपने देखें। फिर सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में शिक्षित युवा नई खोज करें। राजस्थान के बच्चे मेहनती हैं, जिन पर पूरा भरोसा है। बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें।





उन्होंने कहा कि राजस्थान ग्लोबल वल्र्ड का हिस्सा बनें। अलवर जिला बहुत ही भाग्यशाली है, जिसे दिल्ली के पास होने का लाभ मिल रहा है।





उद्योग यहां आ रहे हैं, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने फैक्टरी में उत्पादन निर्माण भी देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें