एक आतंकी भी मारा गया
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। मौके पर एडिशनल फोर्स भी भेजी गई है। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस इलाके में आतंकियों ने हाईवे को निशाना बनाया है। इससे पहले इस हाईवे पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था।
उमर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''लंबे समय बाद नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला हुआ है। चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह इलाका आतंकवाद से मुक्त था।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें