सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर कौशल विकास दिवस का युवा अधिक से अधिक फायदा उठावे- जोशी


बाड़मेर  कौशल विकास दिवस का युवा अधिक से अधिक फायदा उठावे- जोशी




बाड़मेर 13 जुलाई। विश्व कौशल विकास दिवस के अवसर पर दोहपर 12ः00 बजे टाउन हाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा भाग लेकर विभिन्न व्यवसायो जैसे ए0सी0 रिपयेर, मोटर बाईडिग, बिजली फिटिग, फीटर, मोबाईल रिपेयर, आदि में प्रशिक्षण हेतु अपने आवेदन पत्र तैयार करावे ताकि युवा उन व्यवसायो में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हाथ में हुनर लेकर स्वरोजगार प्राप्त कर सके।

उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र व आई.एल एण्ड एफ.एस.कौशल विकास कारपोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 15 जुलाई को विश्व कौशल विकास दिवस का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें युवाओ को कौशल विकास के संबंध में मार्गदर्शन देने के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी उद्बोधन से भी लाभान्वित किया जायेगा।

जोशी ने कहा कि यह सम्पूर्ण आयोजनउ जिला प्रशासन के सानिध्य में में आर.एल.डी.सी.,रूरल रिसोर्स, केर्यन एनर्जी, आर0सेठी,शिक्षा विभाग,महाविद्यालय,औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओ का सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर युवाओ को विभिन्न विषय विशेषज्ञो व फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से युवाओ को परामर्श भी दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें