बुधवार, 5 अगस्त 2015

FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया

FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया



नई दिल्ली: नेस्ले इंडिया को मैगी नूडल्स से जुड़े विवाद में कुछ राहत मिली है। FSSAI से अप्रूव्ड सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CFTRI) की लैबोरेटरी ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया है। लैबोरेटरी का कहना है कि नेस्ले का यह प्रॉडक्ट देश के फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करता है। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मैगी नूडल्स में लेड की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाए जाने के बाद गोवा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने CFTRI को मैगी के पांच सैम्पल जांच के लिए भेजे थे। गोवा FDA के डायरेक्टर सलीम ए वेलजी ने बताया, 'CFTRI के नतीजे से पता चलता है कि ये सैम्पल फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स रूल्स, 2011 के अनुसार फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करते हैं।' गोवा FDA ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में मैगी नूडल्स में तय की मात्रा निर्धारित सीमा में पाई थी। FSSAI ने इस रिपोर्ट पर आशंका जताई थी। इसके बाद गोवा FDA ने मैगी नूडल्स के सैम्पल मैसूर में CFTRI के पास जांच के लिए भेजे थे। जून में कुछ राज्यों के मैगी पर बैन लगाने के फैसले के बाद नेस्ले को यह ब्रांड मार्केट से वापस लेना पड़ा था। FSSAI ने भी मैगी नूडल्स को असुरक्षित और खतरनाक बताते हुए उस पर बैन लगा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें