शनिवार, 20 दिसंबर 2014

20 वर्षीय महिला ने बूढ़े का एमएमएस बना कर ब्लैकमेल किया -

20 वर्षीय महिला ने बूढ़े का एमएमएस बना कर ब्लैकमेल किया - 
मेरठ। एमएमएस के अधिकतर मामलों में कोई पुरूष किसी मजबूर महिला का वीडियो बना लेता है और उसे ब्लैकमेल करता है लेकिन इस मामले में तो कुछ उलटा ही हो गया।

Woman makes retired man's MMS in Meerut and blackmail him



एक हैरतअंगेज मामले में एक 20 साल की महिला ने पहले तो 70 साल के बूढ़े के साथ दोस्ती गांठी, फिर उसको नशीला पदार्थ पिला कर आपत्तिजनक हालत में उसका एमएमएस बना लिया।
इस एमएमएस के बल पर महिला और उसके दो साथियों ने बूढ़े से 5 लाख रूपए ऎंठ लिए और फिर ज्यादा की मांग करने लगे। बूढ़े के और पैसा होने से इंकार करने पर इन लोगों ने सारी हदें पार करते हुए उससे उसकी किडनी ही मांग ली। 

इसके बाद परेशान होकर वृद्ध ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। अंतिम खबर मिलने तक मामले की जांच जारी थी।

वृद्ध की दर्ज कराई आपबीती
मामले की छानबीन कर रहे मेरठ एसएसपी ओंकार सिंह केे मुताबिक पीडित वृद्ध एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं जो मेरठ के घंटाघर इलाके में रहते हैं। किसी लाइलाज बीमारी से पीडित यह वृद्ध अक्सर अपने लंबित मुकदमों की पेशी के सिलसिले में कोर्ट आते-जाते रहते हैं।




यहां पर इनकी मुलाकात एक नवयुवती से हुई जिसने इनकी बीमारी का इलाज बताने के बहाने इनसे फटाफट दोस्ती गांठ ली।




युवती ने वृद्ध को अपनी मीठी बातों में लेकर 7 अप्रेल 2014 को गढ़ रोड स्थित एक हर्बल क्योर सेंटर का सदस्य भी बनवा दिया। यहां पर वृद्ध की मुलाकात क्लब मालिक और एक नौकर से भी करवाई गई।




वृद्ध का इलाज शुरू हुआ और उन्होंने दो महीनों तक दवाइयां लीं। 17 जून 2014 को युवती ने वृद्ध को एक खास दवा दी जिसको लेने के बाद वह बेहोश हो गए।




जब होश आया तो वह क्लब के ही एक कमरे में लेटे थे और उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। कुछ समय बाद वह युवती दो आदमियों के साथ उस कमरे में आई और उनको वह एमएमएस दिखाया जिसमें वह उस युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे।




उन तीनों ने फिर वृद्ध को धमकाकर 5 लाख रूपए ऎंठ लिए। इसके बाद जब वृद्ध ने और पैसा देने से इंकार किया तो इन लोगों ने किडनी देने की मांग रखी।

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें