शनिवार, 20 दिसंबर 2014

20 वर्षीय महिला ने बूढ़े का एमएमएस बना कर ब्लैकमेल किया -

20 वर्षीय महिला ने बूढ़े का एमएमएस बना कर ब्लैकमेल किया - 
मेरठ। एमएमएस के अधिकतर मामलों में कोई पुरूष किसी मजबूर महिला का वीडियो बना लेता है और उसे ब्लैकमेल करता है लेकिन इस मामले में तो कुछ उलटा ही हो गया।

Woman makes retired man's MMS in Meerut and blackmail him



एक हैरतअंगेज मामले में एक 20 साल की महिला ने पहले तो 70 साल के बूढ़े के साथ दोस्ती गांठी, फिर उसको नशीला पदार्थ पिला कर आपत्तिजनक हालत में उसका एमएमएस बना लिया।
इस एमएमएस के बल पर महिला और उसके दो साथियों ने बूढ़े से 5 लाख रूपए ऎंठ लिए और फिर ज्यादा की मांग करने लगे। बूढ़े के और पैसा होने से इंकार करने पर इन लोगों ने सारी हदें पार करते हुए उससे उसकी किडनी ही मांग ली। 

इसके बाद परेशान होकर वृद्ध ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। अंतिम खबर मिलने तक मामले की जांच जारी थी।

वृद्ध की दर्ज कराई आपबीती
मामले की छानबीन कर रहे मेरठ एसएसपी ओंकार सिंह केे मुताबिक पीडित वृद्ध एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं जो मेरठ के घंटाघर इलाके में रहते हैं। किसी लाइलाज बीमारी से पीडित यह वृद्ध अक्सर अपने लंबित मुकदमों की पेशी के सिलसिले में कोर्ट आते-जाते रहते हैं।




यहां पर इनकी मुलाकात एक नवयुवती से हुई जिसने इनकी बीमारी का इलाज बताने के बहाने इनसे फटाफट दोस्ती गांठ ली।




युवती ने वृद्ध को अपनी मीठी बातों में लेकर 7 अप्रेल 2014 को गढ़ रोड स्थित एक हर्बल क्योर सेंटर का सदस्य भी बनवा दिया। यहां पर वृद्ध की मुलाकात क्लब मालिक और एक नौकर से भी करवाई गई।




वृद्ध का इलाज शुरू हुआ और उन्होंने दो महीनों तक दवाइयां लीं। 17 जून 2014 को युवती ने वृद्ध को एक खास दवा दी जिसको लेने के बाद वह बेहोश हो गए।




जब होश आया तो वह क्लब के ही एक कमरे में लेटे थे और उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। कुछ समय बाद वह युवती दो आदमियों के साथ उस कमरे में आई और उनको वह एमएमएस दिखाया जिसमें वह उस युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे।




उन तीनों ने फिर वृद्ध को धमकाकर 5 लाख रूपए ऎंठ लिए। इसके बाद जब वृद्ध ने और पैसा देने से इंकार किया तो इन लोगों ने किडनी देने की मांग रखी।

   

अब राजावत का विडिओ वायरल।वोट न दिए तो मकान तुड़वाने की धमकी

अब राजावत का विडिओ वायरल।वोट न दिए तो मकान तुड़वाने की धमकी 
राजस्थान में बीजेपी के लिए वायरल हुए ऑडियो और वीडियो मुश्किल का सबब बन गए है .... बीजेपी विधायक प्रह्लाद गुंजल द्वारा कोटा के सीएमएचओ आर पी यादव को गलियां देने और धमकाने का मामला तो अभी शांत भी नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी भाजपा विधायक द्वारा हाल ही नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को डराने और वोट माँगने का मामला सामने आ गया है। ३ राजावत कोटा के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में बसे घुमन्तु और अल्पसंख्यक मतदाताओं को वोट न देने की सूरत में मकान तुड़वा देने की धमकी ही नहीं दे रहे .... बल्कि यह भी साफ कर रहे हैं कि वोटिंग मशीन से उन्हें सब पता चल जाएगा कि उन्हें वोट दिए या नहीं ....
https://www.facebook.com/video.php?v=10205384623565445&set=vb.1544862301&type=2&theater
राजावत ( सभा को सम्बोधित करते हुए )

>देखो आज मैं तुमसे खरी खरी बात करने आया हूँ .... और खरी -क्खरी बात इसलिए करने आया हूँ कि हम तो लगातार पांच साल तुम्हे देते ही रहते हैं .... अब जब हमारा माँगने का वक्त आता है तो तुममे से कई लोग पीठ में छुर्रा घोंपते हैं .... हमारे साथ गद्दारी करते हैं .... बिक जाते हैं दारू में ....पैसों में ....

>आज पानी आ रहा है तो मेरी बदौलत आ रहा है .... पाईप लाएं मैंने डलवाई .... रोड लाईट जल रही है तो मेरी बदौलत जल रही है ....

झजब चुनाव आता है तो मैं इमान नहीं बेचता .... मैं दारू नहीं पिला सकता ३ मैं पैसा नहीं बाँट सकता .... मैं तो ईमानदारी से सेवा कर सकता हूँ ३

झकम से कम सात सौ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं ३मकानों में .... और जब खाली कराने आये नोटिस दिए .... तब कोटा का कोई माई का लाल बचाने नहीं आया ३ किसने बचाया ?किसने रोका ? संकट में मैं साथ रहूँ .... क्यों ? कोई सिलेंडर(चुनाव चिन्ह ) पर दे रहा है ,कोई पंजे पर दे रहा है ३ क्यों ?

>कान खोलकर सुन लो आजकल वोटर का पता चल जाता है .... कि किस LOT KA वोट किसको मिला .... ये सब PETI खुलेगी तो मुझे पता चल जाएगा .... और जब PETI खुली और मुझे लग गया कि कि कमल के फूल पर वोट नहीं मिला तो कोई माई का लाल बचाने नहीं आएगा .... मैं सबके मकान खाली करा दूंगा .... मैं किसीको नहीं रहने दूंगा। सब को खाली कराऊंगा .... इसलिए खाली कराऊंगा क्योंकि मैं तो मदद करून .... और तुम मेरे पीठ में छुर्रा घोंपो .... गद्दारी करो। । ये नहीं चलेगा ...

जोधपुर जिला मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश -



जोधपुर। जेल में कैदी की मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दस्तावेज पेश नहीं करने पर जोधपुर के जिला मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार कर 24 फरवरी को पेश करने के आदेश दिए। आयोग ने मुख्य सचिव को यह निर्देश दिए।
human rights commission ordered the arrest presenting of jodhpur district magistrate


जोधपुर जेल में 28 सितंबर 2012 को विचाराधीन बंदी प्रतापसिंह की मौत हो गई थी। जिसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में परिवाद दर्ज कराया था। आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट को जांच कार्रवाई व पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए, पर उन्होंने यह दस्तावेज 27 माह बाद भी उपलब्ध नहीं करवाए।




आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए मुख्य सचिव को जिला मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार कर 24 फरवरी 2015 को आयोग के समक्ष पेश करने के आदेश दिए। आयोग ने यह भी कहा है कि 24 फरवरी को पेश होने की अण्डरटेकिंग देने पर मुख्य सचिव उनको जमानत पर छोड़ सकते हैं।

 

अष्टधातु से बनी 300 साल पुरानी मूर्तियां चोरी

अष्टधातु से बनी 300 साल पुरानी मूर्तियां चोरी
चुरू| सुजानगढ़ कस्बे के सबसे प्राचिन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात को अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियां चोरी कर ली| गुरुवार रात चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर से 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियां लेकर फरार हो गए|

300-years-old-statues-missing-from-lakshminath-ji-mandir-churu-rajasthan

शुक्रवार सुबह कस्बेवासियों को मंदिर में चोरी की सुचना मिलते ही मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी| अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियों के अतिरिक्त चोर दान पात्र और भगवान के सोने चांदी केे आभूषण भी चुरा ले गए|मदिंर में चोरी की सुचना पर एएसपी बुगलाल मीणा मौके पर पहुंचे और पुजारी परीवार से घटना स्थल की जानकारी ली| वहीँ मौके से फीगंर प्रिंट और सुराग जुटाए गए हैं|चोरी की घटना के बाद सुजानगढ़ के व्यापारियों में आक्राेश है। व्यापारियों ने शुक्रवार को सुजानगढ कस्बा बंद रखने का निर्णय लिया है। सुजानगढ़ कस्बा बंद होने पर पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है। वहीँ व्यापारियों ने पुलिस पर लचर गश्त का आरोप लगाया हैं।

वाड्रा केस के अहम दस्तावेज गुम, होगी सख्‍त कार्रवाई

वाड्रा केस के अहम दस्तावेज गुम, होगी सख्‍त कार्रवाई

दिल्ली। राबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील से संबंधित अहम फाइल गुम हो गई है। बताया गया है कि जमीन घोटाले में तीन सदस्यीय पैनल बनाने को लेकर जारी की गई ऑफिशल नोटिंग गुम हो गई है। इसी पैनल ने राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट को जमीन घोटाले में क्लीन चिट दी थी और डीएलएफ-स्काईलाइट डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले आईएएस अशोक खेमका पर अविश्वास जताया था।

vadradlf-land-deal-caseimportant-documents-missing

अशोक खेमका ने जमीन घोटाले से जुड़ी ऑफिशल नोटिंग मांगने के लिए अपील की थी, जिसके बाद सरकार ने एक एफिडेविट राज्य सूचना आयोग (एसआइसी) के समक्ष पेश किया। जमीन सौदा घोटाले के केस में अशोक खेमका के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की गई है। इस मामले में अपने डिफेंस के लिए खेमका ने पहले कार्मिक विभाग से ऑफिशल नोटिंग की मांग की थी, जोकि नहीं मिल पाई। इसके बाद खेमका ने एसआइसी का दरवाजा खटखटाया था।

आइएएस ऑफिसर अशोक खेमका द्वारा आरटीआइ के तहत फाइल की गई याचिका में स्टेट पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर डीआर वाधवा ने जवाब दिया और बताया, 'आदेश में लगे नोट से पेज नंबर 1 और 2 गायब है और यही वजह है कि याचिकाकर्ता को ये पेज उपलब्ध नहीं कराए जा सकते हैं। फैसले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण टिप्पणियां उन्हीं दो पेज में थे, जो अभी गायब हैं।

जब इन गायब पेज के बारे में मुख्य सचिव पीके गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खेमका ने आरटीआइ के जरिए कुछ दस्तावेजों की मांग की थी, हमने कागज भेज दिए हैं, जिसमें से दो पेज नहीं मिल पा रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है। खेमका ने इन गायब पेज की शिकायत हरियाणा के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और चीफ सेक्रेट्री से की है। खेमका ने अपनी शिकायत में कहा कि दो पेज में दर्ज टिप्पणी में महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं और यह भी था कि कैसे अवैध तरीके से जांच के लिए समिति का गठन किया गया था।

बदिंयों से ओवरलोड और सुविधाओं से महरुम राजस्थान के जेल

बदिंयों से ओवरलोड और सुविधाओं से महरुम राजस्थान के जेल
राजस्थान की जेले बंदियों के लिहाज से कितनी सही है इस मामले पर जेल प्रशासन भले ही लम्बे चौड़े दावे करता हो लेकिन सुबे के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया खुद स्वीकार करते है कि प्रदेश की जेलों के हालात वाकई खराब हैं| बात भले ही जयपुर सेन्ट्रल जेल की हो या फिर प्रदेश की किसी अन्य जेल की, सभी जगह जेले सुरक्षा और सुविधाओं से तो महरुम है ही साथ ही बदिंयों से भी ओवरलोड हो चुकी है| 

rajasthan-jails-lack-basic-amenities-and-facilities-for-jail-inmates

ऐसे में अब गृह विभाग पुरानी बातों से सबक लेकर जेलों पर विशेष ध्यान देने की तैयारी में है|जो जेले बंदियों के सुधार की दिशा में अहम रोल अदा कर सकती है वे जेले खुद बीमार पड़ चुकी हैं| कभी गैंगवार तो कभी जेलों में अवैध सामान की बरामदगी, ये सब जेलों में आम बात हो चुकी है|

जेलों कब कब क्या क्या हुआ:
5 अक्टूबर- टोंक जेल मे मुलाकात के दौरान सामान मे 600 रुपये की नगदी मिली
13 अक्टूबर- बंदी के पास से मोबाईल बरामद
19 अक्टूबर - जयपुर जेल मे मोबाईल और चार्जर पकडा
22 अक्टूबर- मुलाकात के दौरान चरस भेजने का प्रयास
24 अक्टूबर- नीम का थाना जेल मे शराब की बोतल फैंकी गई..
28 अक्टूबर- नागोर जेल मे तलाशी के दौरान सिम ,चार्जर और मोबाईल बरामद
1 नवम्बर- अजमेर जेल मे बंदी से मिलने आऐ युवक से 190 ग्राम चरस पकडी
20 नवम्बर-जोधपुर जेल मे बंदी से मैमोरी कार्ड,ईयरफोन, पेन ड्राईव और चाकू बरामद


ये वो मामले है जो जेलों की सुरक्षा पर सवाल खडा करते हैं| प्रदेश की जेलों की सुरक्षा इस कदर हो चुकी है कि शातिर अपराधी जेलों में बंद होकर भी बाहर वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते| बीकानेर गैंगवार का मामला किसी से छुपा नहीं है| जेलों में हथियार पहुंचने से लेकर तमाम सवाल आज भी जांच के दायरे में ही हैं| ऐसे में जेलों के हालात आखिर कैसे ठीक कहे जा सकते हैं| सुरक्षा के अलावा जेलों के कई मुद्दो पर भी गृहमंत्री सवाल खड़े कर चुके हैं|



सरकार का एक साल पूरा होने पर खुद गृहमंत्री ने जेल का दौरा किया और हालाता का जायजा लेते हुऐ पिछले 5 साल से चली आ रही जेलों की व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा कर दिया| खुद गृहमंत्री मानते है कि प्रदेश के जेले इस लायक नहीं बची है कि अब उनमे कुछ ओर बंदियों को शिफ्ट किया जा सके| जेले ओवरलोड हो चुकी हैं| कभी सुरक्षा कारणो से तो कभी कुछ ओर वजह से अक्सर बंदियों को एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाता है लेकिन अब वो हालात भी खत्म हो चुके हैं| सभी जेले बंदियों की संख्या के चलते ओवरलोड हैं| कई बार तो ऐसे मौके भी देखने को मिले की जगह और सुविधाओं की कमी के कारण जेलों में अक्सर बंदियों के बीच झगड़ा तक हो गया|


जेलों को लेकर अब सरकार का गृह विभाग पूरी तैयारी कर चुका है| जेलों के मामले अक्सर सामने आने के बाद अब विभाग ने जेलों के लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार की है| तमाम मामलो को देखते हुए गृह विभाग ने सुरक्षा को लेकर विशेष आदेश जारी किए हैं| इसके तहत सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिऐ प्रदेश की जेलों के लिऐ आधुनिक क्वालिटी के 4 जी जैमर और CCTV कैमरों को लिए करीब 20 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं|



गृह विभाग की सख्ती के बाद जेल के बड़े अधिकारियों ने पहल करते हुऐ जेल के छोटे से लेकर बड़े जेल अधिकारियों की जेल में प्रवेश करने से पहले चैंकिग की व्यवस्था भी शुरु की है ताकि किसी भी प्रकार की मिलीभगत नहीं हो सके| वहीँ दूसरी ओर ओवरलोड जेलों की समस्या को खत्म करने के लिऐ जेलों में बंद कैदियों को अब प्रदेश की नई जेलों में शिफ्ट किया जाएगा| सामने आया है कि प्रदेश मे 6 नई जेले बन चुकी हैं और इसके अलावा 12 नई ओर जेलों की तैयारी गृहविभाग कर चुका है ताकि इस समस्या से निजात पाई जा सके|

3 करोड़ के गहनों के साथ एक जवाहरात व्यापारी को हिरासत में

3 करोड़ के गहनों के साथ एक जवाहरात व्यापारी को हिरासत में

जयपुर| जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर आयकर विभाग की स्पेशल टीम ने 3 करोड़ के गहनों के साथ एक जवाहरात व्यापारी को हिरासत में लिया है।आयकर विभाग के अनुसार कोलकाता से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाईट में कोलकाता निवासी युवक आया था, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 3 करोड़ मुल्य के जवाहरात मिले|यात्री जवाहरात को लेकर वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, जिस पर उसे टीम मे हिरासत में लेकर पुछताछ शुरु कर दी है। आयकर विभाग की एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई इसी सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

jaipur-police-arrests-business-man-with-jewellery-worth-3-crores-from-jaipur-airport

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कोलकाता से जयपुर आई इंडिगो एयरवेज की फ्लाईट में सवार यात्रियों की तलाशी ली तो एक यात्री के पास 3 किलो सोना बरामद हुआ है जिससे आयकर विभाग की टीम पुछताछ कर रही है।

रेप पीडिता ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

रेप पीडिता ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक


आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र में कथितरूप से बलात्कार से पीडित एक विवाहिता ने शुक्रवार को खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने बताया कि बहदपुर गांव की तीस वर्षीय महिला को 90 प्रतिशत जली हुई हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। मजिस्ट्रेट ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
rape victim woman burned alive, condition serious

पुलिस ने हालांकि महिला के साथ दुराचार की घटना से फिलहाल इंकार किया है जबकि महिला के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि गांव के एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था।

विवाहिता ने युवक की शिकायत जब अपने पति से की तो उसने महिला के चरित्र पर ही लांछन लगा दिया। पति के आरोप से आहत महिला बलात्कारी क ी शिकायत करने थाने गई थी मगर पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे टरका दिया।

सूत्रों का कहना है कि पति और पुलिस द्वारा इस मामले से पल्ला झाड़ लेने से आहत महिला ने संभवत: आत्मदाह करने का कठोर निर्णय लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राचार्य ने स्कूल टीचर से की छेड़छाड़, केस दर्ज

प्राचार्य ने स्कूल टीचर से की छेड़छाड़, केस दर्ज


देहरादून। उत्तराखंड में एक केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ उसी स्कूल की एक शिक्षिका ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज कराया है। 

central school principal booked for sexually exploiting female teacher

अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पीचा ने बताया कि काशीपुर स्थित केद्रीय विद्यायल में अंग्रेजी की एक शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाचार्य वासुदेव ओली के खिलाफ दस दिन पहले छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच में यह मामला सही पाया गया, जिसके बाद आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ इसी संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

काशीपुर आईटीआई पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश तंवर नेबताया कि जांच में आरोप सही पाया गया है। दूसरी तरफ आरोपी प्रधानाचार्य के अनुसार शिक्षिका का पठन पाठन का कार्य संतोष्ाजनक न होने के कारण उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की गई है और शिक्षिका इसी वजह से उन पर निराधार आरोप लगा रही है। -

मुश्किल में गुंजल, भुगतनी पड़ सकती है 7 साल की जेल

मुश्किल में गुंजल, भुगतनी पड़ सकती है 7 साल की जेल


जयपुर। सरकारी अधिकारी को गाली गलौच कर भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल मुश्किल में फंस गए हैं।

इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें सात साल की जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।

गुंजल वर्तमान में कोटा (उत्तर) से विधायक हैं, इसलिए कोटा में दर्ज इस मामले की जांच अब सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है।
bjp mla gunjal can face 7 year imprisonment if found guilty

इन धाराओं में मामला दर्ज किया गयागुंजल और उनके एक समर्थक दिलीप शुक्ला पर आईपीसी के सेक्शन 387 (किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देना), सेक्शन 353 (सरकारी कर्मचारी को डयूटी के दौरान कार्य करने में बाधा डालना) और सेक्शन 189 (सरकारी कमर्मचारी को मारने की धमकी देना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गुंजल और उनके समर्थक पर आईटी एक्ट के सेक्शन 66ए (कंप्यूटर या अन्य किसी दूरसंचार माध्यम से आपत्तिजनक मैसेज भेजना) के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। अगर आईपीसी के सेक्शन 387 के अंतर्गत गुंजल दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है।

क्या था मामलाकोटा उत्तर से विधायक गुंजल ने सीएमएचओ डॉ. आरएन यादव को फोन कर धमकी दी थी और कहा था कि मेरा काम नहीं किया तो ऎसा खौफ पैदा करूंगा कि बच्चों को नींद नहीं आएगी।

छह मिनट 34 सेकंड की क्लीप में गुंजल ने यादव से जमकर गाली.गलौच की थी। गुंजल कोटा जिले के बपावरकलां स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत स्टोर इंचार्ज विनोद मौर्य को अपनी मनचाही जगह पर लगाना चाहते थे जबकि सीएमएचओ ने इससे इनकार कर दिया था।

मीडिया में मामला उछलने के बाद शुक्रवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पहले गुंजल से अपना पक्ष रखने को कहा और फिर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। - 

घबराए सीएमएचओ बोले, "तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं"

घबराए सीएमएचओ बोले, "तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं"


gunjal supporter threatened kota cmho yadavकोटा। कोटा उत्तर से विधायक गुंजल की बदजुबानी वाला ऑडियो वायरल होने से बौखलाए उनके समर्थक दिलीप शुक्ला ने भी सीएमएचओ को जमकर धमकाया था।दबंगई की हद तो तब हो गई जब शुक्ला ने सीएमएचओ को धमकाते हुए यहां तक कहा कि यदि ऑडियो उनके द्वारा वायरल किए जाने की पुष्टि हो गई तो फिर मुख्यमंत्री तक भी चले जाना। इस पर घबराए सीएमएचओ बोले, "तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं"।

सीएमएचओ की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक यह वार्ता 17 दिसम्बर की रात 9.17 बजे की है।
इस संबंध में दिलीप के खिलाफ नयापुरा थाने में अलग से एफआईआर पंजीबद्ध की गई है। इस वार्ता का ऑडियो भी वॉट्सएप पर वायरल हो गया।


एक माह से रिपोर्ट दबाकर बैठे विधायक प्रहलाद गुंजल और सीएमएचओ डॉ. आरएन यादव के बीच विवाद के अहम किरदार कम्पाउंडर विनोद कुमार मौर्य के मामले में एक माह बाद भी चिकित्सा विभाग बैकफुट पर है।

यह गुंजल के दबाव का असर है कि सरकारी दवाइयों के गबन का संगीन आरोप होने के बावजूद उसे दो दिन पहले मनमाफिक पोस्टिंग मिल गई।

एक माह से चल रहे इस मामले में आज तक चिकित्सा विभाग के अधिकारी सिर्फ रिपोर्ट ही मांग रहे हैं। निदेशक के मांगे जाने पर संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को मौर्य से जुड़ी जांच रिपोर्ट उन्हें भेज दी।

सांगोद के ब्लॉक सीएमओ डॉ. एसडी शर्मा ने 17 नवम्बर को बपावरकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दो दिन बाद 19 नवम्बर को जांच रिपोर्ट सीएमएचओ व संयुक्त निदेशक को भेजी थी। इसमें उन्होंने दो हजार टेबलेट का गबन प्रमाणित मानते हुए मौर्य के जवाब से संतुष्ट नहीं होते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

गुंजल के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज
गुंजल के खिलाफ जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज हो चुका है, जिसकी जांच सीआईडी (सीबी) में चल रही है। हैंगिंग ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर गुंजल व उसके समर्थकों ने कोटा के एनएचएआई कार्यालय पर प्रदर्शन किया था।

अधिकारियों के नहीं मिलने पर उन्होंने कार्यालय पर ताला लगा दिया और सड़क पर धरने पर बैठ गए थे। परियोजना निदेशक विभव मित्तल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी
मैंने 19 नवम्बर को जांच रिपोर्ट सीएमएचओ व संयुक्त निदेशक को भेज दी थी। इसमें मौर्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की अनुशंसा की थी। मेरी जांच में गबन प्रमाणित माना गया था।
डॉ. एसडी शर्मा, ब्लॉक सीएमओ, सांगोद

ब्लॉक सीएमओ ने सिर्फ सूचनात्मक रिपोर्ट दी थी। विस्तृत जांच सीएमएचओ को सौंपी थी, लेकिन इसी बीच यह घटनाक्रम हो गया।
डॉ. हेमेन्द्र विजयवर्गीय, संयुक्त निदेशक, कोटा जोन -

सिलेण्डर पर सब्सिडी के लिए हेल्प डेस्क

सिलेण्डर पर सब्सिडी के लिए हेल्प डेस्क


जयपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में मोडिफाइड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ र ऑफ एलपीजी सब्सिडी (एमडीबीटीएल) योजना को आगामी एक जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस योजना की सफल क्रियान्विति के लिए सभी जिलों में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।
Help desk for cylinder subsidy

खाद्य विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त जस्साराम चौधरी ने बताया कि राज्य के समस्त उपभोक्ताओं को योजना संबंधित जानकारी देने तथा लाभान्वित करवाने के लिए सभी जिलों में जिला रसद अधिकारी कार्यालय में एक हेल्प डेस्क की स्थापना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जाएगी। इसमें तेल क म्पनी के अधिकारियों को पदस्थापित किया जाएगा।

हेल्प डेस्क के माध्यम से उपभोक्ताओं में जागरूकता उत्पन्न करने, उत्पन्न शंकाओं का समाधान करने तथा लाभान्वित होने की प्रक्रिया से आमजन को जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं के हितार्थ उपभोक्ता मामलात विभाग द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन 18001806030 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। - 

मौत के साये में पढ़ेंगे सिरोही के 425 मासूम

मौत के साये में पढ़ेंगे सिरोही के 425 मासूम

सिरोही। तीन दिन पूर्व पेशावर में 132 बच्चों की मौत ने भले पूरी दुनिया को गमगीन किया, लेकिन सिरोही में शिक्षा विभागीय अधिकारियों को शायद मासूम जिन्दगियों की परवाह नहीं।जिला मुख्यालय पर अब 425 बच्चे मौत के साए में पढ़ेंगे। शिक्षा विभाग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जर्जर घोषित भवन में शहर की पांच स्कूलों को मर्ज करके एक जनवरी से वहां पढ़ाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। विवेकानंद राजकीय माध्यमिक विद्यालय की दो शिफ्ट में फिलहाल 163 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बग्गीखाना, सर केएम व उत्तरी मेघवालवास स्कूल को शिफ्ट करने से यहां 425 विद्यार्थी नामांकित हो जाएंगे।
Sirohi read in the shadow of death 425 innocent

स्कूल के कई कमरे और छतें इस कदर जर्जर हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दीवारों व छतों से अक्सर चूना और पत्थर गिरते रहते हैं। अब गिरा अब गिरा स्थिति में आ चुके इस भवन में पढ़ाने वाले अध्यापक भी हादसे को लेकर आशंकित नजर आते हैं।

स्टोर व कक्ष तक क्षतिग्रस्तभवन की जर्जर हकीकत प्रवेश द्वार पर ही नजर आती है। जर्जर कक्षा-कक्षों के चलते यह स्कूल दो पारी में संचालित होता है। सुबह की पारी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं दूसरी पारी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का संचालित होती है। जिन कक्षा-कक्षों में शिक्षक पढ़ाई करवाते हैं उनकी हालत भी दयनीय है। कक्ष के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हैं। संस्था प्रधान कार्यालय व स्टोर कक्ष भी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। कक्ष में रखी सामग्री पर धूल का जमाव होता है।

चाहिए सुरक्षित भवन
बग्गीखाना स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्याम कुंवर देवड़ा ने बताया कि विवेकानन्द राजकीय स्कूल नाकारा घोषित की हुई है। ऎसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई नाकारा भवनों में कैसे कराई जा सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने के लिए सुरक्षित भवन जरूरी है।

व्यवस्था होने पर ही बिठाएंगे...
विवेकानन्द स्कूल में स्कूल मर्ज होगी। ऎसे में अगर वहां की भौतिक स्थिति, विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था नहीं है तो सम्बंधित स्कूल को पहले की भांति चल रहे स्कूलों में संचालित करने के बारे में दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही मर्ज स्कूलों पर प्रशासनिक नियंत्रण रहेगा।

सैयद अली सैयद, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सिरोही
-

बालोतरा। माता राणी भटियाणी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

बालोतरा। माता राणी भटियाणी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। शहर की बावरी बस्ती के पीछे निर्मित माजीसा मंदिर में 7 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु कानाराम प्रजापति ने बताया कि इस दौरान माता राणी भटियाणी, सवाईसिंह समेत बाबा रामदेव, बायोसा, नवदुर्गा माता, काला गोरा भैरूजी, गणेश भगवान राधा-कृष्ण आदि की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। 


मंदिर समिति के संयोजक श्रवण पंवार ने बताया कि महोत्सव को लेकर 5 से 7 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। प्राण प्रतिष्ठा की बोलियां पांच जनवरी को लगाई जाएगी। इसके बाद पहला नवकुंडी महायज्ञ का आयोजन पंडित राजू महाराज के सानिध्य में होगा।

हरियाणा के प्रेमी युगल की हत्या, शव चूरू में फेंका

हरियाणा के प्रेमी युगल की हत्या, शव चूरू में फेंका

haryana couple murdered in churu

बीकानेर। राजस्थान में चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में हरियाणा के एक प्रेमी युगल के शव बरामद होने से ओनरकिलिंग का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार रात बताया कि भालेरी थाने में तैनात हवलदार मदन सिंह गुरूवार शाम तारानगर थाना क्षेत्र से भालेरी आ रहा था कि वहां सड़क किनारे एक इनोवा जीप को तीन चार युवकों को धोते हुए देखा तो मामला कुछ संदिग्ध जानकर मदन सिंह उनके पास गया तो इनोवा में खून लगा दिखा।




पूछताछ करने पर सभी युवक भाग निकले लेकिन अनिल नामक एक युवक को उसने पकड़ लिया और उसे भालेरी थाने ले आया। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के तोषाम क्षेत्र के अनिल ने कड़ी पूछताछ के बाद बताया कि उसकी बुआ की लड़की कविता (23) एक युवक संजय छानीवाल (22) के साथ करीब आठ महीने पहले चली गई थी। तभी से उनके परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे।




उसने बताया कि उन्होंने किसी तरह दोनों की तलाश कर गुरूवार को किसी बहाने से उन्हें बुला लिया। बाद में उसने अपने साथियों की मदद से दोनों की कार में ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और शव सदर थाना क्षेत्र में फैक दिए।




पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसकी निशानदेही पर सदरथाना क्षेत्र में राजगढ मार्ग के पास ढाडर की तरफ एक कचरे के स्थान पर दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कविता और संजय हरियाणा के हासी जिले के निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।