राजस्व शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में जिले मंें चल रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जिले की म्याजलार ग्राम पंचायत में सोमवार को लगे राजस्व लोक अदालत शिविर में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। शिविर में म्याजलार के अलावा पोछीणा व दव पंचायत के प्रकरण भी निपटाए गए।
शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह व तहसीलदार पीतांबर दास राठी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्ती के 8, धारा 135 में नामांतरकरण के 50, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 16 आवेदन लिए गए तथा 47 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह व तहसीलदार पीतांबर दास राठी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्ती के 8, धारा 135 में नामांतरकरण के 50, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 16 आवेदन लिए गए तथा 47 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें