जयपुर से आबू घूमने गए थे, वेश्यावृति में पकड़े गए



जयपुर। जयपुर से माउंट आबू घूमने गए छह युवक वेश्यावृति के आरोप में दबोच लिए गए। पुलिस टीम ने दो होटलों पर छापा मारा तो पुलिस को कॉलगल्र्स के साथ युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मामला सिरोही जिले के आबूरोड थाना इलाके का है।
sex racket busted in Mount Abu jaipur six youth arrested


जयपुर के छह युवक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आबू रोड पर होटल जयदीप और होटल काबरा इन में कई दिनों से वेश्यावृति होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात दोनों होटलों में दबिश दी तो जयपुर के छह युवक होटल में मिले।




पुलिस ने इस मामले में दलाल भंवर सिंह और भगवान सिंह को दबोचा है। दोनों से पूछताछ के आधार पर ही मुंबई की ज्योति उर्फ सोनी, आशा और किया नाम की तीन कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार किया गया है।




इन कॉलगर्ल्स के साथ ही जयपुर निवासी गणेश, राजीव, शक्ति सिंह, राकेश, भीमसिंह और राकेश प्रभाकर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में होटल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।




गौरतलब है कि साल के अंत में अक्सर आबू रोड स्थित होटल्स से वेश्यावृति की शिकायतें मिलती हैं। साल के अंत में पुलिस भी कार्रवाई करने को लेकर चौकस रहती है। - 

टिप्पणियाँ