सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर दलित अत्याचार निवारण समिति का आंदोलन शुरू


बाड़मेर दलित अत्याचार निवारण समिति का आंदोलन शुरू

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने मंे सैकड़ांे लोग हुए शामिल। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

बाड़मेर,13 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। पीड़ित पक्ष अपने पारिवारिक सदस्यांे के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। पहले दिन सैकड़ांे लोगांे ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न थानान्तर्गत दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे की गिरफतारी एवं पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित महिलाआंे ने भी शामिल होकर जिला कलक्टर को अपनी फरियाद सुनाई। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक को इन मामलांे के आरोपियांे की गिरफतारी करने को कहा। मेघवाल ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन मंे गुड़ामालानी थानान्तर्गत दर्ज ग्राम भेडाणा की दलित सरपंच हस्तुदेवी मेघवाल के प्रकरण, चैहटन पुलिस स्टेशन मंे दर्ज इटादा निवासी श्रीमती नबूदेवी के मामले, सिवाना मंे दर्ज मामला 96/15, नागाणा मंे दर्ज सामूहिक बलात्कार के मामले, महिला पुलिस थाना मंे दर्ज बबरी पत्नी बाबूलाल मेघवाल के प्रकरण 74/15, सदर थानान्तर्गत दर्ज विधवा महिला नेनूदेवी के साथ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले 167/15,बीजराड़ थानान्तर्गत दर्ज सीआर नंबर 32/15 श्रवणराम पुत्र गाजीराम के मामले, बाड़मेर महिला थानान्तर्गत दर्ज सीआर 115/15 नेनूदेवी गर्ग के लज्जा भंग करने के मामले, गुड़ामालानी थानान्तर्गत दर्ज प्रकरण 23/2014, 2014 एवं 64/2014, 251/2014 सांवलाराम एवं तारीदेवी के मामले मंे आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की गई है। इसी तरह बाड़मेर शहर मंे अरूण वाल्मिकी तथा जैसलमेर मंे आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम चैहान पर कालिताना हमला करने के आरोपियांे की गिरफतारी तथा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास प्रारंभ करने की मांग की गई है।

धरना स्थल पर संबोधित करते हुए दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि बाड़़मेर जिले मंे दलितांे पर कातिलाना हमले, महिला जन प्रतिनिधियांे का अपमान, दलितांे की भूमि पर भूमाफिया के कब्जे, बलात्कार की घटनाआंे के अपराधियांे को पुलिस प्रशासन समय रहते गिरफतार करें। उन्हांेने कहा कि दलितों के सब्र की परीक्षा नहीं लें। उन्हांेने कहा कि पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। बाड़मेर जिले मंे पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दर्जन पीड़ित परिवार विशेषकर महिलाएं न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुई है। इस दौरान मूलाराम मेघवाल ने कहा कि पीड़ितांे को प्रशासन जल्दी से जल्दी न्याय दें। लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष हरखाराम मेघवाल ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर चर्चा की। दिनेश कुलदीप ने कहा कि पूरा दलित समाज एक जुट होकर अत्याचारांे के खिलाफ संघर्ष शामिल हो। इस दौरान सवाईराम मेघवाल, मांगाराम मंसूरिया, हीरालाल जीनगर, लूणाराम गर्ग, पदमाराम जयपाल, गणेश कुमार मेघवाल, मूलाराम पूनड़, रामाराम बामनिया, हस्तुदेवी सरपंच, जोगाराम अहम्पा, आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम, खेतेश कोचरा, नंदकिशोर लहुवा, छगन मेघवाल, देवीलाल गर्ग, सरपंच धर्माराम, रतनाराम सनावड़ा, मिठठूराम बामणोर, बाबूलाल सांवा, चोखाराम बारूपाल, तगराज नामा, हरिराम जसोल, जोगाराम मंगल, करनाराम मारूड़ी, धर्माराम खती, सताराम, अगराराम गर्ग, किशनलाल गर्ग, नींबाराम पंवार, धनाराम पंवार समेत सैकड़ांे लोग उपस्थित रहे।

ज्ञापन मंे बताया कि दलित अत्याचार के मामलांे के दोषियांे की गिरफतारी नहीं होने से अनुसूचित जाति जन जाति समुदाय मंे रोष व्याप्त है। दोषियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से इस तरह के मामलांे मंे लगातार इजाफा हो रहा है। संयोजक मेघवाल ने बताया कि पुलिस के इस रवैये से दलित समुदाय मे जबरदस्त आका्रेश व्याप्त हैं। ज्ञापन मंे आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें