रविवार, 31 मई 2015

कोलकाता: अस्पताल में मरीज से मिलने आई महिला से गैंग रेप

कोलकाता: कोलकाता के एक अस्पताल में दो स्टाफ कर्मियों द्वारा एक महिला से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना शुक्रवार देर शाम आर.जी. कर अस्पताल में हुई.


पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर निवासी महिला अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित से मिलने आई थी. उसी दौरान अस्पताल के दो लिफ्टमैन कर्मियों ने उसे अपना शिकार बनाया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार को पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने दोनों आरोपियों-मासूम अली खान एवं हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है."

इस घटना के बाद अस्पताल में महिला स्टाफ एवं मरीजों की तीमारदारी में लगी महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना है. एक मरीज की महिला परिचित ने कहा, "मुझे देर रात दवा खरीदने जाना पड़ता है, लेकिन इस घटना के बाद मुझे रात में अकेले बाहर निकलने में डर लगेगा."

नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!



नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!


160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' जल्द ही ट्रैक पर उतरने वाली है। इस सेवा को जून के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू करने की तैयारी है।

एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में अनुमति मिल जाएगी।

गतिमान एक्सप्रेस देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। इसका ट्रायल रन सफल रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सात बार ट्रायल रन हुआ, जो कि सफल रहा।

दिल्ली-चंड़ीगढ़ और कानपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

दिल्ली-आगरा ट्रैक पर गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद जल्द ही दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से कानपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन तीन रेलवे ट्रैक सहित कुल नौ कॉरीडोर तय किए हैं, जिन पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी है।

गतिमान एक्सप्रेस की खासियत

- 5400 हॉर्स पॉवर का ट्रेन में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन

- 160 km/h की रफ्तार

- ट्रेन में हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन

- सभी कोचों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह ओटोमेटिक शटर सिस्टम वाले होंगे

- करीब 90 मिनट में तय करेगी दिल्ली से आगरा तक की दूरी

- एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर क्लास की श्रेणी के कोच

- ऑटोमेटिक फायर अलार्म और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम

- स्क्रीन के जरिए पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम की सुविधा

शनिवार, 30 मई 2015

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण 

जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार सुबह मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण किया गया। सूत्रों के मुताबिक सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

पिनाका एमके-2 ने अपनी निर्धारित क्षमता 65 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल की, वहीं लक्ष्य के 4 किमी की परिधि के क्षेत्र को भी अपने दायरे में ले लिया। परीक्षण सफल रहने के बाद अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मल्टी रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी रक्षा संयंत्र है। कारगिल युद्ध में पिनाका रॉकेट लांचर का प्रयोग काफी कारगर रहा था। इससे पहले पिनाका एमके-1 की मारक क्षमता 40 किमी थी। यह उसका नवीनतम संस्करण है। इससे पहले इसका परीक्षण 21 दिसम्बर 2013 को किया गया था।

गुरुवार, 28 मई 2015

गुर्जर आंदोलन : ट्रैक व हाइवे खाली कराएगा बीएसएफ



जोधपुर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे और रेलवे ट्रैक व हाइवे पर जमे बैठे गुर्जरों को हटाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रैक व हाईवे खाली कराएगा। सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

एेसे में यहां से बीएसएफ की करीब 12 कम्पनियां आरक्षण प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि आरक्षण प्रभावित जयपुर, करौली व भरतपुर क्षेत्रों के लिए कम्पनियां आज या कल रवाना कर दी जाएंगी।

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण भरतपुर-कोटा के बीच का रेल व सड़क मार्ग और जयपुर-आगरा हाइवे भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। इसके कारण रेल व बस संचालन बुरी तरह से चरमराया हुआ है। उधर, आंदोलन की वजह से चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायालय भी सख्त हो गया है।

जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी!



जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी! 


तमाम सियासी उठापटक और रेल से सड़क तक प्रदर्शन के बीच गुर्जर आंदोलन मामले में नया ट्वि‍स्ट आ गया है। सूत्रों के अनुसार, सरकार गुर्जरों को नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण को लेकर राजी हो गई है। गुर्जर नेताओं और सरकार की गुरुवार को 5 बजे से बातचीत जारी है।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण देने को राजी है और इसके लिए सरकार विधेयक ला सकती है। हाइकोर्ट की फटकार के बाद एक ओर सरकार को इस मामले से पार पाना था वहीं गुर्जर नेता भी हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने से बचने का रास्ता ढूंढ रहे थे। गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचने के बाद कहा था कि कोर्ट के आदेश की पालना की जाएगी।

सचिवालय में शाम 5 बजे से जारी वार्ता में सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना

सहित पंचायती राज के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडेय गुर्जर नेताओं से मामले को सुलझाने में जुटे हुए है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों से बुधवार शाम तक रेलवे ट्रेक और जयपुर-आगरा राजमार्ग को खाली कराने के आदेश दिए थे। गुर्जर नेता इस बात पर अड़े रहे थे कि राजस्थान सरकार पचास फीसदी के अंदर गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण दिलवाए, वहीं राजस्थान सरकार यह कहती रही कि ओबीसी कोटे में बंटवारे से राज्य में सामाजिक समरसता बिगड़ेगी।

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत


बीकानेर चूरू जिले के साण्डवा क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से बीमार विवाहिता की यहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी रूपसिंह बीकानेर आए और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

एसएचओ राणीदान उज्जवल ने बताया कि मृतका का नाम कुन्नी देवी 26 पत्नी शिवलाल मेघवाल है।

उसने मंगलवार को कोई जहरीला पदार्थ खाया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

उसे पहले साण्डवा के अस्पताल ले जाया गया और फिर पीबीएम रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उसके जेठ रामचंद्र की सूचना पर धारा 174 में जांच शुरु की गई है।

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

न्याय आपके द्वार अभियान

आज सरली में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 28 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 29 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पचायत सरली, गंगासरा व सांजटा के लिए सरली, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत ताणू मानजी व फोगेरा के लिए फोगेरा, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत बायतु पनजी, गुडामालानी उपखण्ड में ग्राम पंचायत धोलानाडा, धोरीमना उपखण्ड में बोर चारणान, सिवाना उपखण्ड में समदडी व समदडी स्टेशन के लिए समदडी तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत भैरूडी व ओगाला के लिए अटल सेवा केन्द्र ओगाला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा आएगें

बाडमेर, 28 मई। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी शुक्रवार को बालोंतरा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 29 मई को सिरोही से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे। वे 30 मई को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा उसके पश्चात् 31 मई को दोपहर 3.00 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

ग्राम रोजगार सहायकों की कार्यशाला एक जून को

बाडमेर, 28 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर से नरेगा साफ्ट पर डाटा एन्ट्री कार्य प्रारम्भ करने के संबंध में समस्त कनिष्ट लिपिकों और ग्राम रोजगार सहायकों की एक दिवसीय कार्यशाला एक जून को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने समस्त कनिष्ट लिपिकों और ग्राम रोजगार सहायको को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

-2-

जीपीएफ आहरण एवं राज्य बीमा ऋण आवेदन पत्र

अब आॅनआईन ही स्वीकार किए जाएगें

बाडमेर, 28 मई। समस्त राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र अब आॅन लाईन ही स्वीकार किए जाएगें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग के विभागीय पोर्टल का कोषालय के पे-मैनेजर से इस्टीग्रेशन कर दिया गया है जिसके फलस्वरूप अब कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/ स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण सम्बधी आवेदन पत्र आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें तथा उनका आॅनलाईन ही निस्तारण किया जावेगा। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी तथा कर्मचारी को अपने खाते की जानकारी हो सकेगी। साथ ही कटौतियों सम्बधी विसंगतिया भी हाथों-हाथ दुरूस्त की जा सकेगी।

उन्होने समस्त राज्य कर्मचारियों को अपने जीपीएफ अस्थायी एवं स्थायी आहरण तथा राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र सम्बन्धित जिला कार्यालयों को अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के लाॅग इन से आॅनलाईन प्रस्तुत करने तथा आॅन लाईन आवेदन की पावती की प्रति अथवा ट्रान्जेशन आईडी का उल्लेख करते हुए आहरण/ ऋण स्वीकृति हेतु आवश्यक पासबुक, पाॅलिसी एवं सहयोगी दस्तावेज आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से विभाग के संबंधित जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

-0-

महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बदला



महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बदला

बाड़मेर, 28 मई। महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्याें का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का मध्यान्ह विश्राम नहीं होगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्याें का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बिना भोजनावकाश के किया गया है। इस अवधि से पहले अगर कोई श्रमिक निर्धारित कार्य पूरा कर लेता है तो मेट के पास किए गए कार्य का इन्द्राज करवाकर समय से पहले कार्य स्थल छोड़कर जा सकता है। शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर टास्क पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को तत्काल प्रभाव से महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर किए गए समय बदलाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

-0-

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 2

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 2 

जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी में रात्रि चैपाल में सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं

जैसलमेर, 28 मई/ राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए रात्रि चैपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 29 मई को ग्राम पंचायत मुख्यालय लाठी में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। जिसमें वे ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं विभागीय अधिकारियों से उनका निराकरण करायेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत लाठी के सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल मे पहुॅंचकर अपनी समस्याओं को रखे, ताकि उनका मौके पर निराकरण किया जा सके।

---000---

जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान -2015

शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी व अडबाला में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन

ग्रामीणजन इसका उठाएं पूरा-पूरा लाभ, निस्तारित करावें राजस्व प्रकरण


जैसलमेर, 28 मई/ जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान -2015 न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार, 29 मई को 2 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में ग्राम पंचायत लाठी में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार उपखण्ड फतेहगढ में ग्राम पंचायत मुख्यालय अडबाला में राजस्व लोक अदालत शिविर रखा गया है, जिसमें अडबाला व छतांगढ के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणजनों से विशेष आग्रह किया हैं कि वे इन राजस्व शिविरों में अधिकाधिक संख्या मेें पहुंच कर अपने बकाया पड़े राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवावें एवं इन राजस्व शिविरों का भरपूर लाभ उठाएँ।

---000---



वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की समस्त बाहरी/तारबन्दी से 100 मीटर परिधि क्षेत्र में भवन, ढांचा खडा करना

व वृक्षारोपण करना प्रतिबंधित है- जिला कलक्टर

सिविल मिल्ट्री लाईजन की बैठक मे सुरक्षा पहलुओं पर समीक्षा

जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सिविल मिल्ट्री लाईजन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सुरक्षा पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण, आर्मी के कर्नल अशोक प्रतापसिंह तंवर, वायुसेना स्टेशन, जैसलमेर के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आनन्द, ग्रेफ के एईई सत्यराम, सीआईडी-बीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा को कहा कि वे आर्मी की पोकरण एवं जैसलमेर क्षेत्र में आवंटित भूमि के संबंध में दोनों तहसीलदारों को निर्देशित करावे कि वे उनके साथ संयुक्त टीम बनाकर आवंटित भूमि का सर्वे करके कब्जा दिलाने की कार्यवाही करे। उन्होंने ग्रुप कैप्टन आनन्द द्वारा वायुसेना के मुख्य द्वार से 100 मीटर की परिधि में अवैध निर्माण नही हो, के मामले में आयुक्त को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में वायुसेना अधिकारियों के साथ शहर के भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, नगर परिषद के सहायक अभियन्ता की टीम भेजकर 100 मीटर की परिधि में कोई भी अतिक्रमण हो तो उसको हटवा दे, एवं उस भूमि का डी-मार्केशन करवा दे।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में सर्वसाधारण को भी सूचित किया है कि वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की समस्त बाहरी दीवार/तारबन्दी से 100 मीटर (डोमेस्टिक एवं तकनीकी क्षेत्र) एवं बम्ब डम्प क्षेत्र से 900 मीटर के परिक्षेत्र में आने वाली भूमि पर किसी भवन या संरचना ढांचा खडा करना अथवा वृक्षारोपण करना प्रतिबंधित है। वक्र्स आॅफ डिफेन्स एक्ट 1903 के प्रावधानों के अन्तर्गत इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अतः इस अधिसूचित में उल्लेखित क्षेत्र/दायरे में आने वाली भूमि पर यदि कोई व्यक्ति/संस्था किसी भवन या संरचना या ढांचा खडा करेगा अथवा वृक्षारोपण करेगा तो यह वक्र्स आॅफ डिफेन्स एक्ट 1903 के प्रावधानों के अन्तर्गत निषेध होने से दण्डनीय अपराध होगा।

जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिये कि सर्किट हाउस के सामने जो नगर परिषद की भूमि है, उस पर एक बोर्ड लगाकर उसमें यह लिखे कि यहां मलबा डालना प्रतिबंधित है, एवं डालने पर 1000 रूपये के दण्ड का प्रावधान है। उन्होंने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में लगाये गये मोबाईल टावर को वायुसेना की सुरक्षा को देखते हुए इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी के यहां धारा 133 मे मामला दर्ज करवाकर उसको हटाने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आर्मी अधिकारी की मांग पर रेवंतसिंह की ढाणी में कर्णसिंह द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है, उसको हटाने की कार्यवाही करने एवं साथ ही रेवंतसिंह की ढाणी में जो कब्जा करके अनाधिकृत रूप से लोग बसे हुए है, उनको भी हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

---000---



आंतरिक सुरक्षा उपयुक्त समन्वय समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबे में असंदिग्ध व्यक्तियों पर पुरी नजर रखे, उनका परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए

पाबन्द करे- जिला कलक्टर


जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा उपयुक्त समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी एवं घुसपैठ रोकने, अधिसूचित/प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के विदेशी/भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही सीमा सुरक्षा बल, इन्टेलीजेन्स एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने निर्देश दिये कि शहर में संचालित होटलों, रेस्टोरेन्ट, ढाबों इत्यादि में जो बाहरी लोग ठहरते है, उनसे परिचय प्राप्त कर उसका पूरा रिकाॅर्ड संधारण करने के लिए पाबन्द किया जावे। उसके साथ ही पुलिस द्वारा इनकी समय-समय पर आकस्मिक जांच की व्यवस्था की जावे। इसके साथ ही इनको यह हिदायत दी जाये कि उनके वहां कोई भी व्यक्ति असंदिग्ध नजर आता हो तो उस पर कडी निगरानी रखते हुए उसके संबंध में नजदीकी पुलिस थाने में सुचना प्रदान की जावे ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सम एवं खुहडी रिसोर्ट संचालकों को भी पाबन्द करे कि वे भी देशी एवं विदेशी पर्यटकों का पूरा रिकाॅर्ड संधारित करे। उन्होंने होटल रिसोर्ट एंव ढाबो वालों को भी पाबन्द करे की पुलिस सत्यापन के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति को रोजगार पर नही लगावे।

बैठक में यह भी ध्यान लाया गया कि मोहनगढ किले को देखने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित रूट तय किया गया है, लेकिन होटल एवं धर्मशालाओं में ठहरने वाले देशी-विदेशी सैलानी निर्धारित रूट से न जाकर थईयात हमीरा होते हुए, मोहनगढ जाते है, जो गलत है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में निर्देश दिये कि होटल एवं धर्मशाला संचालकों को यह पाबन्द किया जाये कि जो सैलानी मोहनगढ किला देखने जाते है, उनका निर्धारित रूट गजरूप सागर से हड्डा, काणोद होते हुए मोहनगढ है। उसी रूट से उन्हें जाने के लिए पाबन्द करावे। इसके साथ ही विदेशी-देशी सैलानियों के लिए जो प्रतिबन्धित क्षेत्र है, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग से साईन बोर्ड भी डिस्प्ले कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस द्वारा विदेशी सैलानियों को टू-व्हीलर किराये पर देते है, उसकी भी सघन जांच कराने के निर्देश दिये, एवं साथ ही उनको यह पाबन्द किया जाये कि उन सैलानीयों के लिए कौनसा क्षेत्र प्रतिबन्धित है, उसमें वे किसी भी सूरत में नही जावे।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ढाबा, रेस्टोरेन्ट एवं होटलों की सघन जांच की जा रही है, एवं वहां ठहरने वाले सैलानियों के रिकाॅर्ड की भी जांच की जा रही है।

