जैसलमेर बीकानेर में गुमशुदा पुलिस कानिस्टेबल का शव पुलिस मिला
कानिस्टेबल की पूर्व में गुमशुदगी दर्ज थी
जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ में नहरी हल्का के व्यक्ति द्वारा सूचना दी की 1452 आरडी के पास वाली नहर में किसी व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ से पुलिस जाब्ता बताये हुए स्थान पर गये तथा तैराको की सहायता से शव को नहर से निकाला गया तथा तलाशी ली गई तो जेब में पुलिस का परिचय पत्र मिला जिस पर उसका नाम भंवरलाल पुत्र आसुराम जाति कुम्हार निवासी शिव काॅलोनी गल्ली नम्बर 10 शिवबाडी बीकानेर हाल कानिस्टेबल नम्बर 1176 पुलिस थाना नया शहर बीकानेर लिखा हुआ मिला । उक्त कानिस्टेबल की पूर्व में बीकानेर जिले के पुलिस थाना जयनारायण काॅलोनी में एमपीआर संख्या 15/2014 दर्ज की हुई। जिस संबंध में पुलिस थाना मोहनगढ में मर्ग संख्या 10/2014 दर्ज कर जाॅच जारी है। संबंधित को सुचना दी गई।
’’’
’’’

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें