मंगलवार, 4 अगस्त 2015

जोधपुर अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का उद्घाटन

जोधपुर  अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का   उद्घाटन
 



वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के खेलकूद मैदान में दक्षिण पश्चिम वायु कमान अधीनस्थ अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 का आज उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम ने किया। उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्याार्थियों के समक्ष वायुसेना विद्याालय के छात्रों ने एक लघु मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


दक्षिण पश्चिम वायु कमान अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 दिनांक 04 अगस्त 15 से 07 अगस्त 15 के दौरान 13 विभिन्न विधाओं में खेली जाएगी जिसमें से 11 विभिन्न प्रकार की विधाओं में छात्र एवं छात्राएॅं भाग लेंगी। विधायें इस प्रकार है- 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, 800 मी. दौड़, 4ग100 मी. रिले दौड़, 4ग 200 मी. रिले दौड़, लाॅंग जंप(लम्बी कूद), हाईजंप(ऊॅंची कूद), बास्केट बाॅल, चैस एवं टेबल टेनिस। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए बैडमिण्टन एवं छात्रों के लिए वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इस चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 15 से 17 अक्टूबर 15 को वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप, के लिए दपवाक अधीनस्थ वायुसेना स्कूलों में से प्रतिभावान खिलाड़यों का विभिन्न खेल-विधाओं में चयन करना है।

दक्षिण पश्चिम वायु कमान के अन्र्तगत सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल उक्त स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- वायुसेना स्कूल, जयपुर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर एवं पूना। कुल मिलाकर 130 छात्र एवं 80 छात्राएॅं विभिन्न विधाओं में भाग ले रही हैं। आज आरंभ होने वाली स्पोट्र्स मीट का समापन 07 अगस्त 15 को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें