शनिवार, 20 दिसंबर 2014

अब राजावत का विडिओ वायरल।वोट न दिए तो मकान तुड़वाने की धमकी

अब राजावत का विडिओ वायरल।वोट न दिए तो मकान तुड़वाने की धमकी 
राजस्थान में बीजेपी के लिए वायरल हुए ऑडियो और वीडियो मुश्किल का सबब बन गए है .... बीजेपी विधायक प्रह्लाद गुंजल द्वारा कोटा के सीएमएचओ आर पी यादव को गलियां देने और धमकाने का मामला तो अभी शांत भी नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी भाजपा विधायक द्वारा हाल ही नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को डराने और वोट माँगने का मामला सामने आ गया है। ३ राजावत कोटा के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में बसे घुमन्तु और अल्पसंख्यक मतदाताओं को वोट न देने की सूरत में मकान तुड़वा देने की धमकी ही नहीं दे रहे .... बल्कि यह भी साफ कर रहे हैं कि वोटिंग मशीन से उन्हें सब पता चल जाएगा कि उन्हें वोट दिए या नहीं ....
https://www.facebook.com/video.php?v=10205384623565445&set=vb.1544862301&type=2&theater
राजावत ( सभा को सम्बोधित करते हुए )

>देखो आज मैं तुमसे खरी खरी बात करने आया हूँ .... और खरी -क्खरी बात इसलिए करने आया हूँ कि हम तो लगातार पांच साल तुम्हे देते ही रहते हैं .... अब जब हमारा माँगने का वक्त आता है तो तुममे से कई लोग पीठ में छुर्रा घोंपते हैं .... हमारे साथ गद्दारी करते हैं .... बिक जाते हैं दारू में ....पैसों में ....

>आज पानी आ रहा है तो मेरी बदौलत आ रहा है .... पाईप लाएं मैंने डलवाई .... रोड लाईट जल रही है तो मेरी बदौलत जल रही है ....

झजब चुनाव आता है तो मैं इमान नहीं बेचता .... मैं दारू नहीं पिला सकता ३ मैं पैसा नहीं बाँट सकता .... मैं तो ईमानदारी से सेवा कर सकता हूँ ३

झकम से कम सात सौ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं ३मकानों में .... और जब खाली कराने आये नोटिस दिए .... तब कोटा का कोई माई का लाल बचाने नहीं आया ३ किसने बचाया ?किसने रोका ? संकट में मैं साथ रहूँ .... क्यों ? कोई सिलेंडर(चुनाव चिन्ह ) पर दे रहा है ,कोई पंजे पर दे रहा है ३ क्यों ?

>कान खोलकर सुन लो आजकल वोटर का पता चल जाता है .... कि किस LOT KA वोट किसको मिला .... ये सब PETI खुलेगी तो मुझे पता चल जाएगा .... और जब PETI खुली और मुझे लग गया कि कि कमल के फूल पर वोट नहीं मिला तो कोई माई का लाल बचाने नहीं आएगा .... मैं सबके मकान खाली करा दूंगा .... मैं किसीको नहीं रहने दूंगा। सब को खाली कराऊंगा .... इसलिए खाली कराऊंगा क्योंकि मैं तो मदद करून .... और तुम मेरे पीठ में छुर्रा घोंपो .... गद्दारी करो। । ये नहीं चलेगा ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें