गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

दोस्तों ने नाबालिक लड़की पर फेंका केमिकल

दोस्तों ने नाबालिक लड़की पर फेंका केमिकल

जयपुर| राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना ईलाके में नाबालिग लड़की पर केमिकल फैंकने का मामला सामने आया है| मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी तक फरार है|जानकारी के मुताबिक आरोपी अशूं और आफताब को लड़की पहले से जानती थी| सामने आया है कि आफताब और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग भी था और कुछ समय से दोनों में कहासुनी चल रही थी|

friends-threw-acid-on-minor-girl-near-kotawali-police-station-jaipur-rajasthan

इस बात पर आरोपी ने उसे बात करने बुलाया और थोड़ी सी बात होने पर आफताब ने कपड़े पर केमिकल लगाकर लड़की के चेहरे पर लगा दिया, जिससे पीड़िता का चेहरा जल गया|वारदात के बाद आरोपी आफताब फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अंशू को धरदबोचा| फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है|

​राजस्थान में ऑनलाइन होंगें सभी विभागों के नियम कानून ​

​राजस्थान में ऑनलाइन होंगें सभी विभागों के नियम कानून ​

सरकारी नियम कानूनों का होगा डिजिटलाइजेशन
— हर विभाग की वेबसाइट पर मिलेंगें पूरे नियम कानून
— अप्रैल से पहले सरकारी विभागों की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे कानून
— अभी महंगे दामों में बुक स्टोर से खरीदने होते हैं सरकारी नियसम कायदों की किताबें
— यूडीएच, रेवेन्यू सहित जनता से जुडे महकमों के कानून कई बार बदले हैं
— ऐसे में विभागों के पास भी नहीं है आधिकारिक कानून की किताबें
— यूडीएच के कई कंपेडियम तो अफसर भी बाजार से खरीदते हैं



जयपुर. सरकारी कामकाज के सिलसिले में आपको कई बार कानून या नियम देखने की जरूरत पडती है, इन नियम कानूनों के लिए जल्द ही आपको महंगे दामों में बाजार से किताब खरीदने के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। राजस्थान सरकार के सभी कानून और नियम जल्द ही डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट में मिलेंगे। हर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अब तक के सारे कानून और नियमों को अपलोड किया जाएगा। सारे नियम कानून पब्लिक डॉमेन में होंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग ने यह काम शुरू किया है। तीन महीने के भीतर यह काम पूरा करने की डेडलाइन दी गई है।

rules-and-regulations-of-all-rajasthan-government-department-to-become-online

यूडीएच और रेवेन्यू हो या चाहे बिजली पानी सहित जनता से जुडे महकमों के नियम कानून, अगर आपको इनसे जुडे कानून या नियम चाहिए तो बाजार से महंगे दामों पर किताब खरीदने के अलावा कोई चारा नहीं है। सरकारी विभागों की हालात तो यह है कि अभी उनके पास खुद के कानून नियमों की कॉपी अफसरों को ही नहीं मिलती तो आम जनता को देने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। यूडीएच और रेवेन्यू जैसे महकमों में हर साल नियम और कानून बदल रहे हैं। यूडीएच के अफसर तक जेडीए कंपेडियम और अन्य रुल्स की किताबें बाजार से मंगवाते हैं। अब नियम कानून डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट में होंगे तो वेबसाइट पर कोई भी इन्हें देख सकेगा। इस काम से सरकार, आम आदमी, कानून के छात्र और वकील सबको फायदा होगा।

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

जयपुर| अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की खैर नहीं होगी| ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है जो 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रैसिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस लगाम कसने की तैयारी में है| इस अभियान के तहत शहर में वाहन चालकों की सघन चैकिंग शुरु कर दी गई है|

drunkards-will-be-punished-for-driving-after-drinking-on-new-year-night
ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरु किए गए इस अभियान के तहत पूरे शहर में 50 टीमें बनाई गई है, जो शहर के हर ट्रैफिक पॉईन्ट पर तैनात की गई है| हर टीम को ट्रैफिक पुलिस की और से ब्रेश एनलाईजर दिया गया है ताकि मुंह से सूंघने की बजाय ब्रेश एनलाईजर के जरिए एल्कोहल की मात्रा मापी जा सके और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके| एक दिन पहले से शुुरु किया गया ये अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| ट्रैफिक डीसीपी के मुताबिक 31 तारीख को मनाए जाने वाले नए साल के जश्न के बाद लोग शराब पीकर वाहन तो चलाते ही है साथ ही खतरनाक रैसिंग तक करते हैं| ऐसे में वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए ये अभियान शुरु किया गया है|

शराब पीकर अक्सर होने वाले हादसो को रोकने के लिए पुलिस इस बार ये अभियान 8 दिन पहले ही शुरु कर दिया है ताकि लोगों में मैसेज पहुंच सके और लोग इस प्रकार की ड्राईविंग से बचे| नफरी कमी को भी इस अभियान में आड़े नहीं आने दिया जा रहा है और ट्रैफिक के इस अभियान में कमिश्नरेट की और अतिरिक्त जाब्ता मुहैया कराया गया है|

'आप' का चंदा ले गए चोर

'आप' का चंदा ले गए चोर
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ परसों डिनर से जुटाया गया लाखों का चंदा मंगलवार रात चोर साफ कर ले गए। चोरों ने 'आप' की पूर्व विधायक वंदना कुमारी के घर पर धावा बोल इस कारनामे को अंजाम दिया। तीन दरवाजों के लॉक तोड़कर चोर दाखिल हुए। सभी कमरों का सामान तितर-बितर कर अलमारियों का ताला तोड़ा और 20 लाख रूपये के आसपास का माल समेट कर उड़न छू हो गए।

चुनावी चंदा चोरी हो जाने की खबर सुनकर पार्टी में भी हलचल मच गई। वंदना कुमारी शालीमार बाग इलाके से आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक हैं, चुनाव से पहले इस वारदात से उन्हें और पार्टी को बड़ा झटका लगा है। देर रात आला पुलिस अफसर और लोकल पुलिस टीम पहुंच गई। वारदात का जायजा लेने के लिए क्राइम टीम को बुला लिया गया। केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक वंदना कुमारी का घर शालीमार बाग के सेक्टर-ए में है। घर से मंगलवार रात 5 लाख कैश और 15 लाख के चेक व गहने चोरी हो गए। बुधवार सुबह तक यह खबर चारों तरफ फैल गई। वंदना कुमारी ने सान्ध्य टाइम्स को बताया कि बीती रात रात 8 से 11 बजे के बीच जब घर पर कोई नहीं था उस दौरान चोरी हुई। उनके मुताबिक चार दिन पहले भी घर के बाहर खड़ी कार के शीशों की रबर उतार कर फेंक दी गई थी। उनका दावा है कि कल शाम 8 बजे से 11 बजे के बीच चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। वंदना उस वक्त मीटिंग में गई हुई थीं। जबकि उनके पति बेटे को लेने कोचिंग गए थे।




वंदना ने बताया कि चोरी हुए पांच लाख रुपए कैश में से 4 लाख रुपए कैश और बाकी चेक परसों रात अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर के जरिए पार्टी फंड के लिए जुटाए गए थे। जबकि एक लाख उनका निजी पैसा था। इसके साथ ही लाखों के गहने और कागजात, जैसे पासपोर्ट भी गायब है। जहां वंदना ने इस चोरी की घटना को राजनीतिक साजिश बताया, वहीं उनके पति सज्जन कुमार ने एक पुलिस अफसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह अफसर एसीपी रैंक का बताया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ताज्जुब यह है कि घर और उस गली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। अब तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लग सका है। वंदना कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि रात को जब वह घर आएंगी तो उनका घर इस हालत में मिलेगा। 11 बजे जब वह अपने पति के साथ अपने घर आईं तो मैन गेट खुला था और पूरा घर अस्त-व्यस्त था। यह देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी की उनके घर पर चोरों ने धावा बोला है।

बाड़मेर रावणा प्रिमियर लीग शुक्रवार से

बाड़मेर रावणा प्रिमियर लीग शुक्रवार से


बाड़मेर 25.12.2014जिला रावणा राजपूत समाज बाड़मेर द्वारा शीतकालीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार  सांय 4:30 बजे स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं रेवन्तसिंह राठौड़ के विषिष्ठ आतिथ्य में भवानीसिंह मेपावत नगर युवा अध्यक्ष, सुरेन्द्रसिंह दईया जिला युवा अध्यक्ष की अध्यक्षता में रावणा प्रिमियर क्रिकेट लीग, फुटबाॅल, वालीबाॅल, कबड्डी, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स का ड्रा.निकाला गया। रावणा क्लब बनाम रोहिड़ा सुपर किंग्स के बीच सुबह 8:30 बजे से रेलवे मैदान, बाड़मेर मंे खेला जायेगा। लीग का उद्घाटन बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा एवं अधिक्षण अभियन्ता जो.वि.वि.नि.लि. बाड़मेर प्रेमजीत धोबी करेगें। 
रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने बताया कि क्रिकेट लीग के मैच स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित किये जायेगें व फुटबाॅल के समस्त मुकाबले स्टेषन रोड़ बाड़मेर में आयोजित होगें। वालीबाॅल, कबड्डी के मुकाबले समाज के छात्रावास में,  एथलेटिक्स मुकाबले रेलवे ग्राउण्ड में और बेडमिन्टन के सभी मुकाबले आदर्ष इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जायेगें। 

बाड़मेर समदड़ी के देवलियाली में हो रहे खनन में कायदे कानुन ताक पर


बाड़मेर समदड़ी के देवलियाली में हो रहे खनन में कायदे कानुन ताक पर
खनन विभाग व प्रशासन बने मूक दर्शक

हमारे संवाददाता। ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। समदड़ी क्षेत्र के देवलियाली गांव में आबादी के निकट चल रहे खनन के कार्य में खनन के नियमो को ताक पर रखकर खनन कार्य हो रहा है। यहां पर लीज धारी जमीन के बाहर तो अवेध रूप से पत्थर का खनन कर ही रहे है ंसाथ ही आवंटित लीज में गहराई तक खनन करके पत्थर निकाले जा रहे है। जमीन के भीतर 30 से 50 फीट तक खुदाई करके पत्थर निकाला जा रहा है। अवेध रूप से जमीन के भीतर खनन होने से आवंटित लीज के आस पास अनेक स्थानो पर गहरे गडढे हो गये। गडढो से मूक पशु हादसो के शिकार हो रहे है। खनन के नियमो के मुताबिक लीज प्राप्त करने वाले ठेकेदार द्वारा केवल जमीन के बाहर वाले खनिज का ही खनन किया जा सकता है पर देवलियाली में हो रहे खनन के कार्य में ठेकेदार जमीन के अंदर के खनिज को निकाल प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुचा रहे है। समदड़ी तहसिल के देवलियाली में लंबे समय से जमीन के अंदर से अवेध रूप से खनन का कार्य हो रहा है पर न तो खनन विभाग ओर न ही राजस्व विभाग ओर प्रशासन इन खनन माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा हैं। साथ ही खननकर्ताओ द्वारा उनको आवंटित लीज के अलावा लंबे समय गोचर व सरकारी जमीन से भी खनन किया जा रहा है। खननकर्ता यहां पर अवेध रूप से पत्थर को तोड़ने के क्रेशर भी चला रहे है। अवेध रूप से क्रेशर के चलने से आबदी क्षेत्र में पत्थरो की बारिश से हादसे हो रहे है ओर प्रदुषण हो रहा है। वही समदड़ी के प्रशासनिक अधिकारी ने हाल ही में इस अवेध खनन का निरीक्षण किया था पर तहसिलदार साहब को यहां पर किसी प्रकार का गहराई में हो रहा खनन ओर खनन से बने गहरे गडढे ओर तालाब कही नजर नही आये। समदड़ी तहसिलदार ने बताया कि उन्हे कही पर जमीन में होता खनन नही दिखा। तहसिलदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
आषियानो को छोड़ने की मजबुरी
समदड़ी तहसिल क्षेत्र के देवलियाली गांव में आबादी वाले इलाके में अवेध रूप से हो रहे खनन ओर क्रेशर के संचालन से एक दर्जन गरीब ग्रामीणो को अपने आशियानो को छोड़कर दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर होना पड़ रहा है। सिलोर ग्राम पंचायत ने रेल्वे की पटरी के पास आबादी भुमी में गरीबो को इंदिरा आवास योजना में मकान बनकर दिये थे। इन सरकारी आवासो के निकट संचालित हो रहे क्रेशर प्लांट से बड़ी तादाद में पत्थर उछल कर इन इंदिरा आवासो पर गिरते है। लंबे समय से पत्थरो की बारिश होने से लोग अपने आशियानो को छोड़कर सरकारी जमीन में रहने को मजबुर हो रहे है। पत्थरो की बोछारो से इंदिरा आवास पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुके है। क्रेशर में पत्थर तोड़ने में विष्फोटक पर्दाथो के इस्तेमाल किये जाने से धमाके के साथ पत्थर दूर दूर तक समदड़ी कस्ब्ेा तक पहूच जाते है। अपनी आंखो क सामने अपने आशियानो को बर्बाद होते देख रहे ग्रामीणो ने बताया कि अवेध खनन ओर क्रेशर को बंद करवाने के लिये लंबे समय से प्रशासन ओर सरकार से गुहार की जा रही है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है।


बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति

बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति


बाड़मेर 26 दिसम्बर

                 शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के राजकिय माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से व0अध्यापकों के रिक्त पदो को भरे जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री  वासुदेव देवनानी  को पत्र लिखकर पदों को भरे जाने का निवेदन करने पर शिक्षा मंत्री ने विधानसभा क्षैत्र शिव के अधिकाश माध्यमिक विधालयों में विषयाध्यापको की नियुक्ति कर पदस्थापन किया है ।
               विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि माननीय विधायक ने शिक्षा मंत्री को क्षैत्र के माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से चल रहे विषयाध्यापकों के वअ के रिक्त पदो को भरे जाने हेतु निवेदन किये जाने की फलस्वरूप राजस्थान सेवा आयोग अजमेर द्वारा चयनित द्वितीय ग्रेड के अध्यापकों के पदस्थापन हेतु उप निदेश माध्यमिक शिक्षा जोधपुर को निर्देश प्रदान करने की पालना में उप निदेशक द्वारा   तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के सून्दरा,रोहिडी,केलनोर,गडरारोड़,गूंगा,शिव कोटड़ा,ढोक,रमजान की गफन,आरबी की गफन,बन्धड़ा,गिराब,हरसाणी रामसर हाथमा, भाचभर ,सेतराउ    चाडी,गंगाला,खारा राठौड़ान,चाडार मन्दरूप,पराडिया,उपरला,ताणु,बूठिया,गरड़िया, जाने की बेरी रतासर,धारासर,जैसार,खबडाला,चेतरोउ़ी,सुवाला,बीजावाला,जैसिन्ध गांव, खारची, दैताणी,राणासर,कटलं का पार,पांधी का पार,कोटड़ा आरगं, चोचरा ,राजबेरा ,राजड़ाल, चकभैंसका ,झाफलीकला,नेगरड़ा,खलिफे की बावड़ी,भोजारिया,मोैखाबा,भीण्डे का पार,धारवीकला,पुषड़ बालासर,जायडू,हाथमा,इन्द्रोई,रेडाणा खानियानी,खड़ीन,बालेवा भीयाड़ रातड़ी बीजराड़ शौभाला जैतमाल,नवातला जैतमाल,सियाणी आदि में अग्रेजी,गणित,विज्ञान,हिन्दी एंव उर्दू के व0अध्यापकोे की नियुक्ति कर पदस्थापन किया गया हैै। इस नियुक्ति करने हेतु विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद पारित किया है ।

नागौर तोड़ डाले मां के दोनों पैर

नागौर तोड़ डाले मां के दोनों पैर
नागौर। शहर की अमर सिंह कॉलोनी में एक महिला पटवारी व उसके परिजनों पर हमले के आरोप में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार भाकरोद हल्के की महिला पटवारी केशर देवी, उसकी मां रूकमा व पुत्री मोनू के साथ मारपीट की तथा रूकमा के दोनों पैर तोड़ दिए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहुलुहान हालत में पटवारी केशर देवी व उसकी मां रूकमा देवी को उपचार के लिए भर्ती करवाया।
Case registered against attackers


पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर शहर के हरिराम जाट, नीरज, राकेश व उसके साथियों के खिलाफ लोहे के सरियाें व डंडे से मारपीट करने तथा पुत्री मोनू के अपहरण के प्रयास क े आरोप में मामला दर्ज कराया है। मारपीट में गंभीर घायल महिला पटवारी व उसकी मां का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मारपीट के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  

बिहार में बना बिना जोड़ का पहला तिरंगा


Image Loading
भारत की शान तिरंगा का मान बचाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान करने वाले बिहार ने आजादी के 67 वर्ष बाद एक और मील का पत्थर गाड़ दिया है। यदि इसपर संवैधानिक मोहर लग जाती है तो यह भी बिहार की महान उपलब्धी होगी। राजधानी पटना में पहली बार बिना जोड़ का तिरंगा बनाया गया है। मोतिहारी जिले के मधुबनी गांव में रहने वाले बुनकर सियाराम महतो ने यहां चल रहे शिल्पोत्सव में इस नायाब तिरंगा को आकार दिया है। उनका दावा है बिना जोड़ का तिरंगा इससे पहले कभी नहीं बना। 48 घंटे में हुआ तैयार तीन फुट लंबे और दो फुट चौड़े तिरंगे की हरी, सफेद और केसरिया पट्टी तैयार करने में 130 ग्राम सूत और 48 घंटे की मेहनत लगी है। इस तिरंगे में 42-42 ग्राम हरा, सफेद और केसरिया सूत है। आकाशीय नीले रंग का अशोक चक्र चार ग्राम सूत से बना है। सियाराम महतो ने यहां उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में गत 14 दिसंबर से शुरू ‘शिल्पोत्सव-2014’ के पहले दिन यह तिरंगा बुनना शुरू किया था। प्रतिदिन छह घंटे बुनाई करने के बाद आठवें दिन तिरंगा तैयार हुआ। इस तिरंगे को बनाने की पहली कोशिश उन्होंने अगस्त 2013 में की थी। इस बार पूरी तरह कामयाब रहे। हो सकता है परिवर्तन सियाराम महतो कहते हैं चाहे अवसर किसी राष्ट्रीय पर्व का हो अथवा सामान्य दिवस हों। लाल किला, राष्ट्रपति भवन से लेकर सामान्य सरकारी संस्थानों तक में कपड़े से बना जोड़ वाला तिरंगा ही फहराया जाता है। मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि पटना के राजभवन और दिल्ली के लाल किले पर बिना जोड़ का तिरंगा फहरे। मुझे पता है कि तिरंगा बनाने और रखने से लेकर फहराने तक के नियम हैं। हो सकता है कोई नियम मेरी मंशा के आड़े आ जाए। फिर भी मैं कहना चाहता हूं कि तिरंगा हमारी एकता और अखण्डता का प्रतीक है। तिरंगे में जोड़ होना भावनात्मक दृष्टि से मुझे ठीक नहीं लगता। अखण्डता का प्रतीक भी अखण्ड ही होना चाहिए। अंत में वह यह कहने से नहीं चूके कि बिना जोड़ का तिरंगा फहराने में यदि कोई नियम आड़े आता है तो सर्वसम्मति के आधार पर उसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। लाएंगे सबके संज्ञान में सियाराम महतो द्वारा तैयार बिना जोड़ का तिरंगा शीघ्र ही बिहार के उच्च पदाधिकारियों और मंत्रियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के उपनिदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कहा है 23 दिसंबर को शिल्पोत्सव के समापन समारोह में आने होने वाले विभागीय पदाधिकारियों और मंत्रियों को इस तिरंगा के बारे में बताया जाएगा। उनके समक्ष सियाराम महतो को अपनी बात रखने का अवसर भी दिया जाएगा। -  

लाइव : बीएचयू पहुंचे पीएम मोदी, पांच दिवसीय कार्यक्रम संस्कृति का शुभारंभ -



दोपहर 1:55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू में इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन की आधारशिला रखी। इस सेंटर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बीएचयू परिसर वाईफाई सुविधा से लैस हुआ। प्रधानमंत्री ने इस व्यवस्था का उद्घाटन किया। बीएचयू में प्रधानमंत्री ने पांच दिवसीय विशिष्ट कार्यक्रम संस्कृति का शुभारंभ किया।

दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के जगन्नाथ गली में झाड़ू लगाई।







दोपहर 1 बजे मोदी अस्सी घाट पहुंचे और निरीक्षण के बाद सफाई अभियान के नए चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके लिए नौ और लोगों को नॉमिनेट किया। इस बार उन्होंने कुछ संस्थाओं को भी स्वच्छता अभियान के लिए नॉमिनेट किया।

अस्सी पर मोदी का महापौर मोहले ने स्वागत किया। मोदी ने घूम-घूमकर घाट का निरीक्षण किया और सभी का आभार जताया। उन्होंने अस्सी घाट पर ही अपने संक्षिप्त संबोधन में बार-बार लोगों को सफाई के लिए धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया।

मोदी ने कहा कि काशी के नागरिकों का और संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वर्षों से ये घाट अपनी श्रद्धा की पहचान हैं लेकिन मिट्टी में दबे हुए थे। जब मैं पिछली बार 7 नवंबर को वाराणसी आया था तब लोगों को मिट्टी साफ करने का आह्वान किया था। सभी ने मिलकर शानदार काम किया है।

सामाजिक संगठन, नगर निगम और सरकार ने इसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि जो घाट मिट्टी में दबे थे, पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा को निहार रहे हैं। मैं इसके लिए सभी को प्रणाम करता हूं।

मोदी ने कहा कि 2 अक्तूबर को मैंने सफाई का जो काम शुरू किया था उसे सभी ने सराहा है, स्वीकारा है, इसमें मुझे सहयोग दिया है। मैं आज मां गंगा के सामने खड़े रहकर इस काम में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इस बार फिर मैं कुछ लोगों को स्वच्छता के लिए नामिनेट करूंगा। इस बार व्यक्तियों को ही नहीं संगठनों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं। नागालैंड के गवर्नर बद्नमनाभ आचार्य, पहली महिला आईपीए किरन बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिहं, कॉमेडियन कपिल शर्मा, क्रिकेटर सौरभ गांगुली, आंध्र प्रदेश के इनाडू ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव और उनका पूरा ग्रुप, इंडिया टुडे के अरुण पुरी और उनका पूरा ग्रुप, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सदस्य और अंत में मुंबई के डिब्बे वाले।

अंत में मोदी ने महामना और अटल जी को याद करते हुए कहा कि मैं फिर एक बार स्वच्छता अभियान को गति देने वाले सारे देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं। आज भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती है उनको नमन करता हूं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। आज ही के दिन काशी नरेश विभूति नारायण ने दुनिया छोड़ा थी, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।







दोहपर 12:56 बजे मोदी बीएचयू के गेट पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा के पास पहुंचे। पुष्प अर्पित करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को पीछे छोड़ जनता के पास अभिवादन करने पहुंचे। कुछ मिनट लोगों का अभिवादन करने के बाद अस्सी घाट की ओर रवाना।

दोपहर 12:13 बजे मोदी पहुंचे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की अगवानी। स्वास्थ्यमंत्री अहमद हसन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी रहे मौजूद। अस्सी घाट पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा। बीएचयू से अस्सी तक का रास्ता रोका गया।

सुबह 11:50 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे मोदी की एयरपोर्ट पर अगवानी। सीएम बाबतपुर पहुंचे। राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर अहमद हसन भी पूरे समय मोदी के साथ रहेंगे। लंका पर मालवीय प्रतिमा के पास उत्साही भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस। मोदी सबसे पहले यहीं पर आएंगे।

सुबह 11:30 बजे मोदी दिल्ली से रवाना कुछ देर में पहुंचेंगे काशी। सभी कार्यक्रम स्थल पर सतर्कता बढ़ी। मोबाइल भी ले जाने पर रोक लगाई गई। सभी के मोबाइल फोन जमा कराए गए। कोहरा छंटा, हेलीकॉफ्टर से ही बीएचयू पहुंचने की संभावना। सबसे पहले महामना की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण।







सुबह 10:45 बजे पीएम मोदी के वाराणसी पहुचने में थोड़ा विलम्ब होगा। प्रधानमंत्री ने सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके घर पर मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद वह वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे। भाजपा सूत्रों ने अभी यह जानकारी दी।

सूबह 9:30 बजे दो दिन से छाया घना कोहरा आधी रात की तेज हवाओं के कारण छंटा और अब काशी का आसमान लगभग साफ है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुचेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी मान रहा है कि अब हालात अनुकूल हैं। वैसे तो सड़क मार्ग से भी सारी तैयारियां हैं लेकिन मौसम इसी तरह साथ देगा तो मोदी हेलीकॉप्टर से ही बीएचयू जायेंगे।





इस बार मोदी की यह बतौर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि बतौर सासंद यात्रा है। इसमें वह बतौर सांसद पिछली बार हाथ लिए गये काम की अस्सी घाट पर समीक्षा करेंगे। उसी अस्सी घाट के बगल की जगन्नाथ मन्दिर वाली गली में स्वच्छता अभियान का दूसरा चरण लॉन्च करेंगे। उसके बाद अन्य कार्यक्रमों के लिए डीरेका और बीएचयू जायेंगे। यह उनका 7 घंटे का काशी प्रवास होगा।



सुशासन दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में होंगे जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।





सूत्रों ने बताया कि मोदी वाराणसी में अस्सी घाट जायेंगे जहां वे स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे जिसे उन्होंने पिछले महीने शुरू किया था। मोदी ने आठ नवम्बर को अपने स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में गंगा के किनारे अस्सी घाट पर जमा गाद निकालने के लिए कुदाल उठायी थी।

मोदी बनारस हिन्दू विश्वविदयालय भी जायेंगे जहां वे मदन मोहन मालवीय के नाम पर अध्यापक शिक्षा के लिए एक अंतर विश्वविदयालय केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इस केन्द्र के एक स्वायत्त इकाई के रूप में काम करने की संभावना है जिसके बारे में विस्तत ब्यौरा प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दिया जायेगा।

बीएचयू में मोदी द्वारा वाराणसी महोत्सव का शुभारंभ किये जाने की भी संभवना है। वाराणसी में मोदी डीजल इंजन कारखाना के विस्तार की आधारशिला रखेंगे साथ ही शहर में एक स्टेडियम के विस्तार का भी शिलान्यास करेंगे। मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह सात आठ नवम्बर को वहां गये थे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस एक दिवसीय यात्रा के क्रम में मोदी के नई दिल्ली से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है जहां से उनके बीएचयू परिसर के अंदर तैयार की गई हवाई पट्टी जाने की उम्मीद है।

बीएचयू पहुंचने पर प्रधानमंत्री विश्वविदयालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। आज मालवीय जी की 153वीं जयंती है। बीएचयू परिसर से प्रधानमंत्री के अस्सी घाट जाने की उम्मीद है जहां वे स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे।

बीएचयू परिसर वापस लौटने पर वह अध्यापक शिक्षा के लिए एक अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। करीब एक हजार एकड़ में फैले इस विश्विदयालय परिसर के लिए वाईफाई सुविधा का भी उनके द्वारा शुभारंभ किये जाने की संभावना है। मोदी ने शहर की अपनी पिछली यात्रा के दौरान बीएचयू को इस सुविधा से युक्त बनाने के अपने इरादे की चर्चा की थी।

बीएचयू से प्रधानमंत्री के डीजल इंजन कारखाना जाने की उम्मीद है जहां वे संभवत: 250 करोड़ रूपये की लागत से कारखाने के विस्तार की परियोजना का शुभारंभ करेंगे और कम ईंधन खपत वाली एक यात्री ट्रेन के इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई।  

भाभी की हत्या में देवर को आजीवन कारावास



धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में भाभी पर केरोसिन डालकर हत्या करने पर उसके देवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।
devar get life term for murdering bhabhi in dholpur


लोक अभियोजक भगवान सिंह नारौलिया ने बताया कि जिला एवं सैशन न्यायाधीश दिगपाल शर्मा ने जिले के सैंपडु गांव के मुनेश को मंगलवार को यह सजा सुनाई।




उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर 2012 की रात मुनेश तथा अन्य ने उसकी भाभी अनीता पर करोसिन डालकर आग लगा दी थी।




गंभीर रूप से झुलसी अनीता को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में उसे आगरा भेज दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में सभी गवाह न्यायालय में पक्षद्रोही हो गए लेकिन मृतका की नौ साल की पुत्री प्रिया ने अपने बयान दर्ज कराए। -  

जयपुर से आबू घूमने गए थे, वेश्यावृति में पकड़े गए



जयपुर। जयपुर से माउंट आबू घूमने गए छह युवक वेश्यावृति के आरोप में दबोच लिए गए। पुलिस टीम ने दो होटलों पर छापा मारा तो पुलिस को कॉलगल्र्स के साथ युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मामला सिरोही जिले के आबूरोड थाना इलाके का है।
sex racket busted in Mount Abu jaipur six youth arrested


जयपुर के छह युवक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आबू रोड पर होटल जयदीप और होटल काबरा इन में कई दिनों से वेश्यावृति होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात दोनों होटलों में दबिश दी तो जयपुर के छह युवक होटल में मिले।




पुलिस ने इस मामले में दलाल भंवर सिंह और भगवान सिंह को दबोचा है। दोनों से पूछताछ के आधार पर ही मुंबई की ज्योति उर्फ सोनी, आशा और किया नाम की तीन कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार किया गया है।




इन कॉलगर्ल्स के साथ ही जयपुर निवासी गणेश, राजीव, शक्ति सिंह, राकेश, भीमसिंह और राकेश प्रभाकर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में होटल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।




गौरतलब है कि साल के अंत में अक्सर आबू रोड स्थित होटल्स से वेश्यावृति की शिकायतें मिलती हैं। साल के अंत में पुलिस भी कार्रवाई करने को लेकर चौकस रहती है। - 

बुधवार, 24 दिसंबर 2014

जैसलमेर बीकानेर में गुमशुदा पुलिस कानिस्टेबल का शव पुलिस मिला

जैसलमेर बीकानेर में गुमशुदा पुलिस कानिस्टेबल का शव पुलिस  मिला
कानिस्टेबल की पूर्व में गुमशुदगी दर्ज थी

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ में नहरी हल्का के व्यक्ति द्वारा सूचना दी की 1452 आरडी के पास वाली नहर में किसी व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ से पुलिस जाब्ता बताये हुए स्थान पर गये तथा तैराको की सहायता से शव को नहर से निकाला गया तथा तलाशी ली गई तो जेब में पुलिस का परिचय पत्र मिला जिस पर उसका नाम भंवरलाल पुत्र आसुराम जाति कुम्हार निवासी शिव काॅलोनी गल्ली नम्बर 10 शिवबाडी बीकानेर हाल कानिस्टेबल नम्बर 1176 पुलिस थाना नया शहर बीकानेर लिखा हुआ मिला । उक्त कानिस्टेबल की पूर्व में बीकानेर जिले के पुलिस थाना जयनारायण काॅलोनी में एमपीआर संख्या 15/2014 दर्ज की हुई। जिस संबंध में पुलिस थाना मोहनगढ में मर्ग संख्या 10/2014 दर्ज कर जाॅच जारी है। संबंधित को सुचना दी गई।
’’’

जैसलमेर पुलिस महकमे में फेरबदल

 जैसलमेर पुलिस महकमे में फेरबदल 

जैसलमेर जिला पुलिस में 02 उप निरीक्षक, 08 हैड कानिस्टेबल एवं 49 कानिस्टेबल ड्राईवर का स्थानंातरण
आज दिनंाक 24.12.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला पुलिस में फेरबदल करते हुए 08 हैड कानिस्टेबलों एवं 49 कानिस्टेबल ड्राईवर का स्थानांतरण जिले के विभिन्न थानों में किया गया । इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा 02 उप निरीक्षक वीरसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली का स्थानांतरण पुलिस लाईन जैसलमेर तथा हुकमसिहं उप निरीक्षक पुलिस का स्थानांतरण गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर से थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली किया गया।

बालोतरा प्रवासी पक्षियो ने पचपदरा में डाला डेरा

बालोतरा प्रवासी पक्षियो ने पचपदरा में डाला डेरा





ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा उपखंड के पचपदरा तहसिल क्षेत्र के तालाबो पर प्रवासी पक्षी कुरजां के आने का क्रम शुरू हो गया है। तालाबो के आस पास हजारो की तादाद में ट्रांस साईबेंरियन क्रेन जिसे स्थानिय भाषा में कुरजां कहा जाता है,ने डेरा डाल रख है। ये प्रवासी पक्षी रूस जेसे ठंडे देशो से हजारो किलोमीटर का सफर तय करके प्रजनन का ल के लिये पचपदरा पहुचते है। पचपदरा में तालाबो के पानी ओर आस पास के खेतो में चुग्गा मिलने के कारण पचपदरा का क्षेत्र कुरजा के लिये अनुकूल है। तालाबो में कलरव करते कुरजांे के किल्लोल से पक्षी प्रेमियो में खुशी का आलम है। सुबह से लेकर शाम तक पचपदरा के आसमान मंें हजारों के तादाद में कुरजा अठखेलियां कर रही है। शाम के समय लालिमा के बीच में कुरजा की अठखेलियो से देखने लायक दृश्य बन पड़ता है। पचपदरा के तालाबो में पानी की घटती मात्रा के साथ ही इन प्रवासी परिंदो के आने की तादाद में भी कमी हो रही हैं। दूर देश से आने के कारण इन प्रवासी पक्षियो का मारवाड़ के लोकगीतो में भी काफी महत्व है। मारवाड़ के लोकगीतो के अनुसार ऐसी किवदंती है कि पुर्व में जब संचार के साधन नही होते थे तब दूर देश में कमाने जाने वाले लोगो को उनके परिजन कुरजो के माध्यम से घर आने का संदेष भेजते थे। पचपदरा में कुरजा की आवक को देखते हुए करीब 15 वर्ष पुर्व सरकार ने पचपदरा में पर्यटन को बढावा देने की योजना बनाई थी पर वो योजना सिरे नही चढ पाई। पचपदरा के पर्यावरण प्रेमी अब भी सरकार से कुरजा को संरक्षण दिलवाने ओर पचपदरा को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग कर रहे है।