सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्
बाड़मेर निदेशालय जयपुर द्वारा मलेरिया, डेगुं एवं चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए बाड़मेर जिले को 33 फोगिग मशीने प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिस्ट् ने बताया कि फोगिगं मशीन को जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त खण्ड़ स्तर पर एक-एक फोगिग मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा तीन फोगिग मशीन जिला मुख्यालय पर रहेगी जो आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्र में भिजवाई जावेगी। डाॅ.बिस्ट् ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए सभी मलेरिया निरीक्षक (एम.पी.डब्लु) को संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिलवाया गया है। इन मशीनों को पैट्रोल द्वारा चलाया जाता है, एवं फोगिंग के लिए डीजल, पायरेथम का मिक्सर कर उपयोग किया जाता है। फोगिंग सुबह प्रातः जल्दी व साॅय काल अधेरे के समय की जाती है। फोगिंग करने का मुख्य उद्धेश्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रंण करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें