सोमवार, 13 जुलाई 2015

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान
देश के सबसे बड़े रोजगार घोटाले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच सोमवार से सीबीआई शुरू करने जा रही है। इससे पहले एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही थी। बहुचर्चित व्यापमं घोटाले और दिग्‍ध मौतों की जांच के लिए 40 लोगों की टीम बनाई है। इस केस की जांच मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल को सौंपी गई है।
आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल ने इससे राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी मामले की कमान भी संभाली थी। वर्तमान में अग्रवाल सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। अग्रवाल काफी तेज-तरार छवि के अफसर माने जाते हैं।देश को निराश नहीं करेंगे
व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के प्रमुख व ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी अग्रवाल ने घोटाले के संबंध में बात करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि देश को निराश नहीं करेंगे। व्यापमं मामले की जांच निष्पक्ष की जाएगी।

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम करेगी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस घोटाले से जुड़े सभी मामले अब सीबीआई को सौंपी गई है। इसके लिए 40 सदस्यीय टीम बनाई गई है। सीबीआई की टीम 13 जुलाई की दोपहर तक भोपाल पहुंचेगी और एसटीएफ से केस अपने हाथ में लेगी और फिर जांच पड़ताल शुरु करेगी।

सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं थे शिवराज
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से खारिज करते आए हैं। उनका कहना था कि वह एसआईटी की जांच से संतुष्ट है। बाद में उन्होंने ही हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

2,500 आरोपी, 1,900 लोग जेल में बंद
अधिकारियों की कमी तथा मामलों के बोझ से जूझ रही सीबीआई के लिए व्यापमं भर्ती घोटाले की जांच एक बड़ी चुनौती होगी,जिसमें उसे नए सिरे से जांच करके मामले की सच्चाई देश के सामने लानी होगी। इस मामले में 2,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से 1,900 लोग जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें