धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में भाभी पर केरोसिन डालकर हत्या करने पर उसके देवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।
लोक अभियोजक भगवान सिंह नारौलिया ने बताया कि जिला एवं सैशन न्यायाधीश दिगपाल शर्मा ने जिले के सैंपडु गांव के मुनेश को मंगलवार को यह सजा सुनाई।
उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर 2012 की रात मुनेश तथा अन्य ने उसकी भाभी अनीता पर करोसिन डालकर आग लगा दी थी।
गंभीर रूप से झुलसी अनीता को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में उसे आगरा भेज दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में सभी गवाह न्यायालय में पक्षद्रोही हो गए लेकिन मृतका की नौ साल की पुत्री प्रिया ने अपने बयान दर्ज कराए। -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें