सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार 

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बारिश के मौसम के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सर्प दंश के इंजेक्शनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत काउन्टर पर उपलब्ध दवाईयों की सूची चिकित्सकों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में जहां पर्याप्त बारिश हो गई है वहां टैंकरों से पेयजल परिवहन बन्द कराने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह 2015कार्यक्रम निर्धारण के लिए बैठक 17 को

बाडमेर, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 ( 15 अगस्त, 2015) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

मिड डे मील की समीक्षा विद्यालयों में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने संस्था प्रधानों को खाद्यान्न तौलकर ही प्राप्त करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने किचन शैड विहिन विद्यालयों की सूची तथा वहां निर्माण में आ रही कठिनाईयों की विस्तृत सूचना सहित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में कुक कम हेल्पर के भुगतान, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा आॅन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की गई तथा सोफ्टवेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो की फिडिंग के निर्देश दिए। उन्होने जिले में गैस कनेक्शन से शेष रहे विद्यालयों की सूची जिला रसद अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि शेष रहे विद्यालयों में गैस कनेक्शन जारी करवाये जा सकें। उन्होने अधिकारियों को विद्यालयों के प्रभावी निरीक्षण के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) कैलाशचन्द्र तिवारी, सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

राहत गतिविधियां 15 जुलाई तक संचालन के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। जिले में अभाव संवत 2071 में संचालित राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभाव संवत 2071 के दौरान अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित राहत गतिविधियों के संचालन की अवधि 31जुलाई के स्थान पर अभाव अवधि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसरण में जिले में अभाव संवत् 2071 में संचालित राहत गतिविधियों यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई,2015 तक निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि कार्यकारी संस्था यह सुनिश्चित कर ले कि अभाव संवत् 2071 के दौरान स्वीकृत राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता का संचालन 15 जुलाई,2015 तक ही संचालित की जावे, 15 जुलाई के पश्चात् किसी भी राहत गतिविधि का अनुदान देय नहीं होगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें