जयपुर। जयपुर से माउंट आबू घूमने गए छह युवक वेश्यावृति के आरोप में दबोच लिए गए। पुलिस टीम ने दो होटलों पर छापा मारा तो पुलिस को कॉलगल्र्स के साथ युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मामला सिरोही जिले के आबूरोड थाना इलाके का है।
जयपुर के छह युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आबू रोड पर होटल जयदीप और होटल काबरा इन में कई दिनों से वेश्यावृति होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात दोनों होटलों में दबिश दी तो जयपुर के छह युवक होटल में मिले।
पुलिस ने इस मामले में दलाल भंवर सिंह और भगवान सिंह को दबोचा है। दोनों से पूछताछ के आधार पर ही मुंबई की ज्योति उर्फ सोनी, आशा और किया नाम की तीन कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन कॉलगर्ल्स के साथ ही जयपुर निवासी गणेश, राजीव, शक्ति सिंह, राकेश, भीमसिंह और राकेश प्रभाकर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में होटल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि साल के अंत में अक्सर आबू रोड स्थित होटल्स से वेश्यावृति की शिकायतें मिलती हैं। साल के अंत में पुलिस भी कार्रवाई करने को लेकर चौकस रहती है। -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें