सिणधरी गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत
क्षेत्र के कमठाई गांव में ग्रेवल खोदने के बाद बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से शुक्रवार को दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलोणी भीलों की ढाणी से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार बड़ा भाई दूदाराम चौथी में तथा छोटा नारणाराम तीसरी कक्षा में अध्ययनरत था। विद्यालय से वापस आते वक्त संभवत: एक छात्र गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी अंदर गिर गया। पास ही खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा तो उन्हे बाहर निकाल सिणधरी अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के दौरान उनका पिता डालूराम जाखड़ मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। विद्यालय के संस्था प्रधान ताजाराम ने बताया कि दोनों छात्र विद्यालय आए थे, उनकी उपस्थिति भी लगी है। रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
एक साथ उठी भाइयों की अर्थी
दोनों भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार शाम दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। दोनों पुत्रों को खोने के बाद मां-बाप व परिजन का बुरा हाल है। हादसे के बाद पड़ोसियों ने भी चूल्हे तक नहीं जलाए।
यहां बने हैं गहरे गड्ढे
मेगा हाईवे के निकट ग्राम पंचायत सड़ा, पायला कलां, पायला खुर्द, स्टेट हाईवे सोलह के निकट साणपा फांटा, टाकूबेरी व डंडाली के पास खुदे गहरे गड्ढे हादसों को न्यौत रहे हैं।