बाडमेर 13 जुलाई, 2015 भारत सरकार के सूचना एंवम् प्रसारण मंत्रालय बाडमेर-जैसलमेर/ जिला प्रशासन, चैहटन/ग्राम पंचायत बीजराड/राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, बीजराड़/ लीड बैक/पोस्ट आफिस/नवयुवक मण्डल चोहटन/श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 जुलाई 2015 को भारत सरकार के साल एक शुरूआत अनेक/बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/स्वच्छ भारत अभियान/प्रधान मंत्री जन धन योजना/सामाजिक सुरक्षा योजना /अटल पेशन योजना विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जाऐगा ।
इस संबध में बीजराड स्कूल में आयोजित मीटिग की अध्यक्षता करते चोहटन प्रधान कंुभाराम सेवर ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम बीजराड पंचायत मंे पहली बार आयोजित होने जा रहा है । उन्होने महिला एंवम बाल विकास/उप स्वास्थ्य केन्द्र/स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील की । इसी क्रम में मीटिग की अध्यक्षता चोहटन प्रधान कंुभाराम सेवर ने करते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐं मीटिग ने गांव पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी ,व्याख्यता एवं कार्यवाहक प्राचार्य अनुपाराम सोनी, डा0 रमेशकुमार , सुनितादेवी ए0एन0एम0, अनितादेवी ए0एन0एम0 , उदाराम लेब टेक्नीशियन, पृष्पादेवी आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता बीजराड़, पप्पुदेवी सहायिका, अध्यापक नागजीराम नरेन्द कुमार के0 आर0 सोनी एवंम् कई ग्रामीणों ने मीटिंग ने हिस्सा लिया।
वही उन्होने बताया कि गांव का स्वच्छ रखने के लिये मंगलवार को गांव के आगनवाडी केन्द्र/स्कूल/ग्राम पंचायत एंवम अनेक जगह ग्रामीणो द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर गांव को गंदगी से मुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा ।
इस अवसर पर पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी ने बताया कि विशेष कर ढाणियो में रहने वाले ग्रामीणो के शोचालय का अभाव है । बुधवार को आयोजित होने वाले शिविर में जिनके शोचालय नही है वो अपना आवेदन भी कर देवे ताकि उनके शोचालय निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो सके ।
मीटिंग के दौरान चैहटन प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर एंव जैसलमेर द्वारा भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय, बीजराड़ प्रांगण में दिनाक 15 जूलाई 2015 को आयोजित किया जाऐगा। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर बैकमेला/डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्वि योजना/चिकित्सा केम्प इत्यादि का आयोजन किया जाऐगा।
स्कुल में विभाग द्वारा एक चलचि़त्र प्रदर्शन/मौखिक वार्ता/संगोष्ठी/फोटो-प्रदर्शनी/ का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।
मीटिग के अन्त में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द कुमार ने सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें