सोमवार, 13 जुलाई 2015

जैसलमेर,संपर्क पोर्टल के मामलों का 17 जुलाई से पहले करें निस्तारण: शर्मा



जैसलमेर,संपर्क पोर्टल के मामलों का 17 जुलाई से पहले करें निस्तारण: शर्मा
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण 17 जुलाई से पहले किया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की सेवाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मामलों के आॅलाइन निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए अधिकारी इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हुए प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। प्रकरणों के निस्तारण के बाद उनका सत्यापन भी एडोप्टर्स द्वारा किया जाए। उन्होंने बिजली व पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों विभाग इस प्रकार एक्शन प्लान बनाकर सतर्कता व सजगता के साथ काम करें कि आमजन को इन सेवाओं के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। यदि किसी प्रकार की शिकायत सामने आती है तो तत्काल उसका निराकरण किया जाए। उन्होंने बडोड़ा में विद्युत कनेक्शन के संबंध में डिस्काॅम अधिकारी से कहा कि यदि ग्रामीणों में किसी प्रकार का विवाद है तो उपखंड अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने जिले में अवैध ट्यूबवैल की खुदाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि प्रकार के प्रकरण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें और मौके पर ही मशीन को सीज करें। बिना अनुमति एक भी ट्यूबवैल नहीं खुदना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बोरवेल खुला नहीं हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित दोषी व्यक्ति के साथ-साथ गलत रिपोर्टिंग करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने नगर परिषद अधिकारी जयसिंह परिहार से कहा कि शहर में संचालित होटलों के संबंध में सर्वे कराएं तथा जो होटल बिना किसी लाइसेंस के संचालित हैं, उन पर कार्यवाही करें। दुर्ग से 100 मीटर की परिधि में जो भी होटल आदि संचालित हैं, उनके संबंध में पृथक से सर्वे कराएं। शहर में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की कार्यवाही करें। शहर मे सफाई व्यवस्था को सुदृढ करें तथा विभिन्न सर्किलों पर स्थित फव्वारों को ठीक कराएं और उन्हें चालू कराएं। सड़कों के दोनों तरफ आ रही झाड़ियों आदि को कटवाएं तथा क्षतिग्रस्त सड़कों व मार्गों को ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों तरफ खाली जगहों पर पौधरोपण कराएं तथा वाटिकाओं के सौंदयीकरण के लिए उन्हें गोद लेने वाले व्यवसायियों से संपर्क करें। विभिन्न स्थानांे पर टूटी हुई रेलिंग एक सप्ताह के भीतर ठीक कराएं। उन्हांेने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण आदि गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जाएं। कलक्टर ने सीएमएचओ को बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की आशंका के मध्येनजर बचाव के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी से कहा कि वे उपलब्ध चिकित्साकर्मियों को इस प्रकार लगाएं कि सभी लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे जिले में डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव बनाकर दें ताकि उन्हें राज्य सरकार स्तर से पारित कराया जा सके।

जिला कलक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वीकृत सड़क आदि निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए और कहा कि आंधियों के कारण सड़क पर आई मिट्टी को सूचना मिलते ही तत्काल हटाया जाए।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की जानकारी देत हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लें और पालना रिपोर्ट से तत्काल अवगत कराएं। पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पिछले सप्ताह में 68 शिविरों के जरिए 15 हजार 730 टीके लगाए गए हैं।

इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, अधिशाषी अभियंता हरीश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें