शनिवार, 20 दिसंबर 2014

सिलेण्डर पर सब्सिडी के लिए हेल्प डेस्क

सिलेण्डर पर सब्सिडी के लिए हेल्प डेस्क


जयपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में मोडिफाइड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ र ऑफ एलपीजी सब्सिडी (एमडीबीटीएल) योजना को आगामी एक जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस योजना की सफल क्रियान्विति के लिए सभी जिलों में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।
Help desk for cylinder subsidy

खाद्य विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त जस्साराम चौधरी ने बताया कि राज्य के समस्त उपभोक्ताओं को योजना संबंधित जानकारी देने तथा लाभान्वित करवाने के लिए सभी जिलों में जिला रसद अधिकारी कार्यालय में एक हेल्प डेस्क की स्थापना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जाएगी। इसमें तेल क म्पनी के अधिकारियों को पदस्थापित किया जाएगा।

हेल्प डेस्क के माध्यम से उपभोक्ताओं में जागरूकता उत्पन्न करने, उत्पन्न शंकाओं का समाधान करने तथा लाभान्वित होने की प्रक्रिया से आमजन को जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं के हितार्थ उपभोक्ता मामलात विभाग द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन 18001806030 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें