बुधवार, 5 अगस्त 2015

नई दिल्ली ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी

नई दिल्ली ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी
ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी
एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी को भेजे गए समन पर कोई जवाब नहीं देने पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकने को गठित विशेष अदालत की शरण ली थी।

मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून से जुड़ी अदालत के विशेष जज पीआर भावके ने वॉरंट जारी करते हुए कहा कि ईडी का आवेदन स्वीकार किया जाता है। ईडी ने पिछले हफ्ते ललित मोदी के खिलाफ विशेष अदालत में आवेदन दायर कर गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए जाने का आग्रह किया था। ईडी ने यह कदम तब उठाया जब ललित मोदी ने समनों का जवाब नहीं दिया। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, यह वॉरंट विदेश मंत्रालय भेजा जाएगा, जो इसे ब्रिटेन भेजेगा।
ईडी द्वारा 2009 में अपने खिलाफ जांच शुरू किए जाने के तुरंत बाद ही ललित ने देश छोड़ दिया था। हालांकि जांच एजेंसी के लिए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट हासिल करना बहुत आसान नहीं रहा क्योंकि जज ने सबसे पहले ईडी के सामने वॉरंट मांगने में देरी का प्रश्न उठाया और बाद में अधिकारक्षेत्र का मुद्दा भी उठाया। अदालत ने यह भी जानना चाहा कि एजेंसी ललित मोदी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या जांच के दौरान वॉरंट जारी किया जा सकता है।


पिछले महीने अदालत ने मामले में मदद मांगते हुए सिंगापुर और मॉरीशस को आग्रह पत्र भेजा था। बीसीसीआई ने एमएसएम सिंगापुर (जो सोनी चैनल की मालिक है) तथा डब्ल्यूएसजी मीडिया के बीच एक सौदे को लेकर 2010 में ललित मोदी के खिलाफ चेन्नै में एफआईआर दर्ज कराई थी। वर्ष 2008 में बीसीसीआई ने डब्ल्यूएसजी को 91 करोड़ 80 लाख डॉलर में 10 साल के लिए मीडिया अधिकार बेचे थे। डब्ल्यूएसजी ने तब सोनी को आधिकारिक प्रसारक बनाने के लिए एमएसएम के साथ एक सौदा किया। बाद में करार नौ साल के सौदे के रूप में हुआ, जहां एमएसएम ने 1.63 अरब डॉलर का भुगतान किया।

वर्ष 2009 में ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच शुरू की थी। फेमा के तहत जांच के दायरे में आए आरोपों के अनुसार, एमएसएम सिंगापुर की ओर से डब्ल्यूएसजी को किए गए 425 करोड़ रुपए के सुविधा शुल्क का भुगतान गैर-कानूनी तरीके से किया गया था।

ईडी के वकील हितेन वेणगांवकर ने कहा कि चूंकि ललित मोदी भारत में नहीं है, इसलिए गैर-जमानती वॉरंट जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि ललित मोदी ने वर्ष 2009 से उन्हें जारी किए गए समनों का अनुपालन नहीं किया है। जज ने पूछा था कि चूंकि ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं किया है, ऐसे में क्या ललित मोदी अदालत के समक्ष आरोपी है?

जज भावके ने कहा था कि गैर-जमानती वॉरंट जारी करने के लिए व्यक्ति का अदालत के समक्ष आरोपी होना जरूरी है। ईडी के वकील ने कहा था कि यह मामला जांच के पूर्व चरण में है और सुप्रीम कोर्ट ने पिछले फैसले में कहा था कि गैर जमानती वॉरंट जांच के दौरान जारी किया जा सकता है।

BSF काफिले पर हमला करने वाला आतंकी जिंदा पकड़ा गया, दो जवानों की मौत



जम्मू  BSF काफिले पर हमला करने वाला आतंकी जिंदा पकड़ा गया, दो जवानों की मौत

जम्मू और कश्मीर में उधमपुर के पास जम्मू श्रीनगर हाईवे पर उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हमले में एक आतंकी भी पकड़ा गया है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है, जब मुठभेड़ के बाद कोई जिंदा आतंकी सुरक्षाबलों के हाथ आया है। हालांकि आतंकवादियों के हमले में BSF के दो जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए । जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बयान किया खौफनाक मंज़र
कहा जा रहा है कि मुंबई पर हुए आतंंकी हमले के दौरान पकड़े गए कसाब के बाद पहली बार किसी आतंकी को पकड़ा गया है। इसका नाम उस्माद उर्फ कासिम खान बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कासिम पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है।

पूर्व आर्इएएस ललित के पंवार होगें आरपीएससी के चैयरमैन



जयपुर।

आखिर लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को नया चैयरमैन मिल ही गया। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया है।





उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया। गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से आरपीएससी में चेयरमैन का पद रिक्त था।पंवार हाल ही में आर्इएएस पद से सेवानिवृत हुए है। वे काफी लम्बे अरसे तक राज्य में विभिन्न पदो पर कामकाज संभाल चुके है। पंवार की कला, पर्यटन आैर संस्कृति जैसे विषयो में गहरी रूचि है।





पंवार राजस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव के रूप में काम भी देख चुके है। मूलत बाडमेर जिले के रहने वाले पंवार की स्वच्छ छवि के चलते उन्हे नर्इ जिम्मेदारी दी गर्इ है।

बताया जा रहा है पिछले दिनो आरपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर उठे विवाद के चलते राज्य सरकार को एेसे व्यति की तलाश थी। जो बिगडी छवि को ठीक कर सके।

देह व्यापार में लिप्त टीवी एक्टेस व दलाल अरेस्ट

देह व्यापार में लिप्त टीवी एक्टेस व दलाल अरेस्ट


मुंबई। मुंबई पुलिस की समाजसेवा ब्रांच ने देह व्यापार के आरोप में सोमवार रात एक टीवी एक्ट्रेस और उसके दलाल को अरेस्ट किया कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी शबरी होटल से की गई।




पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते कई दिनों से पुलिस को 27 वर्षीय इस अभिनेत्री के देह व्यापार में लिप्त होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सत्यता का पता लगाने के लिए जाल बुना तथा उसे रंगे हाथों पकडऩे की पूरी योजना तैयार कर ली।



पुलिस ने एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर एक दलाल के पास भेजा। दलाल ने उसे कई फोटो दिखाई जिस पर इस अभिनेत्री का चुनाव किया। सौदा 15,000 रुपए में तय हो गया। दलाल के फोन कर बुला लेने पर अभिनेत्री पैसे लेने होटल पहुंची। होटल पहुंचते ही पुलिस ने अभिनेत्री और उसके दलाल को दबोच लिया। दोनों को अंबोली थाने ले जाया गया।



थाना पुलिस के अनुसार दलाल राज उपाध्याय के कई नवोदित व संघर्षरत अभिनेत्रियों से संपर्क पाए गए। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि वह कई का इस्तेमाल देह व्यापार का धंधा चलाने में करता है। फिलहाल उपाध्याय को देह व्यापार अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया तथा अभिनेत्री को महिला पुर्नवास केन्द्र भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

जोधपुर हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

जोधपुर  हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सांगरिया फांटा से डीपीएस बाईपास पर आवासीय कॉलोनी में मंगलवार शाम दबिश देकर लग्जरी कार में सवार तीन शातिर बदमाशों को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।
इनमें से एक युवक संभाग का बड़ा शराब तस्कर व दूसरा बीकानेर के बहुचर्चित रामकिशन सियाग हत्याकाण्ड में वांछित है। आरोपी अपनी एक महिला मित्र से मिलने आए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार लग्जरी कार में सवार कुछ बदमाश आवासीय कॉलोनी में आए हुए थे। पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया।
उसमें सवार जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत कुकावास निवासी राजू ईराम (34) पुत्र बादराराम विश्नोई, बीकानेर जिले में नोखा थानान्तर्गत लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम (26) पुत्र रामलाल जाट तथा जालोर में करड़ा थानान्तर्गत मीरपुर निवासी भाकराराम (27) पुत्र खंगाराराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
राजू के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस व 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि रेंवतराम जाट की जेब से तीन कारतूस, एक खुद के नाम का व दूसरा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तथा भाकराराम से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर नम्बर की कार के बारे में राजू ईराम का दावा है कि वह उसके मित्र की है।
19 एफआईआर, तीन जिलों में वांछित
बोरानाडा थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि राजू ईराम जालोर जिले का हार्डकोर व संभाग का बड़ा शराब तस्कर है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर पहले से दर्ज है। वह जालोर, बाड़मेर व पाली जिले का वांटेड है। वह हरियाणा से सांचौर, गुजरात के कई शहरों तक अवैध शराब का सप्लायर है। वह दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में जेल में रह चुका है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदला नाम
नोखा के लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम जाट 24 फरवरी 2011 को बीकानेर में हुए बहुचर्चित रामकिशन सियाग की हत्या का वांछित आरोपी है। साढ़े चार साल से वह फरार था। उसके पास दो लाइसेंस मिले। एक लाइसेंस फर्जी निकला। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोटो खुद की तथा नाम युसुफ खान पठान लिख रखा था।

FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया

FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया



नई दिल्ली: नेस्ले इंडिया को मैगी नूडल्स से जुड़े विवाद में कुछ राहत मिली है। FSSAI से अप्रूव्ड सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CFTRI) की लैबोरेटरी ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया है। लैबोरेटरी का कहना है कि नेस्ले का यह प्रॉडक्ट देश के फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करता है। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मैगी नूडल्स में लेड की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाए जाने के बाद गोवा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने CFTRI को मैगी के पांच सैम्पल जांच के लिए भेजे थे। गोवा FDA के डायरेक्टर सलीम ए वेलजी ने बताया, 'CFTRI के नतीजे से पता चलता है कि ये सैम्पल फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स रूल्स, 2011 के अनुसार फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करते हैं।' गोवा FDA ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में मैगी नूडल्स में तय की मात्रा निर्धारित सीमा में पाई थी। FSSAI ने इस रिपोर्ट पर आशंका जताई थी। इसके बाद गोवा FDA ने मैगी नूडल्स के सैम्पल मैसूर में CFTRI के पास जांच के लिए भेजे थे। जून में कुछ राज्यों के मैगी पर बैन लगाने के फैसले के बाद नेस्ले को यह ब्रांड मार्केट से वापस लेना पड़ा था। FSSAI ने भी मैगी नूडल्स को असुरक्षित और खतरनाक बताते हुए उस पर बैन लगा दिया था।

एजुकेशन मिनिस्टर की पत्नी की जगह दूसरी महिला दे रही थी एग्जाम, सेंटर से फरार

फाइल फोटो: मंत्री केदार कश्यप और उनकी पत्नी शांति कश्यप।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा में स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर केदार कश्यप की पत्नी की जगह दूसरी महिला के बैठने का मामला सामने आया है। मंगलवार को बस्तर जिले के लौहण्डीगुड़ा ब्लॉक में ओपन यूनिवर्सिटी का एग्जाम हुआ। परीक्षा में स्कूल शिक्षा मंत्री की पत्नी शांति कश्यप शामिल होने वाली थीं, लेकिन एग्जाम सेंटर पर उनकी जगह दूसरी महिला परीक्षा देती पाई गईं। एग्जाम कंडक्ट करा रहे अफसरों ने भी इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, मंत्री ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।शिक्षा मंत्री की पत्नी ने सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी की एमए फाइनल की परीक्षा के लिए एनरोल कराया था। मंगलवार को एग्जाम सेंटर में उनकी जगह कोई दूसरी महिला परीक्षा दे रही थी। एग्जाम सेंटर पर कुछ जर्नलिस्ट भी पहुंचे थे। उन्हें देखते ही महिला अपनी सीट से उठकर भाग गई। उसके भागते ही एग्जाम सुप्रिटेंडेंट अरन खरपड़े को शक हुआ। उन्होंने रोल नंबर की जांच की। पता चला कि यह रोल नंबर स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप का है। सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि शिक्षा मंत्री की पत्नी के अलावा सास भी ओपन यूनिवर्सिटी के एमए फाइनल की एग्जाम में शामिल हुई थीं। मंगलवार को हुई परीक्षा में कश्यप की सास ने तो पेपर दिया, लेकिन उनकी पत्नी की जगह दूसरी महिला एग्जाम दे रही थी। खरपड़े के मुताबिक, घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दे दी गई है।

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का माखौल उड़ाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री की पत्नी ही ऐसा करे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की।

वाघा बॉर्डर पर तैनात हुईं पाकिस्तान रेंजर्स की महिला प्रहरी

वाघा बॉर्डर पर तैनात हुईं पाकिस्तान रेंजर्स की महिला प्रहरी

वाघा बॉर्डर पर तैनात हुईं पाकिस्तान रेंजर्स की महिला प्रहरी
अटारी बॉर्डर. भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी अपने बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड में महिलाओं की तैनाती शुरू कर दी है। बाकायदा ट्रेनिंग करके अब इनको भारत से लगते वाघा बॉर्डर पर लगाया गया है। पड़ोसी मुल्क ने ननकाना के अमरजीत सिंह को यहां पर नियुक्त किया है। आधा दर्जन महिलाओं को पाक रेंजर्स में शामिल करके लगा दिया गया है। इस महिलाएं रिट्रीट में भी भारतीय महिलाओं की तरह से हिस्सा लेंगी। रिट्रीट देखने आने वाली महिलाओं की चैकिंग के लिए भी इन्हें लगाया जा सकता है।

बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, फायरिंग जारी

जम्मू में बीएसएफ के काफिले पर हमले की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।


जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों पर गश्ती के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बुधवार सुबह बीएसएफ के काफिले को उधमपुर से दस किलोमीटर दूर सनरुली में निशाना बनाया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है जबकि नौ घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल बीएसएफ और जवानों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
एक आतंकी भी मारा गया
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। मौके पर एडिशनल फोर्स भी भेजी गई है। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस इलाके में आतंकियों ने हाईवे को निशाना बनाया है। इससे पहले इस हाईवे पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था।
उमर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''लंबे समय बाद नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला हुआ है। चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह इलाका आतंकवाद से मुक्त था।''

MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस


MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस
ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा के करीब मंगलवार रात एक ही जगह पर कुछ वक्त के अंतराल में दो बड़े ट्रेन हादसे हुए। इटारसी-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे, जबकि पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 शव जनता एक्सप्रेस की एक ही बोगी से निकाले गए। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और सुरक्षाकर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक 300 लोगों को बचाया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। इसके आगे हम सभी बेबस हैं।

मंगलवार, 4 अगस्त 2015

नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन

नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर लगाए गए बैन को हटाते हुए सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइटों पर बैन रखने का फैसला किया है।
टीवी रिपोर्ट की माने तो अब सिर्फ भारत में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को ही बैन किया जाएगा।
इससे पहले मोदी सरकार ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर बैन लगा दिया था। इसे रोकने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को इन साइटों को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने सफाई दी थी कि सरकार की बैन के पीछे इंटरनेट पर किसी भी नागरिक की अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को छीनने की कोई मंशा नहीं है।

आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल



आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल

क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। सांसद पटेल ने सिरोही जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा में लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये एवं क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर शीघ्र रिपोर्ट सरकार को भेजे की बात कही। ताकि सरकार की ओर से लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, नगर परिषद सभापति ताराराम माली सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

सांसद पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के भूजेला, स्वरूपगंज, कालन्द्री सहित विभिन्न गांवों एवं ढ़ाणियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कई बाढ़ प्रभावित लोगों से रूबरू हुए। सांसद पटेल ने क्षेत्र के कई गौशालाओं में जाकर गायों की हालात को देखा एवं विभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपचार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वरूपगंज स्थित काशी विश्वनाथ गौशाला के हालात का जायजा लिया।

सांसद पटेल ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार जावाल पहुॅचकर शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। सांसद पटेल ने चिराग रावल के घर पहुॅचकर उनके परिवारजनों को ढ़ाढत्रस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर संभव परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, नगर परिषद चेयरमेन ताराराम माली, उपचेरमेन धनपतसिंह सहित कई जने मौजूद थे।

जोधपुर अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का उद्घाटन

जोधपुर  अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का   उद्घाटन
 



वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के खेलकूद मैदान में दक्षिण पश्चिम वायु कमान अधीनस्थ अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 का आज उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम ने किया। उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्याार्थियों के समक्ष वायुसेना विद्याालय के छात्रों ने एक लघु मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


दक्षिण पश्चिम वायु कमान अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 दिनांक 04 अगस्त 15 से 07 अगस्त 15 के दौरान 13 विभिन्न विधाओं में खेली जाएगी जिसमें से 11 विभिन्न प्रकार की विधाओं में छात्र एवं छात्राएॅं भाग लेंगी। विधायें इस प्रकार है- 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, 800 मी. दौड़, 4ग100 मी. रिले दौड़, 4ग 200 मी. रिले दौड़, लाॅंग जंप(लम्बी कूद), हाईजंप(ऊॅंची कूद), बास्केट बाॅल, चैस एवं टेबल टेनिस। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए बैडमिण्टन एवं छात्रों के लिए वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इस चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 15 से 17 अक्टूबर 15 को वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप, के लिए दपवाक अधीनस्थ वायुसेना स्कूलों में से प्रतिभावान खिलाड़यों का विभिन्न खेल-विधाओं में चयन करना है।

दक्षिण पश्चिम वायु कमान के अन्र्तगत सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल उक्त स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- वायुसेना स्कूल, जयपुर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर एवं पूना। कुल मिलाकर 130 छात्र एवं 80 छात्राएॅं विभिन्न विधाओं में भाग ले रही हैं। आज आरंभ होने वाली स्पोट्र्स मीट का समापन 07 अगस्त 15 को होगा।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी।  आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

अगस्त में होंगे 34 नसबंदी षिविर

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अगस्त में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए हंै।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. आर.पी. गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे का सहयोग लेकर अधिक से अधिक परिवार नियोजन कराएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर, 6 अगस्त को मोहनगढ व लाठी, 7 को सम एवं पोकरण में, 8 को स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में, 10 को स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं नाचना में, 11 को पूनमनगर एवं सांकडा में, 12 को देवा एवं भणियाणा में, 13 को चांधन व नोख में, 14 को फतेहगढ में, 17 को खुहडी एवं पोकरण में नसबन्दी षिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 अगस्त को म्याजलार एवं स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा मे, 19 को देवीकोट एवं रामदेवरा मे, 20 को सम व फलसूण्ड में, 21 को मोहनगढ व चिन्नू में मेगा कैम्प रखे गए हैं। इसी प्रकार 22 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में, 24 को सांगड एवं भणियाणा में, 25 को झिनझिनयाली एवं नाचना में, 26 को रामगढ व लोहारकी में, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में मेगा कैम्प रखा गया है।

----

अगस्त में पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे पषु षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। पषुपालन विभाग की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किये गये प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम के अनुसार पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में पषु षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत माधोपुरा मंे, 6 को केलावा, 7 को अवाय, 10 को चिन्नू, 11 को बोडाना़, 12 को सादा, 12 को उजलां में, 14 को चैक, 16 को भारेवाला, 17 को टावरीवाला में पषु षिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को जालूवाला, 20 को ओढाणियां, 21 को महेषों की ढाणी, 24 को छायण, 25 को चिन्नू में पषु षिविर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को पांचे का तला, 27 को शक्तिनगर, तथा 28 को डिडाणियां में पषु षिविर का आयोजन किया जाएगा। पषुपालकों से इन षिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।

---

कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर, 04 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा प्रातः 08.30 बजे कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ शर्मा ने जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त विभागों के पदाधिकारीगण कार्मिको को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ध्वजारोहण स्थल पर उपस्थित हों।

---

जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस खेल प्रतियोगिता 9 अगस्त से

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि निदेषक प्रारंभिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार जिले में 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 जैसलमेर में किया जाएगा।

जिला षिक्षा अधिकारी कस्वां ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हंै, वे 8 अगस्त, शनिवार को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में दर्ज करा सकते हैं।

---











राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के फलसूण्ड में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदार सत्यनारायण राठी का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण उन्हें जारी प्राधिकार पत्र निरस्त कर वहां राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। डीएसओ ओंकारसिंह कविया ने बताया कि अब खुमाणसर के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल द्वारा वहां राषन वितरण किया जाएगा।

---000---

जिले के श्रमिक अपना पंजीयन शीघ्र कराएं

जैसलमेर, 04 अगस्त। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करते हांे तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण श्रमिक जन स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन वेबसाईट (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद) से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

चारण ने बताया कि जिन श्रमिको का पंजीयन एक वर्ष पूर्व करवाया है उनके लिए विभाग की मुख्य योजनाएं जैसे कौषल शक्ति योजना, षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, श्रमिक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर सहायता, श्रमिक की पुत्री अथवा महिला के स्वयं के विवाह के लिए सहायता योजना, निजी आवास के निर्माण पर अनुदान योजना, एनपीएस के तहत स्वावलम्बन योजना पेंषन योजना इत्यादि योजनाएं श्रमिको के कल्याणार्थ लागू की गई है।

उन्होंने जिले के ऐसे इच्छुक श्रमिको से आग्रह किया है कि वे इन लाभदायी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया


जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया




किषोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनिमय 2000 एवं संषोधित अधिनियम 2006 की धारा 4 एवं 29 के अन्तर्गत किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव, निदेषालय बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में किषोर न्याय बोर्ड हेतु दो सदस्यों का मनोनयन एवं बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं चार सदस्यों के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के मनोनयन के लिये आवेदन की उम्र 35वर्ष से कम नही होनी चाहिये। तथा विगत में दोष सिद्ध नहीं हो चुका हो तथा किसी अनैतिक कार्य अथवा बाल उत्पीड़न कार्य अथवा बालश्रमिक के नियोजन में अन्तर्विलिन न रहा हो। एवं ऐसा पूर्ण कालीन व्यवसाय न कर रहा हो जिससे इस अधिनियम के नियमानुसार कार्यों में आवष्यक समय या ध्यान न दे सकता हो। समिति के मनोनयन हेतु निम्न आर्हताएं होनी चाहिये।




1. कोई भी व्यक्ति जो समाजकार्य, मनोविज्ञान, बालविकास, षिक्षा, समाजषास्त्र, विधि, अपराध शास्त्र में स्नात्तकोतर उपाधी रखता हो। जब ऐसा व्यक्ति न हो तो सामाजिक विज्ञान की किसी एक विद्या मंे कम से कम स्नातक हो। षिक्षक, चिकित्सक अथवा सामाजिक कार्यकर्ता जो बालकों से सम्बन्धित कार्य मंे संलग्न हो।




उक्त आवेदन पत्र सम्बन्धित जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के माध्यम से दिनांक 17.08.2015 तक निर्धारित प्रारूप आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिरिता विभाग के जिला कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट ूूूण्ेरमतंरंेजंींदण्हवअण्पद से प्राप्त किये जा सकते है।