मंगलवार, 14 जुलाई 2015

नासिक कुंभ मेला शुरु, राजनाथ ने की पूजा-अर्चना



मुंबई।
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को कुंभ मेले की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विशेष पूजा- अर्चना कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। इससे पहले हजारों की संख्या में साधु संत और आमजन नासिक पहुंच गए हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।



शाही स्नान 29 अगस्त, 13 सितंबर और 18 सितंबर को होगा जबकि त्रयम्बकेश्वर में 29 अगस्त, 13 सिंतबर और 25 सितंबर को होगा। मेले में आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने नासिक से हावड़ा तक के लिए 12 सुपरफास्ट ट्रेनें चलार्ईं हैं।



रोडवेज प्रशासन ने 3 हजार बसों की व्यवस्था की है। इसक अलावा नासिक में स्थानीय प्रशासन ने 315 एकड़ से अधिक बड़े स्थान पर साधुओं के लिए साधुग्राम तैयार किया है। यहां तंबू लगाए गए हैं और शौचालयों, 24 घंटे पेयजल, एलपीजी सिलेंडरों और बिजली की व्यवस्था की गई है।



वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को मेला स्थल के आसपास तैनात किया गया है। गौरतलब है कि कुंभ मेले में श्रद्धालु गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करते हैं।



नासिक एवं त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष जयंत शिखर ने बताया कि हर 12 साल के अंतराल पर हिंदू कैलेंडर के मुताबिक माघ माह में जब सूर्य और बृहस्पति एक साथ सिंह राशि में प्रवेश करता है तब नाािस-त्रयम्बकेश्वर में कुभ मेला आयोजित किया जाता है।

पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी पति अरेस्ट



जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद इस घटना को वारदात का अंजाम देने की कोशिश की लेकिन आखिर में वह पुलिस की पकड़ में आ ही गया।



पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम डॉ. राहुल जैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से झोटवाडा थानाधिकारी को सूचना मिली कि झोटवाडा क्षेत्र में उधोग नगर कॉलोनी में एक महिला की घर मे लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो मृतका के पति गोपीचंद ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूटपाट के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी है।



घटनास्थल की जांच करने पर पता लगा कि लूटपाट का कोई प्रयास नहीं किया गया और न ही कोई कीमती सामान और गहने घर से गायब हुए है तथा मृतका के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता लगा कि इस मामलें में पति का ही हाथ था।



इसी दौरान मृतका के भाई बजरंग लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुशीला की शादी 22 वर्ष पूर्व गोपीचन्द के साथ हुई थी। गोपीचन्द सुशीला को आए दिन परेशान करता था और उसी ने उसकी बहन को मारा है। पुलिस द्वारा कडाई से की गई पूछताछ में गोपीचंद टूट गया और अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में गोपीचन्द ने बताया कि सुबह तीनों बच्चों के स्कूल जाने के बाद उसने सुशीला की उस समय हत्या कर दी जब वह खाना बना रही थी।



उसने इस घटना को लूट का रुप देने के लिए घर में रखे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया और मकान की बाहर से कुन्दी लगाकर अपने काम पर चला गया। दोपहर को बच्चे जब स्कूल से वापस घर आए तो बच्चों ने घर में अपनी मां को मृत अवस्था में तथा घर का सामान अस्त व्यस्त देखकर आस पास के लोगों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर गोपीचंद भी घर वापस आ गया और रोने का नाटक करने लगा।

सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर कौशल विकास दिवस का युवा अधिक से अधिक फायदा उठावे- जोशी


बाड़मेर  कौशल विकास दिवस का युवा अधिक से अधिक फायदा उठावे- जोशी




बाड़मेर 13 जुलाई। विश्व कौशल विकास दिवस के अवसर पर दोहपर 12ः00 बजे टाउन हाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा भाग लेकर विभिन्न व्यवसायो जैसे ए0सी0 रिपयेर, मोटर बाईडिग, बिजली फिटिग, फीटर, मोबाईल रिपेयर, आदि में प्रशिक्षण हेतु अपने आवेदन पत्र तैयार करावे ताकि युवा उन व्यवसायो में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हाथ में हुनर लेकर स्वरोजगार प्राप्त कर सके।

उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र व आई.एल एण्ड एफ.एस.कौशल विकास कारपोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 15 जुलाई को विश्व कौशल विकास दिवस का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें युवाओ को कौशल विकास के संबंध में मार्गदर्शन देने के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी उद्बोधन से भी लाभान्वित किया जायेगा।

जोशी ने कहा कि यह सम्पूर्ण आयोजनउ जिला प्रशासन के सानिध्य में में आर.एल.डी.सी.,रूरल रिसोर्स, केर्यन एनर्जी, आर0सेठी,शिक्षा विभाग,महाविद्यालय,औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओ का सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर युवाओ को विभिन्न विषय विशेषज्ञो व फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से युवाओ को परामर्श भी दिया जायेगा।

बाड़मेर दलित अत्याचार निवारण समिति का आंदोलन शुरू


बाड़मेर दलित अत्याचार निवारण समिति का आंदोलन शुरू

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने मंे सैकड़ांे लोग हुए शामिल। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

बाड़मेर,13 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। पीड़ित पक्ष अपने पारिवारिक सदस्यांे के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। पहले दिन सैकड़ांे लोगांे ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न थानान्तर्गत दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे की गिरफतारी एवं पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित महिलाआंे ने भी शामिल होकर जिला कलक्टर को अपनी फरियाद सुनाई। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक को इन मामलांे के आरोपियांे की गिरफतारी करने को कहा। मेघवाल ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन मंे गुड़ामालानी थानान्तर्गत दर्ज ग्राम भेडाणा की दलित सरपंच हस्तुदेवी मेघवाल के प्रकरण, चैहटन पुलिस स्टेशन मंे दर्ज इटादा निवासी श्रीमती नबूदेवी के मामले, सिवाना मंे दर्ज मामला 96/15, नागाणा मंे दर्ज सामूहिक बलात्कार के मामले, महिला पुलिस थाना मंे दर्ज बबरी पत्नी बाबूलाल मेघवाल के प्रकरण 74/15, सदर थानान्तर्गत दर्ज विधवा महिला नेनूदेवी के साथ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले 167/15,बीजराड़ थानान्तर्गत दर्ज सीआर नंबर 32/15 श्रवणराम पुत्र गाजीराम के मामले, बाड़मेर महिला थानान्तर्गत दर्ज सीआर 115/15 नेनूदेवी गर्ग के लज्जा भंग करने के मामले, गुड़ामालानी थानान्तर्गत दर्ज प्रकरण 23/2014, 2014 एवं 64/2014, 251/2014 सांवलाराम एवं तारीदेवी के मामले मंे आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की गई है। इसी तरह बाड़मेर शहर मंे अरूण वाल्मिकी तथा जैसलमेर मंे आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम चैहान पर कालिताना हमला करने के आरोपियांे की गिरफतारी तथा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास प्रारंभ करने की मांग की गई है।

धरना स्थल पर संबोधित करते हुए दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि बाड़़मेर जिले मंे दलितांे पर कातिलाना हमले, महिला जन प्रतिनिधियांे का अपमान, दलितांे की भूमि पर भूमाफिया के कब्जे, बलात्कार की घटनाआंे के अपराधियांे को पुलिस प्रशासन समय रहते गिरफतार करें। उन्हांेने कहा कि दलितों के सब्र की परीक्षा नहीं लें। उन्हांेने कहा कि पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। बाड़मेर जिले मंे पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दर्जन पीड़ित परिवार विशेषकर महिलाएं न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुई है। इस दौरान मूलाराम मेघवाल ने कहा कि पीड़ितांे को प्रशासन जल्दी से जल्दी न्याय दें। लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष हरखाराम मेघवाल ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर चर्चा की। दिनेश कुलदीप ने कहा कि पूरा दलित समाज एक जुट होकर अत्याचारांे के खिलाफ संघर्ष शामिल हो। इस दौरान सवाईराम मेघवाल, मांगाराम मंसूरिया, हीरालाल जीनगर, लूणाराम गर्ग, पदमाराम जयपाल, गणेश कुमार मेघवाल, मूलाराम पूनड़, रामाराम बामनिया, हस्तुदेवी सरपंच, जोगाराम अहम्पा, आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम, खेतेश कोचरा, नंदकिशोर लहुवा, छगन मेघवाल, देवीलाल गर्ग, सरपंच धर्माराम, रतनाराम सनावड़ा, मिठठूराम बामणोर, बाबूलाल सांवा, चोखाराम बारूपाल, तगराज नामा, हरिराम जसोल, जोगाराम मंगल, करनाराम मारूड़ी, धर्माराम खती, सताराम, अगराराम गर्ग, किशनलाल गर्ग, नींबाराम पंवार, धनाराम पंवार समेत सैकड़ांे लोग उपस्थित रहे।

ज्ञापन मंे बताया कि दलित अत्याचार के मामलांे के दोषियांे की गिरफतारी नहीं होने से अनुसूचित जाति जन जाति समुदाय मंे रोष व्याप्त है। दोषियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से इस तरह के मामलांे मंे लगातार इजाफा हो रहा है। संयोजक मेघवाल ने बताया कि पुलिस के इस रवैये से दलित समुदाय मे जबरदस्त आका्रेश व्याप्त हैं। ज्ञापन मंे आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

जैसलमेर,संपर्क पोर्टल के मामलों का 17 जुलाई से पहले करें निस्तारण: शर्मा



जैसलमेर,संपर्क पोर्टल के मामलों का 17 जुलाई से पहले करें निस्तारण: शर्मा
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण 17 जुलाई से पहले किया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की सेवाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मामलों के आॅलाइन निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए अधिकारी इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हुए प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। प्रकरणों के निस्तारण के बाद उनका सत्यापन भी एडोप्टर्स द्वारा किया जाए। उन्होंने बिजली व पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों विभाग इस प्रकार एक्शन प्लान बनाकर सतर्कता व सजगता के साथ काम करें कि आमजन को इन सेवाओं के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। यदि किसी प्रकार की शिकायत सामने आती है तो तत्काल उसका निराकरण किया जाए। उन्होंने बडोड़ा में विद्युत कनेक्शन के संबंध में डिस्काॅम अधिकारी से कहा कि यदि ग्रामीणों में किसी प्रकार का विवाद है तो उपखंड अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने जिले में अवैध ट्यूबवैल की खुदाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि प्रकार के प्रकरण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें और मौके पर ही मशीन को सीज करें। बिना अनुमति एक भी ट्यूबवैल नहीं खुदना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बोरवेल खुला नहीं हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित दोषी व्यक्ति के साथ-साथ गलत रिपोर्टिंग करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने नगर परिषद अधिकारी जयसिंह परिहार से कहा कि शहर में संचालित होटलों के संबंध में सर्वे कराएं तथा जो होटल बिना किसी लाइसेंस के संचालित हैं, उन पर कार्यवाही करें। दुर्ग से 100 मीटर की परिधि में जो भी होटल आदि संचालित हैं, उनके संबंध में पृथक से सर्वे कराएं। शहर में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की कार्यवाही करें। शहर मे सफाई व्यवस्था को सुदृढ करें तथा विभिन्न सर्किलों पर स्थित फव्वारों को ठीक कराएं और उन्हें चालू कराएं। सड़कों के दोनों तरफ आ रही झाड़ियों आदि को कटवाएं तथा क्षतिग्रस्त सड़कों व मार्गों को ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों तरफ खाली जगहों पर पौधरोपण कराएं तथा वाटिकाओं के सौंदयीकरण के लिए उन्हें गोद लेने वाले व्यवसायियों से संपर्क करें। विभिन्न स्थानांे पर टूटी हुई रेलिंग एक सप्ताह के भीतर ठीक कराएं। उन्हांेने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण आदि गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जाएं। कलक्टर ने सीएमएचओ को बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की आशंका के मध्येनजर बचाव के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी से कहा कि वे उपलब्ध चिकित्साकर्मियों को इस प्रकार लगाएं कि सभी लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे जिले में डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव बनाकर दें ताकि उन्हें राज्य सरकार स्तर से पारित कराया जा सके।

जिला कलक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वीकृत सड़क आदि निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए और कहा कि आंधियों के कारण सड़क पर आई मिट्टी को सूचना मिलते ही तत्काल हटाया जाए।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की जानकारी देत हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लें और पालना रिपोर्ट से तत्काल अवगत कराएं। पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पिछले सप्ताह में 68 शिविरों के जरिए 15 हजार 730 टीके लगाए गए हैं।

इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, अधिशाषी अभियंता हरीश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

--

सूचना एंवम् प्रसारण मंत्रालय बाडमेर विशेष जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन



बाडमेर 13 जुलाई, 2015 भारत सरकार के सूचना एंवम् प्रसारण मंत्रालय बाडमेर-जैसलमेर/ जिला प्रशासन, चैहटन/ग्राम पंचायत बीजराड/राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, बीजराड़/ लीड बैक/पोस्ट आफिस/नवयुवक मण्डल चोहटन/श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 जुलाई 2015 को भारत सरकार के साल एक शुरूआत अनेक/बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/स्वच्छ भारत अभियान/प्रधान मंत्री जन धन योजना/सामाजिक सुरक्षा योजना /अटल पेशन योजना विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जाऐगा ।

इस संबध में बीजराड स्कूल में आयोजित मीटिग की अध्यक्षता करते चोहटन प्रधान कंुभाराम सेवर ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम बीजराड पंचायत मंे पहली बार आयोजित होने जा रहा है । उन्होने महिला एंवम बाल विकास/उप स्वास्थ्य केन्द्र/स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील की । इसी क्रम में मीटिग की अध्यक्षता चोहटन प्रधान कंुभाराम सेवर ने करते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐं मीटिग ने गांव पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी ,व्याख्यता एवं कार्यवाहक प्राचार्य अनुपाराम सोनी, डा0 रमेशकुमार , सुनितादेवी ए0एन0एम0, अनितादेवी ए0एन0एम0 , उदाराम लेब टेक्नीशियन, पृष्पादेवी आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता बीजराड़, पप्पुदेवी सहायिका, अध्यापक नागजीराम नरेन्द कुमार के0 आर0 सोनी एवंम् कई ग्रामीणों ने मीटिंग ने हिस्सा लिया।

वही उन्होने बताया कि गांव का स्वच्छ रखने के लिये मंगलवार को गांव के आगनवाडी केन्द्र/स्कूल/ग्राम पंचायत एंवम अनेक जगह ग्रामीणो द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर गांव को गंदगी से मुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा ।

इस अवसर पर पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी ने बताया कि विशेष कर ढाणियो में रहने वाले ग्रामीणो के शोचालय का अभाव है । बुधवार को आयोजित होने वाले शिविर में जिनके शोचालय नही है वो अपना आवेदन भी कर देवे ताकि उनके शोचालय निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो सके ।

मीटिंग के दौरान चैहटन प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर एंव जैसलमेर द्वारा भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय, बीजराड़ प्रांगण में दिनाक 15 जूलाई 2015 को आयोजित किया जाऐगा। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर बैकमेला/डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्वि योजना/चिकित्सा केम्प इत्यादि का आयोजन किया जाऐगा।

स्कुल में विभाग द्वारा एक चलचि़त्र प्रदर्शन/मौखिक वार्ता/संगोष्ठी/फोटो-प्रदर्शनी/ का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।

मीटिग के अन्त में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द कुमार ने सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्
बाड़मेर निदेशालय जयपुर द्वारा मलेरिया, डेगुं एवं चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए बाड़मेर जिले को 33 फोगिग मशीने प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिस्ट् ने बताया कि फोगिगं मशीन को जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त खण्ड़ स्तर पर एक-एक फोगिग मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा तीन फोगिग मशीन जिला मुख्यालय पर रहेगी जो आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्र में भिजवाई जावेगी। डाॅ.बिस्ट् ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए सभी मलेरिया निरीक्षक (एम.पी.डब्लु) को संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिलवाया गया है। इन मशीनों को पैट्रोल द्वारा चलाया जाता है, एवं फोगिंग के लिए डीजल, पायरेथम का मिक्सर कर उपयोग किया जाता है। फोगिंग सुबह प्रातः जल्दी व साॅय काल अधेरे के समय की जाती है। फोगिंग करने का मुख्य उद्धेश्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रंण करना है।

जैसलमेर, डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर, डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

23 वर्ष बाद खातेदारी हक मिलने से खुश हुई आत्माराम की आत्मा
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले की म्याजलार ग्राम पंचायत में सोमवार को लगा राजस्व लोक अदालत शिविर ग्रामीण आत्माराम की आत्मा का खुश कर गया। तेबीस वर्ष पहले छूटा उसका नाम खातेदारी में दर्ज हुआ तो उसके भीतर की खुशी उसके चेहरे पर देखते ही बनती थी।

सोमवार को म्याजलार के अटल सेवा केन्द्र न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत लगे शिविर में खासा भीड़भाड थी। ऐसे में जब आत्माराम शिविर में अपनी गुहार लगाने के लिए घुसा तो ग्रामीणों की भीड़ द्वारा पीछे धकेल दिया गया और वह मायूस होकर एक कोने में जाकर बैठ गया। शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने स्वयं उसके पास जाकर उसकी समस्या पूछी। पता चला कि आत्मा राम के पिता सुमराराम का देहांत होने पर सन् 1992 में नामांतरकरण भरते समय सभी वारिसों का नाम दर्ज किया गया लेकिन जमाबंदी में अमलदरादम केवल दो भाइयों का ही हुआ। आत्मा राम का नाम उस समय भूलवश छूट गया। तब से लेकर अब तक के तेबीस वर्षों में वह अनेक अभियानों-शिविरों में पेश हुआ लेकिन उसका नाम रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुआ।

पीठासीन अधिकारी जयसिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पीतांबरदास राठी से आत्माराम के प्रकरण में रिकार्ड संबंधी जानकारी ली और उसका प्रकरण भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 में प्रार्थना पत्र लिखवाकर पंजीबद्ध करवाया। धारा 136 में पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार की रिपोर्ट प्राप्त होते ही कैंप कोर्ट में ही आत्माराम का नाम खाते में जोडने के आदेश दिए गए एवं आत्माराम को भी अन्य भाइयों के बराबर खातेदार दर्ज किया गया। जमाबंदी एवं अन्य सभी रिकार्ड में अपना नाम देखकर आत्माराम की आत्मा को सुकून मिला एवं उसने राज्य सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का दिल से शुक्रिया अदा किया।

---

खाद्य सुरक्षा के आंकड़े जल्द से जल्द हो आॅनलाइन: शर्मा

कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा के लाभान्वितों के सत्यापन को लेकर जताई प्रसन्नता


जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभान्वितों के संबंध में संकलित किए जा रहे आंकड़ों व सूचनाओं को जल्द से जल्द आॅनलाइन किया जाए ताकि बायोमैट्रिक मशीन के जरिए राशन सामग्री के वितरण का काम शुरू हो सके और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

वे सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्रता सूचियों के सत्यापन कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जैसलमेर जिले में पात्रता की जांच कर लाभान्वितों के बेहतरीन सत्यापन कार्य पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इसके लिए समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की पहंुच पात्र लोगों तक समुचित ढंग से तभी हो सकती है जबकि पात्रता रहित व्यक्तियों को उस योजना से पृथक किया जा सके।

उन्होंने सूचनाओं को आॅनलाइन किए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी कोड एवं अपना मोबाइल नंबर संबधित उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध कराएं ताकि जल्द से जल्द सूचना संकलन का काम पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पीओएस मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें बायोमैट्रिक पहचान साबित होने पर ही उपभोक्ता को सामग्री दी जा सकेगी। इसकी माॅनीटरिंग मुख्य सर्वर के जरिए सीधे राज्य स्तर से हो सकेगी। ऐसे में योजना में अधिक पारदर्शिता आएगी और सब्सिडी सीधे ही संबंधित लाभान्वित के बैंक खाते में जाएगी। अपना आधार नंबर व अन्य सूचनाएं नहीं देने वाले लोग सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग अपनी सूचनाएं अपने राशन डीलर को उपलब्ध कराएं।

डीएसओ आंेकार सिंह कविया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभान्वितों की पात्रता सूची का सत्यापन किए जाने के बाद अब जैसलमेर जिले के शहरी क्षेत्र में 52.11 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 63.49 प्रतिशत परिवार अधिनियम की लाभान्वित सूची में कवर हो रहे हैं। बैठक में विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी, सांकड़ा बीडीओ टीकूराम चैधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

मिलेंगी अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवाएं
जैसलमेर, 13 जुलाई। जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेंद्र चैधरी को माह में दो दिन अपनी उपस्थिति जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में देने के लिए निर्देशित किया गया है।

पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोधपुर के संयुक्त निदेशक के निर्देशानुसार डाॅ चैधरी प्रत्येेक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जैसलमेर में अपनी सेवाएं देंगे। निःशक्तजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र देने व अस्थि रोग संबधी सेवाओं के लिए यह व्यवस्था की गई है।

---
सांगड में रात्रि चैपाल 30 जुलाई को

जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले की जैसलमेर पंचायत समिति के सांगड ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में 30 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा जनसुनवाई करेंगे।

विकास अधिकारी ने रात्रि चैपाल की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश सांगड ग्राम सेवक को दिए है।

---

नाचना में नषा मुक्ति षिविर 14 जुलाई से

जैसलमेर, 13 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्य योजना के अन्तर्गत 14 जुलाई, मंगलवार से 21 जुलाई तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाचना में 8 दिवसीय डी एडिक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए नाचना में आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

---

पंजीयन बिना नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

जैसलमेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति उन शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी, जिन्होंने अपना आॅनलाइन पंजीयन नहीं कराया है।

यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतद सिंह कविया ने बताया कि इसके पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। अब कक्षा 11 व 12 के आवेदन भरे जाने हैं। इसलिए निर्धारित प्रपत्र में अंतिम तिथि तक आवश्यक तौर पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

---

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार 

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बारिश के मौसम के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सर्प दंश के इंजेक्शनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत काउन्टर पर उपलब्ध दवाईयों की सूची चिकित्सकों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में जहां पर्याप्त बारिश हो गई है वहां टैंकरों से पेयजल परिवहन बन्द कराने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह 2015कार्यक्रम निर्धारण के लिए बैठक 17 को

बाडमेर, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 ( 15 अगस्त, 2015) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

मिड डे मील की समीक्षा विद्यालयों में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने संस्था प्रधानों को खाद्यान्न तौलकर ही प्राप्त करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने किचन शैड विहिन विद्यालयों की सूची तथा वहां निर्माण में आ रही कठिनाईयों की विस्तृत सूचना सहित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में कुक कम हेल्पर के भुगतान, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा आॅन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की गई तथा सोफ्टवेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो की फिडिंग के निर्देश दिए। उन्होने जिले में गैस कनेक्शन से शेष रहे विद्यालयों की सूची जिला रसद अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि शेष रहे विद्यालयों में गैस कनेक्शन जारी करवाये जा सकें। उन्होने अधिकारियों को विद्यालयों के प्रभावी निरीक्षण के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) कैलाशचन्द्र तिवारी, सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

राहत गतिविधियां 15 जुलाई तक संचालन के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। जिले में अभाव संवत 2071 में संचालित राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभाव संवत 2071 के दौरान अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित राहत गतिविधियों के संचालन की अवधि 31जुलाई के स्थान पर अभाव अवधि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसरण में जिले में अभाव संवत् 2071 में संचालित राहत गतिविधियों यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई,2015 तक निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि कार्यकारी संस्था यह सुनिश्चित कर ले कि अभाव संवत् 2071 के दौरान स्वीकृत राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता का संचालन 15 जुलाई,2015 तक ही संचालित की जावे, 15 जुलाई के पश्चात् किसी भी राहत गतिविधि का अनुदान देय नहीं होगा।

-0-

राजस्व शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में जिले मंें चल रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जिले की म्याजलार ग्राम पंचायत में सोमवार को लगे राजस्व लोक अदालत शिविर में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। शिविर में म्याजलार के अलावा पोछीणा व दव पंचायत के प्रकरण भी निपटाए गए।
शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह व तहसीलदार पीतांबर दास राठी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्ती के 8, धारा 135 में नामांतरकरण के 50, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 16 आवेदन लिए गए तथा 47 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

वॉशिंगटन अमेरिका में फीमेल टीचर ने की शर्मसार हरकत, क्लास में सेल्फी का था शौक



वॉशिंगटन अमेरिका में फीमेल टीचर ने की शर्मसार हरकत, क्लास में सेल्फी का था शौक

अमेरिका के न्यू जर्सी की एक फीमेल टीचर पर एक मेल स्टूडेंट से संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला यहां के कार्डिनल मॉकारिक स्कूल का है।

बताया जा रहा है कि इस स्कूल की 24 साल की फीमेल टीचर ने 17 साल के एक छात्र के साथ मई में शारीरिक संबंध बनाए थे। ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला टीचर क्‍लास में सेल्फी लेने की शौकीन थी और उसे सोशल मी‌डिया पर शेयर करती रहती थी।
टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले के सामने आने के बाद कैथोलिक स्कूल की आरोपी टीचर पर बच्चों का यौन शोषण करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया है।





दूसरी तरफ टीचर के खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद उसे स्कूल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरोपी टीचर स्कूल में इतिहास पढाती थी।टीचर के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर करने वाले वकील ने बताया कि उसे गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली।तिहाड़ में सेम सेक्स रेप, दुष्कर्म के बाद मुंह न खोलने की मजबूरी!



नई दिल्ली।तिहाड़ में सेम सेक्स रेप, दुष्कर्म के बाद मुंह न खोलने की मजबूरी!  

tihar jail
तिहाड़ जेल में यौन उत्पीडि़त होने के बावजूद मुंह न खोलने की मजबूरी कई कैदियों के लिए एक कड़वी हकीकत बन गई है। तिहाड़ प्रशासन जेल में कैदियों के बीच सम लिंगी दुष्कर्म के मामले दर्ज करने को लेकर उदासीन बना हुआ है।

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर पुलिस थाने के एक सूत्र ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन इस तरह की घटनाओं की जानकारी भी साझा नहीं करना चाहता। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, दस मई 2015 को पुलिस थाने में एक पुरुष कैदी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था, जबकि पिछले साल सात मामले दर्ज किए गए थे।

2013, 2011, 2010 में एक भी केस दर्ज नहीं

आश्चर्य कि 2013, 2011 और 2010 में सम लिंगी दुष्कर्म का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। 2012 में पुलिस ने इस तरह का एक मामला दर्ज किया था। तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि जेल में दुष्कर्म एक वास्तविक डरावने सपने जैसा है।

गुंडों-बदमाशों से करनी होती रक्षा

तिहाड़ जेल के एक पूर्व कैदी ने कहा, 'तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कई सुधार सत्र आयोजित किए हैं, इसके बावजूद जेल एक क्रूर स्थान बना हुआ है। खास तौर से उन लोगों के लिए जो बदमाशों और गुंडों से अपनी रक्षा नहीं कर पाते।




जेल प्रशासन ने माना- जेल में होती है समलिंगी दुष्कर्म की घटनाएं

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), जेल, मुकेश प्रसाद ने बताया, 'तिहाड़ में समलिंगी दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, लेकिन इनकी संख्या बाहर लगाए जाने वाले अनुमानों से बहुत कम है।' डीआईजी का कहना है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों में इस तरह के दुष्कर्मों के लिए स्थान नहीं है। लेकिन जब भी इस तरह की घटना की शिकायत आती है। हम इसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।

prisoner

तिहाड़ में सक्रिय है गैंग

हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा एक आरोपी का कहना है कि तिहाड़ जेल में गैंग सक्रिय हैं, जो कैदियों का यौन शोषण भी करते हैं। आरोपी ने बताया, 'प्रतिद्वंदी गैंग सदस्य अन्य गैंग सदस्यों से बदला लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कैदियों को अपने जेल सेल से बाहर आने के दौरान समूहों में रहना पड़ता है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।'

cctv camera

किरण बेदी ने भी माना तिहाड़ में दुष्कर्म होते हैं

तिहाड़ जेल की पूर्व महानिदेशक (डीजी) किरण बेदी ने जेल परिसर में दुष्कर्म के मामलों के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बेदी ने कहा, 'तिहाड़ में दुष्कर्म होते हैं। जेल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी कैदियों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यदि अभी भी दुष्कर्म हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि सीसीटीवी फुटेज की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।'

suicide

सम लिंगी दुष्कर्म की वजह से बढ़ रहे हैं सुसाइड के केस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा 2007 से 2011 के बीच भारतीय जेलों से एकत्रित किए गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक रपट में खुलासा किया गया है कि सम लिंगी दुष्कर्म की वजह से जेल में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। यह रपट, दिल्ली दुष्कर्म मामले के एक आरोपी द्वारा तिहाड़ जेल में की गई आत्महत्या से सत्यापित होती है।

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान
देश के सबसे बड़े रोजगार घोटाले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच सोमवार से सीबीआई शुरू करने जा रही है। इससे पहले एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही थी। बहुचर्चित व्यापमं घोटाले और दिग्‍ध मौतों की जांच के लिए 40 लोगों की टीम बनाई है। इस केस की जांच मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल को सौंपी गई है।
आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल ने इससे राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी मामले की कमान भी संभाली थी। वर्तमान में अग्रवाल सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। अग्रवाल काफी तेज-तरार छवि के अफसर माने जाते हैं।देश को निराश नहीं करेंगे
व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के प्रमुख व ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी अग्रवाल ने घोटाले के संबंध में बात करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि देश को निराश नहीं करेंगे। व्यापमं मामले की जांच निष्पक्ष की जाएगी।

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम करेगी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस घोटाले से जुड़े सभी मामले अब सीबीआई को सौंपी गई है। इसके लिए 40 सदस्यीय टीम बनाई गई है। सीबीआई की टीम 13 जुलाई की दोपहर तक भोपाल पहुंचेगी और एसटीएफ से केस अपने हाथ में लेगी और फिर जांच पड़ताल शुरु करेगी।

सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं थे शिवराज
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से खारिज करते आए हैं। उनका कहना था कि वह एसआईटी की जांच से संतुष्ट है। बाद में उन्होंने ही हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

2,500 आरोपी, 1,900 लोग जेल में बंद
अधिकारियों की कमी तथा मामलों के बोझ से जूझ रही सीबीआई के लिए व्यापमं भर्ती घोटाले की जांच एक बड़ी चुनौती होगी,जिसमें उसे नए सिरे से जांच करके मामले की सच्चाई देश के सामने लानी होगी। इस मामले में 2,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से 1,900 लोग जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो चुकी है।

भरतपुर.जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में दो यात्री जहरखुरानी का शिकार हुए



भरतपुर.जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में दो यात्री जहरखुरानी का शिकार हुए


जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों को बेहोशी की हालत में सोमवार सुबह भरतपुर स्टेशन पर उतारा गया। जीआरपी ने इन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोधपुर-हावड़ा ट्रेन की पीछे की अनारक्षित बोगी में दो यात्री बेहोशी की हालत में हैं। ट्रेन के भरतपुर स्टेशन पहुंचने पर इन यात्रियों को उतार कर ए?बुलेंस से आरबीएम अस्पताल भिजवाया। बेहोश होने के कारण इनके नाम-पते की जानकारी नहीं हो सकी है। जीआरपी प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का मामला मान रही है।

मुजफ्फरनगर नागिन ने लिया नाग को मारने का बदला, किशोर को डसा


snake revenge
मुजफ्फरनगर  नागिन ने लिया नाग को मारने का बदला, किशोर को डसा

snake revenge 3
मुजफ्फरनगर के चरथावल में नाग को मारने का बदला नागिन ने लिया और एक किशोर को मौत की नींद सुला दिया। नागिन ने 15 साल के किशोर को ऐसा डसा कि कोई दवा काम ना आई और परिजनों ने उसे हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।
snake revenge 5
दरअसल, बीते दिनों यहां के रोहणी हरजीपुर गांव में सलीम के घर में नाग-नागिन का एक जोड़ा घुस आया था। इस पर सलीम और बाकी घरवाले लाठियां लेकर दोनों पर टूट पड़े। नागिन तो कहीं छिप गई, लेकिन परिवार के सदस्यों ने नाग की पीट-पीटकर जान ले ली।

इसके बाद किसी ने नागिन को ढूंढने की कोशिश नहीं की। नाग को मारने के बाद पूरा परिवार चैन से रहने लगा, लेकिन बीते सोमवार को सलीम का 15 साल का बेटा जावेद सोया हुआ था। तभी नागिन ने आकर उसे डंस लिया। जावेद जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जब घरवाले उसके पास पहुंचे, तो नागिन वहां से जा चुकी थी, और जावेद बेहोश होने लगा था।जावेद के परिजन फौरन उसे ओझा और डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन कोई उसकी जान नहीं बचा सका और उसकी मौत हो गई। जावेद के घरवालों के मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि नाग को जिस वक्त मारा जा रहा था, उस वक्त नागिन घर में ही कहीं छिपी हुई थी।बेटे की मौत के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी दहशत में आ गए। जावेद की मौत और नागिन के इंतकाम के डर से सभी की नींद गायब थी। ऐसे में गांववालों की मदद से परिवार ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को खोज निकाला और उसको भी मार डाला।जावेद के घरवालों ने सुना था कि नाग की मौत का बदला नागिन जरूर लेती है और उनके परिवार ने इस बात को सच होते देख लिया।