मंगलवार, 4 अगस्त 2015

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी।  आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

अगस्त में होंगे 34 नसबंदी षिविर

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अगस्त में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए हंै।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. आर.पी. गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे का सहयोग लेकर अधिक से अधिक परिवार नियोजन कराएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर, 6 अगस्त को मोहनगढ व लाठी, 7 को सम एवं पोकरण में, 8 को स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में, 10 को स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं नाचना में, 11 को पूनमनगर एवं सांकडा में, 12 को देवा एवं भणियाणा में, 13 को चांधन व नोख में, 14 को फतेहगढ में, 17 को खुहडी एवं पोकरण में नसबन्दी षिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 अगस्त को म्याजलार एवं स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा मे, 19 को देवीकोट एवं रामदेवरा मे, 20 को सम व फलसूण्ड में, 21 को मोहनगढ व चिन्नू में मेगा कैम्प रखे गए हैं। इसी प्रकार 22 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में, 24 को सांगड एवं भणियाणा में, 25 को झिनझिनयाली एवं नाचना में, 26 को रामगढ व लोहारकी में, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में मेगा कैम्प रखा गया है।

----

अगस्त में पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे पषु षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। पषुपालन विभाग की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किये गये प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम के अनुसार पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में पषु षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत माधोपुरा मंे, 6 को केलावा, 7 को अवाय, 10 को चिन्नू, 11 को बोडाना़, 12 को सादा, 12 को उजलां में, 14 को चैक, 16 को भारेवाला, 17 को टावरीवाला में पषु षिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को जालूवाला, 20 को ओढाणियां, 21 को महेषों की ढाणी, 24 को छायण, 25 को चिन्नू में पषु षिविर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को पांचे का तला, 27 को शक्तिनगर, तथा 28 को डिडाणियां में पषु षिविर का आयोजन किया जाएगा। पषुपालकों से इन षिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।

---

कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर, 04 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा प्रातः 08.30 बजे कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ शर्मा ने जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त विभागों के पदाधिकारीगण कार्मिको को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ध्वजारोहण स्थल पर उपस्थित हों।

---

जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस खेल प्रतियोगिता 9 अगस्त से

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि निदेषक प्रारंभिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार जिले में 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 जैसलमेर में किया जाएगा।

जिला षिक्षा अधिकारी कस्वां ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हंै, वे 8 अगस्त, शनिवार को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में दर्ज करा सकते हैं।

---











राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के फलसूण्ड में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदार सत्यनारायण राठी का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण उन्हें जारी प्राधिकार पत्र निरस्त कर वहां राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। डीएसओ ओंकारसिंह कविया ने बताया कि अब खुमाणसर के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल द्वारा वहां राषन वितरण किया जाएगा।

---000---

जिले के श्रमिक अपना पंजीयन शीघ्र कराएं

जैसलमेर, 04 अगस्त। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करते हांे तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण श्रमिक जन स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन वेबसाईट (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद) से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

चारण ने बताया कि जिन श्रमिको का पंजीयन एक वर्ष पूर्व करवाया है उनके लिए विभाग की मुख्य योजनाएं जैसे कौषल शक्ति योजना, षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, श्रमिक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर सहायता, श्रमिक की पुत्री अथवा महिला के स्वयं के विवाह के लिए सहायता योजना, निजी आवास के निर्माण पर अनुदान योजना, एनपीएस के तहत स्वावलम्बन योजना पेंषन योजना इत्यादि योजनाएं श्रमिको के कल्याणार्थ लागू की गई है।

उन्होंने जिले के ऐसे इच्छुक श्रमिको से आग्रह किया है कि वे इन लाभदायी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें