दोस्तों ने नाबालिक लड़की पर फेंका केमिकल
जयपुर| राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना ईलाके में नाबालिग लड़की पर केमिकल फैंकने का मामला सामने आया है| मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी तक फरार है|जानकारी के मुताबिक आरोपी अशूं और आफताब को लड़की पहले से जानती थी| सामने आया है कि आफताब और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग भी था और कुछ समय से दोनों में कहासुनी चल रही थी|
इस बात पर आरोपी ने उसे बात करने बुलाया और थोड़ी सी बात होने पर आफताब ने कपड़े पर केमिकल लगाकर लड़की के चेहरे पर लगा दिया, जिससे पीड़िता का चेहरा जल गया|वारदात के बाद आरोपी आफताब फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अंशू को धरदबोचा| फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है|
जयपुर| राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना ईलाके में नाबालिग लड़की पर केमिकल फैंकने का मामला सामने आया है| मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी तक फरार है|जानकारी के मुताबिक आरोपी अशूं और आफताब को लड़की पहले से जानती थी| सामने आया है कि आफताब और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग भी था और कुछ समय से दोनों में कहासुनी चल रही थी|
इस बात पर आरोपी ने उसे बात करने बुलाया और थोड़ी सी बात होने पर आफताब ने कपड़े पर केमिकल लगाकर लड़की के चेहरे पर लगा दिया, जिससे पीड़िता का चेहरा जल गया|वारदात के बाद आरोपी आफताब फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अंशू को धरदबोचा| फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है|