---000---



राजस्व लोक अदालत मे राजस्व प्रकरणों का हुआ निस्तारण

जैसलमेर, 28 मई/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गुरुवार को धायसर, चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में धायसर पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 5, धारा 135 में नामांतरणकरण के 29, खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, वहीं नामान्तरकरण की 3 अपीले निस्तारित की गई। इसी प्रकार सीमा ज्ञान के लिए 18 आवेदन लिए गए तथा 51 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार पोकरण क्षेत्र के चैक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरस्तीकरण के 4, धारा 135 में नामांतरणकरण के 70, खाता विभाजन के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 18 को राजस्व नकल प्रदान की गई।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
शिल्पग्राम व रीको औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए

15 जून तकमीना तैयार कर पेश करे- जिला कलक्टर

औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस का निर्माण प्राथमिकता से करावे


जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने अधिशाषी अभियन्ता जलदाय को निर्देश दिये कि वे शिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए तकमीना तैयार कर 15 जून तक रीको को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे इसके संबंध में जलदाय विभाग को तत्काल ही सहमति प्रदान करावे ताकि वे इस औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य प्रारम्भ कर सके। उन्होेंने पुराने रीको औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए भी 15 जून तक एसआर व पाईपलाईन के लिए तकमीना तैयार कर पेश कर दे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल व विद्युत केे कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।

पेयजल के लिए डिमाण्ड राशि जमा करावे

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक मेें यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अध्यक्ष रीको इण्डस्ट्रीज जैसलमेर गोपीकिशन मेहरा, सचिव जैसलमेर पत्थर मिनरल व्यापार संघ जुगलकिशोर बोहरा के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे। जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र किशनघाट में भी पेयजल आपूर्ति के लिए रीको के अधिकारी को डिमाण्ड राशि जलदाय विभाग को जमा करने के निर्देश दिये ताकि वे पेयजल के कार्य को प्रारम्भ कर सके। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रणधा में नलकूप की फीजीवल्टी जीडब्ल्यूूूूडी से लेकर उसे भी खोदने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने महाप्रबन्धक जिला औद्योगिक केन्द्र को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर औद्योगिक क्षेत्र में पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध कराने पर विषेष जोर दिया।

जीएसएस निर्माण का कार्य प्रारम्भ करावे

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र षिल्पग्राम एवं किषनघाट में जीएसएस निर्माण के लिए डीपीआर का अनुमोदन करवाकर इस कार्य को भी प्राथमिकता से चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोपीकिशन मेहरा की मांग पर दीपक इण्डस्ट्रीज को शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये।

प्रदुषण नियंत्रण का प्रमाण-पत्र प्राप्त करे

जिला कलक्टर शर्मा ने औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों को कहा कि वे प्रदुषण नियंत्रण के संबंध में कन्संट टू आॅपरेट का प्रमाण-पत्र अवश्य ही प्राप्त करे। उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक ईकाइयो के संचालको को बता दें कि वे प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से अनाप्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करे अन्यथा उनके कनेक्षन भी काटे जाने की कार्यवाही की जाएगी।

शहर के पास अपशिष्ट पदार्थ डालने पर होगी कार्यवाही

उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे सभी औद्योगिक इकाईयों के संचालको को बता दे कि वे सेण्ड स्टाॅन कटींग से निकलने वाले अपषिष्ट पदार्थ को सडक के किनारे किसी भी सूरत मे नही डाले। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिये कि कोई भी इकाई वाला सेण्ड स्टोन का अपशिष्ट सडक के किनारे डालता हुआ पाया जावे तो उसे आर्थिक दण्ड भी वसूले एवं उस वाहन को जब्त करने की कार्यवाही करे।

डंपिंग यार्ड के लिए भूमि आवंटित करें

उन्होंने महाप्रबन्ध को निर्देश दिये कि सेण्ड स्टोन कटिंग से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ के डंपिंग के लिए शहर से दुर स्थान पर भूमि का चयन करवा दे। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को इस संबंध में भूमि आवंटन की शीघ्र कार्यवाही कराने को कहा।

इन्होंने रखी मांग

बैठक में जुगलकिशोर बोहरा एवं गोपीकिशन मेहरा ने शिल्पग्राम, रीको एवं किशनघाट औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व जीएसएस निर्माण की कार्यवाही शीघ्र कराने पर जोर दिया। उन्होंने काहला में स्टोन क्रेसर के लिए भू-खण्ड आवंटित कराने की आवश्यकता जटाई।





ये थे उपस्थित

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने बैठक मंे षिल्पग्राम एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था कराने के साथ ही अन्य बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक मे अ्रधीक्षण अभियन्ता विद्युत जीआर सिरवी, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पाण्डे, विद्युत एन.के. जोषी, सहायक खनिज अभियंता उतमसिंह राठौड, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको बोरानाडा आरके गुप्ता, सहायक प्रबंधक आरएफसी एच.के. पंवार, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के बीएस परिहार, सहायक वन संरक्षक बी एम गुप्ता उपस्थित थे।

---000---



जिला कलक्टर ने महिला पुलिस थाने के भूमि का किया अवलोकन

जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पुराने एसपी आॅफिस के पास महिला पुलिस थाने के लिए आरक्षित भूमि का अवलोकन किया । निरीक्षण के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया भी साथ में थंे। जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक की मांग पर एक गैरेज की भूमि उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महिला पुलिस थाने का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करावे।

जिला कलक्टर ने कलैक्ट्रेट परिसर स्थित गैरेज को खुलवाकर देखा एवं उसमें जो फर्नीचर पड़ा था, उसकी नीलामी कराने के निर्देश दिये।

---000---



सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में 1 जुलाई को लगेगा नशामुक्ति शिविर

जैसलमेर, 28. मई/ डोडापोस्त नशाधारियों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक 8 दिवसीय डोडापोस्त नशामुक्ति डी-एडीक्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस नशामुक्ति केन्द्र में उस क्षेत्र के नशाधारियों को भर्ती करके उन्हें नशे की लत से निजात दिलाये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन. आर. नायक ने बताया कि रामगढ स्वास्थ्य केन्द्र में 1 जुलाई से लगने वाले डोडापोस्त नशामुक्ति शिविर के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

---000---



महानरेगा वित्तीय वर्ष 2014-15 के कार्यो का समायोजन 1 जून तक करावे

जैसलमेर, 28 मई/ विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विश्नोई ने बताया कि महानरेगा की वितीय वर्ष 2014-15 के समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यो का समायोजन 1 जून तक कराया जाना है। उन्होंने इस संबंध में संबंधित ग्राम सेवक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक को निर्देश दिये कि वे राजकीय अवकाश के दिन भी उपस्थित रहकर समायोजन का कार्य सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

---000---



गर्मी को देखते हुए आंगनवाडी केन्द्रो का समय प्रातः 7 से 11 बजे तक रहेगा

जैसलमेर, 28 मई/ निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास शोभाचारण ने बताया कि जिल में अत्यधिक गर्मी को ध्यान मंे रखते हुए जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो का समय 1 जून से प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है। पूर्व में आंगनबाडी केन्द्र संचालन का समय प्रातः 8 से मध्यान्ह 12 बजे तक था। अब आंगनबाडी केन्द्रों पर प्रातः 7 से 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता एवं गर्म पोषाहार सहित समस्त गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय परिवर्तन 1 जून से प्रभावी होगा एवं 30 जून तक रहेगा। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 1 जून से 30 जून तक आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक करावे।

दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, आरोपी भी सड़क दुर्घटना का शिकार

दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, आरोपी भी सड़क दुर्घटना का शिकार
जोधपुर पड़ोसी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी। जानलेवा हमले में वृद्धा की नवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या का आरोपी भी दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल युवती और आरोपी दोनों अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच में होमगार्ड संतोष वैष्णव उसकी मां किस्तूरी देवी (60) और किस्तूरी की नवासी कोमल (19) पुत्री राजाराम रहते हैं। उनके सामने एक मकान में सिटी बस ड्राइवर नंदकिशोर माहेश्वरी (45) रहता है, जिसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है।

कोमल और ड्राइवर नंदकिशोर में लंबे समय से अफेयर चल रहा था। नंदकिशोर युवती कोमल पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती मना कर दे रही थी। युवती ने उसे बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है, एेसे में वह शादी नहीं कर सकती। नंदकिशोर उखड़ गया और युवती को यह बात लिखकर देने का दबाव बनाने लगा।

गुरुवार सुबह होमगार्ड संतोष काम पर चला गया और घर में सिर्फ वृद्धा किस्तूरी और कोमल ही थे। मौका देखकर सुबह करीब 10.30 बजे ड्राइवर नंदकिशोर उसके घर आया और युवती से फिर शादी करने व मना करने पर लिखकर देने का दबाव बनाने लगा। दोनों में बात ज्यादा बढ़ गई, जिससे गुस्साए ड्राइवर ने पास में ही पड़े चाकू से कोमल पर वार करना शुरू कर दिया। हमले से कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद उसकी नानी भागते हुए आई। वृद्धा को देखते ही ड्राइवर ने उस पर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। जानलेवा हमले में वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और घर में चारों ओर खून फैल गया। घायल कोमल की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

दूसरी ओर मौका देखकर आरोपी नंदकिशोर मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला, लेकिन घर से लगभग 100 मीटर दूर हाईवे पर एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। दुर्घटना में उसका दाहिना हाथ कट गया और गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे और घायल युवती को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया। मृत वृद्धा का शव एमडीएमएच की मोर्चरी में रखा गया है। युवती और ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

शोषण का आरोप

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद थोड़ी राहत मिलने पर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवती का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कई वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था। खबर लिखे जाने तक पुलिस युवती से मामले की जानकारी ले रही थी। आईपीसी की धारा 302, 307, 376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।

बाड़मेर देश के लाल की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि ,

बाड़मेर देश  के लाल की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि ,






बाड़मेर जिले के वीर सपूत ने अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए देश के लिए सहादत दे दी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में खूंखार आंतकी से लोहा लेते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया इस दौरान आंतकी की तीन गोलिया थार नगरी के लाल धर्मा राम जाट को भी लग गई जिसके कारण अत्यधिक रक्त श्राव होने से उनकी मौत हो गई आज शहीद धर्मा राम जाट का पार्थिव देह शरीर अपने पैतृक गाँव तारातरा पहुंचा जहां अपने लाल को अंतीम विदाई देने के लिए आसपास के कई लोग नम आँखों के साथ उनके घर पहुंचे उनको श्रंद्धाजलि व् अंतिम यात्रा में केंद्र सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद मेघवाल सासद कर्नल सोना राम चौधरी जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा विधायक तरुण राय कागा जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी पूर्व सासद हरीश चोधरी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व् सेना के अधीकारी उपस्थित रहे वही शहीद को सैन्य समान के गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया

बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी



बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी


हाईकोर्ट की ओर से रेलवे ट्रैक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कराने सम्बंधी आदेश जारी होने के बाद भी गुरुवार सुबह पीलूपुरा स्थित ट्रैक पर आंदोलनकारी डटे रहे। सुबह कर्नल बैसला आंदोलनकारियों से अनुमति मिलने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए।

पीलूपुरा स्थित दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर सुबह सैंकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी डटे रहे। वे आपस में आंदोलन को लेकर चर्चा करते रहे। सुबह जयपुर रवाना होने से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों से अनुमति ली।

उन्होंने कहा कि जयपुर में वार्ता का जो भी निर्णय होगा, उससे सबसे पहले आपको अवगत कराया जाएगा। इसके बाद रेलवे ट्रैक से हटने का निर्णय किया जाएगा।

उधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ट्रैक के हालात पर नजर बनाए रहे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर आंदोलनकारियों को हटाने को लेकर बुधवार दिनभर मंथन होता रहा, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका।

कविता शेयर करने पर बिग बी के खिलाफ केस, की गई 1 करोड़ की मांग



मुंबई बॉलीवुड के कलाकार समय समय पर किवातओं को पेश करते रहते हैं।ऐसे में अकसर अपने फैन्स के साथ अपनी कविताएं और लेख शेयर करने वाले बिग बी एक कविता शेयर कर कानूनी मामले में फंस गए हैं। सूत्रों से मुली जानकारी के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर अपने फैन्स को अपनेपन का अहसास कराना उन्हें भारी पड़ गया है। ट्विटर पर फेसबुक पर एक पोस्ट रीशेयर करने के चक्कर में बिग बी पर एक करोड़ रुपये का मुकदमा ठोंक दिया गया है।
महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर किसी विकास दूबे नाम के शख्स ने 'कोर्ट का कुत्ता' नाम की एक कविता पोस्ट की और बिग बी ने इस कविता को विकास दुबे के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया और लिखा, 'मेरे एक फॉलोवर विकास दुबे की एक और शानदार कथा।
असल में यह कविता विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी। जगबीर राठी ने जब अपनी कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी. लेकिन किसी के इस बारे में जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया। जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपये की मांग की है।
बिग बी के किए ट्वीट पर राठी की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ई-मेल, फेसबुक व ट्विटर पर इसकी जानकारी बिग बी और विकास को दी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद, राठी ने कानूनी रास्ता अपनाया।

जयपुर। नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला



जयपुर।
नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला


बैंक में 1991 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी तो लग गई, लेकिन शिवप्रसाद से साढ़े छह माह में यह छिन भी गई। इसके बाद बहाली से लेकर बकाया भुगतान और नियमित होने के लिए कोर्ट का सहारा लेता रहा।
नियमित होने के लिए पिछले साल आखिरी याचिका की, उसकी सुनवाई जीते जी हो गई लेकिन फैसला मरने के बाद आया।
यूं तो शिवप्रसाद जैसे इस तरह के मामलों में कानूनी संघर्ष कर रहे अनेक लोग हैं और शिवप्रसाद अपने आखिरी मामले में हार भी गया, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में व्यवस्था दी है कि सुनवाई के बाद रिजर्व प्रकरणों में व्यक्ति की मौत होने पर भी फैसला सुनाया जा सकता है। इस मामले में कोर्ट ने शिवप्रसाद के वारिशों को अपील करने की छूट भी दी है।
इस तरह चला संघर्ष
मार्च 1991 में यूको बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त, अक्टूबर 1991 में नौकरी छिन गई। याचिका करने पर हाईकोर्ट ने 1994 में बहाली का आदेश दिया। उसी साल छंटनी में फिर निकाल दिया, तो दिसम्बर 1999 में औद्योगिक विवाद न्यायाधिकरण ने बहाली का आदेश दिया। बैंक ने इसे चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट की खण्डपीठ तक से बैंक हार गया।
वर्ष 2011 में शिवप्रसाद ने नियमित करने के लिए हाईकोर्ट से गुहार की। कोर्ट ने मई 2012 में बैंक से विचार करने को कहा। बैंक राजी नहीं हुआ शिवप्रसाद ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इस पर हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2013 में बैंक को ज्ञापन देने को कहा। बैंक ने फिर भी नियमित नहीं किया तो 10 साल की सेवा के आधार पर नियमित करने के लिए फिर याचिका की।
इसी पर गत पांच मई को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी की और फैसला 14 मई को सुनाया गया। इसी बीच शिवप्रसाद पहले जिंदगी से हारा और मरने के बाद मुकदमा भी हार गया।