आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। सांसद पटेल ने सिरोही जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा में लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये एवं क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर शीघ्र रिपोर्ट सरकार को भेजे की बात कही। ताकि सरकार की ओर से लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, नगर परिषद सभापति ताराराम माली सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
सांसद पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के भूजेला, स्वरूपगंज, कालन्द्री सहित विभिन्न गांवों एवं ढ़ाणियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कई बाढ़ प्रभावित लोगों से रूबरू हुए। सांसद पटेल ने क्षेत्र के कई गौशालाओं में जाकर गायों की हालात को देखा एवं विभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपचार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वरूपगंज स्थित काशी विश्वनाथ गौशाला के हालात का जायजा लिया।
सांसद पटेल ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स
जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार जावाल पहुॅचकर शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। सांसद पटेल ने चिराग रावल के घर पहुॅचकर उनके परिवारजनों को ढ़ाढत्रस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर संभव परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, नगर परिषद चेयरमेन ताराराम माली, उपचेरमेन धनपतसिंह सहित कई जने मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें