बुधवार, 5 अगस्त 2015

बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, फायरिंग जारी

जम्मू में बीएसएफ के काफिले पर हमले की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।


जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों पर गश्ती के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बुधवार सुबह बीएसएफ के काफिले को उधमपुर से दस किलोमीटर दूर सनरुली में निशाना बनाया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है जबकि नौ घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल बीएसएफ और जवानों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
एक आतंकी भी मारा गया
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। मौके पर एडिशनल फोर्स भी भेजी गई है। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस इलाके में आतंकियों ने हाईवे को निशाना बनाया है। इससे पहले इस हाईवे पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था।
उमर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''लंबे समय बाद नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला हुआ है। चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह इलाका आतंकवाद से मुक्त था।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें