भाभी की हत्या में देवर को आजीवन कारावास



धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में भाभी पर केरोसिन डालकर हत्या करने पर उसके देवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।
devar get life term for murdering bhabhi in dholpur


लोक अभियोजक भगवान सिंह नारौलिया ने बताया कि जिला एवं सैशन न्यायाधीश दिगपाल शर्मा ने जिले के सैंपडु गांव के मुनेश को मंगलवार को यह सजा सुनाई।




उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर 2012 की रात मुनेश तथा अन्य ने उसकी भाभी अनीता पर करोसिन डालकर आग लगा दी थी।




गंभीर रूप से झुलसी अनीता को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में उसे आगरा भेज दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में सभी गवाह न्यायालय में पक्षद्रोही हो गए लेकिन मृतका की नौ साल की पुत्री प्रिया ने अपने बयान दर्ज कराए। -  

टिप्पणियाँ