FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया
बुधवार, 5 अगस्त 2015
FSSAI से अप्रूव्ड लैब ने मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया
एजुकेशन मिनिस्टर की पत्नी की जगह दूसरी महिला दे रही थी एग्जाम, सेंटर से फरार
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा में स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर केदार कश्यप की पत्नी की जगह दूसरी महिला के बैठने का मामला सामने आया है। मंगलवार को बस्तर जिले के लौहण्डीगुड़ा ब्लॉक में ओपन यूनिवर्सिटी का एग्जाम हुआ। परीक्षा में स्कूल शिक्षा मंत्री की पत्नी शांति कश्यप शामिल होने वाली थीं, लेकिन एग्जाम सेंटर पर उनकी जगह दूसरी महिला परीक्षा देती पाई गईं। एग्जाम कंडक्ट करा रहे अफसरों ने भी इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, मंत्री ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।शिक्षा मंत्री की पत्नी ने सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी की एमए फाइनल की परीक्षा के लिए एनरोल कराया था। मंगलवार को एग्जाम सेंटर में उनकी जगह कोई दूसरी महिला परीक्षा दे रही थी। एग्जाम सेंटर पर कुछ जर्नलिस्ट भी पहुंचे थे। उन्हें देखते ही महिला अपनी सीट से उठकर भाग गई। उसके भागते ही एग्जाम सुप्रिटेंडेंट अरन खरपड़े को शक हुआ। उन्होंने रोल नंबर की जांच की। पता चला कि यह रोल नंबर स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप का है। सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि शिक्षा मंत्री की पत्नी के अलावा सास भी ओपन यूनिवर्सिटी के एमए फाइनल की एग्जाम में शामिल हुई थीं। मंगलवार को हुई परीक्षा में कश्यप की सास ने तो पेपर दिया, लेकिन उनकी पत्नी की जगह दूसरी महिला एग्जाम दे रही थी। खरपड़े के मुताबिक, घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दे दी गई है।
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का माखौल उड़ाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री की पत्नी ही ऐसा करे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
वाघा बॉर्डर पर तैनात हुईं पाकिस्तान रेंजर्स की महिला प्रहरी
वाघा बॉर्डर पर तैनात हुईं पाकिस्तान रेंजर्स की महिला प्रहरी
अटारी बॉर्डर. भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी अपने बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड में महिलाओं की तैनाती शुरू कर दी है। बाकायदा ट्रेनिंग करके अब इनको भारत से लगते वाघा बॉर्डर पर लगाया गया है। पड़ोसी मुल्क ने ननकाना के अमरजीत सिंह को यहां पर नियुक्त किया है। आधा दर्जन महिलाओं को पाक रेंजर्स में शामिल करके लगा दिया गया है। इस महिलाएं रिट्रीट में भी भारतीय महिलाओं की तरह से हिस्सा लेंगी। रिट्रीट देखने आने वाली महिलाओं की चैकिंग के लिए भी इन्हें लगाया जा सकता है।
बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, फायरिंग जारी
एक आतंकी भी मारा गया
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। मौके पर एडिशनल फोर्स भी भेजी गई है। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस इलाके में आतंकियों ने हाईवे को निशाना बनाया है। इससे पहले इस हाईवे पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था।
उमर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''लंबे समय बाद नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला हुआ है। चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह इलाका आतंकवाद से मुक्त था।''
MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस
MP में दो ट्रेन हादसे, 27 मरे, रेल राज्यमंत्री बोले- यह प्राकृतिक आपदा, हम बेबस
मंगलवार, 4 अगस्त 2015
नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन
नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर लगाए गए बैन को हटाते हुए सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइटों पर बैन रखने का फैसला किया है।
टीवी रिपोर्ट की माने तो अब सिर्फ भारत में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को ही बैन किया जाएगा।
इससे पहले मोदी सरकार ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर बैन लगा दिया था। इसे रोकने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को इन साइटों को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने सफाई दी थी कि सरकार की बैन के पीछे इंटरनेट पर किसी भी नागरिक की अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को छीनने की कोई मंशा नहीं है।
आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल
आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। सांसद पटेल ने सिरोही जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा में लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये एवं क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर शीघ्र रिपोर्ट सरकार को भेजे की बात कही। ताकि सरकार की ओर से लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, नगर परिषद सभापति ताराराम माली सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
सांसद पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के भूजेला, स्वरूपगंज, कालन्द्री सहित विभिन्न गांवों एवं ढ़ाणियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कई बाढ़ प्रभावित लोगों से रूबरू हुए। सांसद पटेल ने क्षेत्र के कई गौशालाओं में जाकर गायों की हालात को देखा एवं विभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपचार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वरूपगंज स्थित काशी विश्वनाथ गौशाला के हालात का जायजा लिया।
सांसद पटेल ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स
जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार जावाल पहुॅचकर शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। सांसद पटेल ने चिराग रावल के घर पहुॅचकर उनके परिवारजनों को ढ़ाढत्रस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर संभव परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, नगर परिषद चेयरमेन ताराराम माली, उपचेरमेन धनपतसिंह सहित कई जने मौजूद थे।
जोधपुर अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का उद्घाटन
जोधपुर अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का उद्घाटन
वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के खेलकूद मैदान में दक्षिण पश्चिम वायु कमान अधीनस्थ अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 का आज उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम ने किया। उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्याार्थियों के समक्ष वायुसेना विद्याालय के छात्रों ने एक लघु मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
दक्षिण पश्चिम वायु कमान अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 दिनांक 04 अगस्त 15 से 07 अगस्त 15 के दौरान 13 विभिन्न विधाओं में खेली जाएगी जिसमें से 11 विभिन्न प्रकार की विधाओं में छात्र एवं छात्राएॅं भाग लेंगी। विधायें इस प्रकार है- 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, 800 मी. दौड़, 4ग100 मी. रिले दौड़, 4ग 200 मी. रिले दौड़, लाॅंग जंप(लम्बी कूद), हाईजंप(ऊॅंची कूद), बास्केट बाॅल, चैस एवं टेबल टेनिस। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए बैडमिण्टन एवं छात्रों के लिए वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
इस चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 15 से 17 अक्टूबर 15 को वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप, के लिए दपवाक अधीनस्थ वायुसेना स्कूलों में से प्रतिभावान खिलाड़यों का विभिन्न खेल-विधाओं में चयन करना है।
दक्षिण पश्चिम वायु कमान के अन्र्तगत सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल उक्त स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- वायुसेना स्कूल, जयपुर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर एवं पूना। कुल मिलाकर 130 छात्र एवं 80 छात्राएॅं विभिन्न विधाओं में भाग ले रही हैं। आज आरंभ होने वाली स्पोट्र्स मीट का समापन 07 अगस्त 15 को होगा।
वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के खेलकूद मैदान में दक्षिण पश्चिम वायु कमान अधीनस्थ अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 का आज उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम ने किया। उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्याार्थियों के समक्ष वायुसेना विद्याालय के छात्रों ने एक लघु मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
दक्षिण पश्चिम वायु कमान अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 दिनांक 04 अगस्त 15 से 07 अगस्त 15 के दौरान 13 विभिन्न विधाओं में खेली जाएगी जिसमें से 11 विभिन्न प्रकार की विधाओं में छात्र एवं छात्राएॅं भाग लेंगी। विधायें इस प्रकार है- 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, 800 मी. दौड़, 4ग100 मी. रिले दौड़, 4ग 200 मी. रिले दौड़, लाॅंग जंप(लम्बी कूद), हाईजंप(ऊॅंची कूद), बास्केट बाॅल, चैस एवं टेबल टेनिस। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए बैडमिण्टन एवं छात्रों के लिए वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
इस चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 15 से 17 अक्टूबर 15 को वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप, के लिए दपवाक अधीनस्थ वायुसेना स्कूलों में से प्रतिभावान खिलाड़यों का विभिन्न खेल-विधाओं में चयन करना है।
दक्षिण पश्चिम वायु कमान के अन्र्तगत सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल उक्त स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- वायुसेना स्कूल, जयपुर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर एवं पूना। कुल मिलाकर 130 छात्र एवं 80 छात्राएॅं विभिन्न विधाओं में भाग ले रही हैं। आज आरंभ होने वाली स्पोट्र्स मीट का समापन 07 अगस्त 15 को होगा।
जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार
जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार
अगस्त में होंगे 34 नसबंदी षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अगस्त में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए हंै।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. आर.पी. गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे का सहयोग लेकर अधिक से अधिक परिवार नियोजन कराएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर, 6 अगस्त को मोहनगढ व लाठी, 7 को सम एवं पोकरण में, 8 को स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में, 10 को स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं नाचना में, 11 को पूनमनगर एवं सांकडा में, 12 को देवा एवं भणियाणा में, 13 को चांधन व नोख में, 14 को फतेहगढ में, 17 को खुहडी एवं पोकरण में नसबन्दी षिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 अगस्त को म्याजलार एवं स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा मे, 19 को देवीकोट एवं रामदेवरा मे, 20 को सम व फलसूण्ड में, 21 को मोहनगढ व चिन्नू में मेगा कैम्प रखे गए हैं। इसी प्रकार 22 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में, 24 को सांगड एवं भणियाणा में, 25 को झिनझिनयाली एवं नाचना में, 26 को रामगढ व लोहारकी में, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में मेगा कैम्प रखा गया है।
----
अगस्त में पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे पषु षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। पषुपालन विभाग की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किये गये प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम के अनुसार पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में पषु षिविरों का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत माधोपुरा मंे, 6 को केलावा, 7 को अवाय, 10 को चिन्नू, 11 को बोडाना़, 12 को सादा, 12 को उजलां में, 14 को चैक, 16 को भारेवाला, 17 को टावरीवाला में पषु षिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को जालूवाला, 20 को ओढाणियां, 21 को महेषों की ढाणी, 24 को छायण, 25 को चिन्नू में पषु षिविर लगेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को पांचे का तला, 27 को शक्तिनगर, तथा 28 को डिडाणियां में पषु षिविर का आयोजन किया जाएगा। पषुपालकों से इन षिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।
---
कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर, 04 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा प्रातः 08.30 बजे कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।
प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ शर्मा ने जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त विभागों के पदाधिकारीगण कार्मिको को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ध्वजारोहण स्थल पर उपस्थित हों।
---
जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस खेल प्रतियोगिता 9 अगस्त से
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि निदेषक प्रारंभिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार जिले में 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 जैसलमेर में किया जाएगा।
जिला षिक्षा अधिकारी कस्वां ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हंै, वे 8 अगस्त, शनिवार को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में दर्ज करा सकते हैं।
---
राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के फलसूण्ड में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदार सत्यनारायण राठी का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण उन्हें जारी प्राधिकार पत्र निरस्त कर वहां राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। डीएसओ ओंकारसिंह कविया ने बताया कि अब खुमाणसर के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल द्वारा वहां राषन वितरण किया जाएगा।
---000---
जिले के श्रमिक अपना पंजीयन शीघ्र कराएं
जैसलमेर, 04 अगस्त। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं।
श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करते हांे तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण श्रमिक जन स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते हंै।
उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन वेबसाईट (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद) से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
चारण ने बताया कि जिन श्रमिको का पंजीयन एक वर्ष पूर्व करवाया है उनके लिए विभाग की मुख्य योजनाएं जैसे कौषल शक्ति योजना, षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, श्रमिक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर सहायता, श्रमिक की पुत्री अथवा महिला के स्वयं के विवाह के लिए सहायता योजना, निजी आवास के निर्माण पर अनुदान योजना, एनपीएस के तहत स्वावलम्बन योजना पेंषन योजना इत्यादि योजनाएं श्रमिको के कल्याणार्थ लागू की गई है।
उन्होंने जिले के ऐसे इच्छुक श्रमिको से आग्रह किया है कि वे इन लाभदायी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
अगस्त में होंगे 34 नसबंदी षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अगस्त में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए हंै।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. आर.पी. गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे का सहयोग लेकर अधिक से अधिक परिवार नियोजन कराएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर, 6 अगस्त को मोहनगढ व लाठी, 7 को सम एवं पोकरण में, 8 को स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में, 10 को स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं नाचना में, 11 को पूनमनगर एवं सांकडा में, 12 को देवा एवं भणियाणा में, 13 को चांधन व नोख में, 14 को फतेहगढ में, 17 को खुहडी एवं पोकरण में नसबन्दी षिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 अगस्त को म्याजलार एवं स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा मे, 19 को देवीकोट एवं रामदेवरा मे, 20 को सम व फलसूण्ड में, 21 को मोहनगढ व चिन्नू में मेगा कैम्प रखे गए हैं। इसी प्रकार 22 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में, 24 को सांगड एवं भणियाणा में, 25 को झिनझिनयाली एवं नाचना में, 26 को रामगढ व लोहारकी में, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में मेगा कैम्प रखा गया है।
----
अगस्त में पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे पषु षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। पषुपालन विभाग की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किये गये प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम के अनुसार पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में पषु षिविरों का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत माधोपुरा मंे, 6 को केलावा, 7 को अवाय, 10 को चिन्नू, 11 को बोडाना़, 12 को सादा, 12 को उजलां में, 14 को चैक, 16 को भारेवाला, 17 को टावरीवाला में पषु षिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को जालूवाला, 20 को ओढाणियां, 21 को महेषों की ढाणी, 24 को छायण, 25 को चिन्नू में पषु षिविर लगेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को पांचे का तला, 27 को शक्तिनगर, तथा 28 को डिडाणियां में पषु षिविर का आयोजन किया जाएगा। पषुपालकों से इन षिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।
---
कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर, 04 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा प्रातः 08.30 बजे कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।
प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ शर्मा ने जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त विभागों के पदाधिकारीगण कार्मिको को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ध्वजारोहण स्थल पर उपस्थित हों।
---
जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस खेल प्रतियोगिता 9 अगस्त से
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि निदेषक प्रारंभिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार जिले में 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 जैसलमेर में किया जाएगा।
जिला षिक्षा अधिकारी कस्वां ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हंै, वे 8 अगस्त, शनिवार को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में दर्ज करा सकते हैं।
---
राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के फलसूण्ड में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदार सत्यनारायण राठी का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण उन्हें जारी प्राधिकार पत्र निरस्त कर वहां राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। डीएसओ ओंकारसिंह कविया ने बताया कि अब खुमाणसर के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल द्वारा वहां राषन वितरण किया जाएगा।
---000---
जिले के श्रमिक अपना पंजीयन शीघ्र कराएं
जैसलमेर, 04 अगस्त। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं।
श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करते हांे तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण श्रमिक जन स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते हंै।
उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन वेबसाईट (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद) से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
चारण ने बताया कि जिन श्रमिको का पंजीयन एक वर्ष पूर्व करवाया है उनके लिए विभाग की मुख्य योजनाएं जैसे कौषल शक्ति योजना, षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, श्रमिक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर सहायता, श्रमिक की पुत्री अथवा महिला के स्वयं के विवाह के लिए सहायता योजना, निजी आवास के निर्माण पर अनुदान योजना, एनपीएस के तहत स्वावलम्बन योजना पेंषन योजना इत्यादि योजनाएं श्रमिको के कल्याणार्थ लागू की गई है।
उन्होंने जिले के ऐसे इच्छुक श्रमिको से आग्रह किया है कि वे इन लाभदायी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया
जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनिमय 2000 एवं संषोधित अधिनियम 2006 की धारा 4 एवं 29 के अन्तर्गत किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव, निदेषालय बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में किषोर न्याय बोर्ड हेतु दो सदस्यों का मनोनयन एवं बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं चार सदस्यों के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के मनोनयन के लिये आवेदन की उम्र 35वर्ष से कम नही होनी चाहिये। तथा विगत में दोष सिद्ध नहीं हो चुका हो तथा किसी अनैतिक कार्य अथवा बाल उत्पीड़न कार्य अथवा बालश्रमिक के नियोजन में अन्तर्विलिन न रहा हो। एवं ऐसा पूर्ण कालीन व्यवसाय न कर रहा हो जिससे इस अधिनियम के नियमानुसार कार्यों में आवष्यक समय या ध्यान न दे सकता हो। समिति के मनोनयन हेतु निम्न आर्हताएं होनी चाहिये।
1. कोई भी व्यक्ति जो समाजकार्य, मनोविज्ञान, बालविकास, षिक्षा, समाजषास्त्र, विधि, अपराध शास्त्र में स्नात्तकोतर उपाधी रखता हो। जब ऐसा व्यक्ति न हो तो सामाजिक विज्ञान की किसी एक विद्या मंे कम से कम स्नातक हो। षिक्षक, चिकित्सक अथवा सामाजिक कार्यकर्ता जो बालकों से सम्बन्धित कार्य मंे संलग्न हो।
उक्त आवेदन पत्र सम्बन्धित जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के माध्यम से दिनांक 17.08.2015 तक निर्धारित प्रारूप आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिरिता विभाग के जिला कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट ूूूण्ेरमतंरंेजंींदण्हवअण्पद से प्राप्त किये जा सकते है।
जैसलमेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित
04 अगस्त, 2015: सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग द्वारा संचालित नीचे लिखी राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में स्थान रिक्त रहनें के कारण पुनः आॅन लाईन आवेदन आमं़ित्रत किये जा रहे है। छात्रावास संबंधी सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ी sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जैसलमर ने बताया कि विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्रsjms.rajasthan.gov.in एवंsje.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्यपिछडा जाति के आवेदकों से राजकीय छात्रावास, जैसलमेर द्वितीय/नाचना प्रथम/नाचना द्वितीय/ पोकरण/ कन्या छात्रावास मोहनगढ/महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास जैसलमेर/खींया/ रामगढ/ रामदेवरा/अनुदानित छात्रावास पदरोडा छात्रावासों हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। छात्रावासों में गत वर्ष आवासित छात्रों को भी प्रवेष हेतु ई-मित्र कियोस्क, साइबर कैफे, निजी इन्टरनेट आदि के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा। आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 7 वर्ष एवं गत परीक्षा में उतीर्ण होना आवष्यक है। प्रवेष हेतु निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य किये गये हैं यथाः ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)। उक्त दस्तावेज की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी। फाईल का आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए
शिव विधायक की अनुशंषा पर तीन करोड़ अस्सी लाख की सड़कों की मंजूरी
शिव विधायक की अनुशंषा पर तीन करोड़ अस्सी लाख की सड़कों की मंजूरी
बाड़मेर, 05 अग।
सीमावर्ती गांवों के वाशिंदो को सड़क सुविधा को ओर अधिक सुगम बनाने के लिहाज से शिव विधायक द्वारा पिछले 6 माह से किए जा रहे प्रयासों को आखिरकार राज्य सकरा ने तीन करोड अस्सी लाख रू की सड़को की मंजूरी देकर नई सौगात दी हैं।
यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से शिव जोरानाड़ा से नागड़दा रोड़ 8किमी सड़क के लिये दो करोड़ एंव अकली से केरकोरी तक 5किमी के लिये एक करोड़ की राशि स्वीकृत एंव र्गाराना माता मन्दिर की लिये छियालीस लाख रू0 एंव विरात्रा रोहिड़ा माता मन्दिर के लिये तैतीस लाख रू की राशि जारी की गई ।
राहत: निकाय चुनाव के लिए अब 10 वीं दस्तावेज़ ज़रूरी नहीं
जयपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख से ऐन पहले उन लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है जिनके पास उच्च शिक्षा के दस्तावेज़ तो थे लेकिन आवश्यक 10 वीं से सम्बंधित दस्तावेज़ नहीं थे।
दरअसल, निकाय चुनाव में शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आ रही परेशानी के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आखिरकार मंगलवार को स्पष्टीकरण जारी कर दिया।
विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर प्रत्याशी के पास दसवीं के दस्तावेज नहीं हैं और वह उच्च शिक्षा के दस्तावेज पेश कर देता है तो उसे दसवीं पास माना जाएगा।
इसी तरह कई प्रत्याशी नॉन मैट्रिक हैं, लेकिन उनके पास उच्च स्तर के प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या डिग्री मौजूद है। ऐसे पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थियों की उच्च शिक्षा की डिग्रियां बिना मैट्रिक प्रमाण पत्र के भी मान्य होगी।
डीएलबी ने निर्वाचन आयोग की ओर से पूछे गए प्रश्नों के जवाब में यह स्पष्टीकरण जारी किया है। जानकारी के मुताबिक़ डीएलबी ने स्पष्टीकरण जारी करने से पहले विधि विभाग से रायशुमारी भी कर ली थी।
उच्च शिक्षा दस्तावेज़ों को मान्य करने की उठ रही थी मांग
नामांकन शुरू होने के साथ ही कई जगहों से इस तरह के मामले सामने आये थे जहां पर अभ्यर्थियों के पास दसवीं के दस्तावेज़ नहीं होकर उच्च शिक्षा से जुड़े दस्तावेज़ मौजूद थे।
लेकिन रिटर्निंग अफसर उन्हें यह कहकर नामांकन भरने से मना कर रहे थे कि उनके पास ज़रूरी दसवीं के दस्तावेज़ नहीं थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी दसवीं दस्तावेज़ों की आवश्यकता पर पुनर्विचार करने की सरकार से अपील की थी।
नामांकन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
नामांकन दाखिल करवाने वाले व्यक्ति के 27 नवंबर 1995 के बाद दो से अधिक संतान नहीं होने का प्रमाण। अपराध दोष सिद्ध के संबंध में घोषणा पत्र। विचाराधीन आपराधिक मुकदमों की सूचना के संबंध में घोषणा पत्र। आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने पर जाति प्रमाण पत्र। दसवीं पास की मार्कशीट।
यह जमानत राशि जमा करवानी होगी
सामान्य वर्ग के लिए पार्षद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को नामांकन आवेदन के साथ 2 हजार रुपए जमानत राशि के रूप में जमा कराने होंगे। जबकि ओबीसी वर्ग के लिए एक हजार रुपए व एससी एसटी वर्ग के लिए पांच सौ रुपए जमा कराने होंगे।
विरोध के बीच कराची केंद्रीय जेल में किशोर हत्यारे को दी गयी फांसी
विरोध के बीच कराची केंद्रीय जेल में किशोर हत्यारे को दी गयी फांसी
इस्लामाबाद: मानवाधिकार समूहों के विरोध के बीच चार बार मृत्युदंड टलने के बाद पाकिस्तान ने आज एक ‘किशोर हत्यारे’ को फांसी दे दी. इन समूहों का कहना था कि 2004 में अपराध के वक्त वह नाबालिग था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शफाकत हुसैन के मामले पर काफी प्रतिरोध जताया गया. आज तडके कराची केंद्रीय जेल में उसे फांसी दे दी गयी.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासी हुसैन को कराची में सात वर्षीय एक लडके को अगवा करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और 2004 में दोषी ठहराया गया. उसकी सभी अपीलें खारिज कर दी गयी थी.पहले 14 जनवरी को उसे फांसी दी जानी थी लेकिन उसकी उम्र को लेकर विवाद बढने के बाद फांसी टाल दी गयी.
विभिन्न स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का कहना था कि उसे 14 साल की उम्र में दोषी ठहराया गया और यह किशोर कानूनों का उल्लंघन है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों को दरकिनार कर उसपर मुकदमा चलाया गया और पाकिस्तान से उम्र समेत उन दावों की जांच कराने को कहा जिसमें कहा गया था कि उसने यातना के कारण अपराध स्वीकारा.
पाकिस्तान की किशोर न्याय प्रणाली के तहत 18 साल की उम्र के पहले के अपराध के लिए किसी को फांसी नहीं दी जा सकती.उसकी फांसी का विरोध करने वालों ने कहा कि उसकी उम्र को नजरंदाज किया गया. गृह मंत्री निसार अली खान ने वकीलों की इन दलीलों की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया था कि सजा सुनाए जाने के वक्त वह नाबालिग था.
जांच के बाद पता चला कि अपराध के समय हुसैन की उम्र 23 थी. हुसैन के वकील ने सबसे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील की लेकिन उसकी याचिकाएं खारिज कर दी गयी. बाद में वह सुप्रीम कोर्ट गया लेकिन वहां भी उसकी उम्र को लेकर दलीलें खारिज कर दी गयी. फांसी चार बार टल चुकी थी.
पाकिस्तान ने पिछले साल पेशावर में एक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद दिसंबर 2014 से फांसी पर पाबंदी वापस ले ली थी. पेशावर हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे. फिर से फांसी दिए जाने की शुरुआत के बाद करीब 180 अभियुक्तों को फांसी दी जा चुकी है.
इस्लामाबाद: मानवाधिकार समूहों के विरोध के बीच चार बार मृत्युदंड टलने के बाद पाकिस्तान ने आज एक ‘किशोर हत्यारे’ को फांसी दे दी. इन समूहों का कहना था कि 2004 में अपराध के वक्त वह नाबालिग था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शफाकत हुसैन के मामले पर काफी प्रतिरोध जताया गया. आज तडके कराची केंद्रीय जेल में उसे फांसी दे दी गयी.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासी हुसैन को कराची में सात वर्षीय एक लडके को अगवा करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और 2004 में दोषी ठहराया गया. उसकी सभी अपीलें खारिज कर दी गयी थी.पहले 14 जनवरी को उसे फांसी दी जानी थी लेकिन उसकी उम्र को लेकर विवाद बढने के बाद फांसी टाल दी गयी.
विभिन्न स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का कहना था कि उसे 14 साल की उम्र में दोषी ठहराया गया और यह किशोर कानूनों का उल्लंघन है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों को दरकिनार कर उसपर मुकदमा चलाया गया और पाकिस्तान से उम्र समेत उन दावों की जांच कराने को कहा जिसमें कहा गया था कि उसने यातना के कारण अपराध स्वीकारा.
पाकिस्तान की किशोर न्याय प्रणाली के तहत 18 साल की उम्र के पहले के अपराध के लिए किसी को फांसी नहीं दी जा सकती.उसकी फांसी का विरोध करने वालों ने कहा कि उसकी उम्र को नजरंदाज किया गया. गृह मंत्री निसार अली खान ने वकीलों की इन दलीलों की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया था कि सजा सुनाए जाने के वक्त वह नाबालिग था.
जांच के बाद पता चला कि अपराध के समय हुसैन की उम्र 23 थी. हुसैन के वकील ने सबसे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील की लेकिन उसकी याचिकाएं खारिज कर दी गयी. बाद में वह सुप्रीम कोर्ट गया लेकिन वहां भी उसकी उम्र को लेकर दलीलें खारिज कर दी गयी. फांसी चार बार टल चुकी थी.
पाकिस्तान ने पिछले साल पेशावर में एक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद दिसंबर 2014 से फांसी पर पाबंदी वापस ले ली थी. पेशावर हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे. फिर से फांसी दिए जाने की शुरुआत के बाद करीब 180 अभियुक्तों को फांसी दी जा चुकी है.
सीएम हाउस से सटे राजवी के बंगले में चोरी का प्रयास, पुलिस के हाथ-पाँव फूले
जयपुर।
सिविल लाइन्स स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और उनके दामाद मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी के सरकारी निवास पर चोरी के असफल प्रयास का मामला सामने आया है।
सीएम हाउस से ठीक सटे बंगले पर चोरों की दबंगई की खबर ने पुलिस के हाथ-पाँव फुला कर रख दिए। हालाँकि पुलिस ने तब राहत की सांस ली जब पता चला कि ये चोरी का असफल प्रयास था।
दरअसल, जिस क्षेत्र में चोरी की यह असफल घटना अंजाम दी गई वो सीएम और मंत्रियों के निवास वाले हाई सेक्यूरिटी का है।
चोरों ने बंगले के पीछे वाले हिस्से में बने एक रूम पर हाथ साफ़ करने की कोशिश करनी चाहि थी। इस रूम में स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज़ बताये जा रहे हैं।
यहां चोरी की मंशा से खिड़की की जाली को काटकर उसके अंदर का शीशा तोड़ा गया था। लेकिन अंदर रखा सभी सामान और दस्तावेज़ ज्यों के त्यों ही पड़े हुए थे।
ऐसे में साफ़ है कि जिसने भी इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की वो अपने मंसूबों पर किन्ही वजहों से सफल नहीं हो सका।
बंगले के इस पीछे वाले हिस्से में बने रूम पर सामान्य तौर पर कोई जाता नहीं है। बंगले में ही काम करने वाला एक स्टाफकर्मी जब सफाई करने के लिए वहां पहुंचा तब घटना का खुलासा हुआ।
परिवारजन गए थे दिल्ली
विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु सिंह राजवी ने बताया कि बंगले पर रहने वाले सभी परिवारजन दिल्ली गए हुए थे।
अभिमन्यु ने बताया कि उनकी मां के उपचार से सम्बंधित काम के लिए परिवार के सभी सदस्य रविवार से ही दिल्ली में थे। रविवार को सभी जयपुर लौट आये। इससे साफ़ है कि यह घटना गुरुवार से रविवार के बीच में अंजाम दी गई है।
निजी गार्ड्स हैं तैनात
अभिमन्यु ने बताया कि भैरो सिंह शेखावत के निधन के बाद से ही यहां से आरएसी की सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गई थी। तभी से बंगले पर निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं।
इसके अलावा एक-दो पुलिस के जवान भी यहां समय-समय पर निगरानी रखते हैं।
पुलिस जुटी जांच में
हाई सेक्यूरिटी इलाके में स्थित स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और विधायक नरपत सिंह राजवी के बंगले में चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया।
डीसीपी साउथ रवि दत्त गौड़ और सोडाला इंचार्ज समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने बंगले पर मौजूद नरपत सिंह राजवी, अभिमन्यु सिंह और वहां रहने वाले स्टाफकर्मियों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
सुरक्षा सवालों में
नरपत सिंह राजवी के बंगले पर भले ही चोरी की यह वारदात असफल रही हो, लेकिन इस घटना ने हाई अलर्ट ज़ोन वाले इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह ज़रूर लगा दिया है।
खुद राजवी परिवार के सदस्य और पुलिस इस घटना के बाद से हैरत में हैं। मीडिया से बातचीत में खुद अभिमन्यु राजवी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उनका बंगला सूबे की मुखिया के निवास से ठीक सटा हुआ हैं लेकिन बेख़ौफ़ बदमाशों ने इसे निशाना बनाने की कोशिश की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)