मंगलवार, 14 जुलाई 2015

पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी पति अरेस्ट



जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद इस घटना को वारदात का अंजाम देने की कोशिश की लेकिन आखिर में वह पुलिस की पकड़ में आ ही गया।



पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम डॉ. राहुल जैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से झोटवाडा थानाधिकारी को सूचना मिली कि झोटवाडा क्षेत्र में उधोग नगर कॉलोनी में एक महिला की घर मे लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो मृतका के पति गोपीचंद ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूटपाट के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी है।



घटनास्थल की जांच करने पर पता लगा कि लूटपाट का कोई प्रयास नहीं किया गया और न ही कोई कीमती सामान और गहने घर से गायब हुए है तथा मृतका के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता लगा कि इस मामलें में पति का ही हाथ था।



इसी दौरान मृतका के भाई बजरंग लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुशीला की शादी 22 वर्ष पूर्व गोपीचन्द के साथ हुई थी। गोपीचन्द सुशीला को आए दिन परेशान करता था और उसी ने उसकी बहन को मारा है। पुलिस द्वारा कडाई से की गई पूछताछ में गोपीचंद टूट गया और अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में गोपीचन्द ने बताया कि सुबह तीनों बच्चों के स्कूल जाने के बाद उसने सुशीला की उस समय हत्या कर दी जब वह खाना बना रही थी।



उसने इस घटना को लूट का रुप देने के लिए घर में रखे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया और मकान की बाहर से कुन्दी लगाकर अपने काम पर चला गया। दोपहर को बच्चे जब स्कूल से वापस घर आए तो बच्चों ने घर में अपनी मां को मृत अवस्था में तथा घर का सामान अस्त व्यस्त देखकर आस पास के लोगों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर गोपीचंद भी घर वापस आ गया और रोने का नाटक करने लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें