राजस्व राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें
जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं
एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे
बाडमेर, 10 फरवरी। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी 11 फरवरी को बालोतरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं, विभिन्न विकास गतिविधियों, बजट घोषणाओं, भामाशाह योजना की क्रियान्विति एवं जिले में अभाव अभियोग के निराकरण की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 1.00 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-