बुधवार, 5 अगस्त 2015

MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस


MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस
ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा के करीब मंगलवार रात एक ही जगह पर कुछ वक्त के अंतराल में दो बड़े ट्रेन हादसे हुए। इटारसी-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे, जबकि पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 शव जनता एक्सप्रेस की एक ही बोगी से निकाले गए। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और सुरक्षाकर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक 300 लोगों को बचाया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। इसके आगे हम सभी बेबस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें