शनिवार, 20 दिसंबर 2014

अष्टधातु से बनी 300 साल पुरानी मूर्तियां चोरी

अष्टधातु से बनी 300 साल पुरानी मूर्तियां चोरी
चुरू| सुजानगढ़ कस्बे के सबसे प्राचिन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात को अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियां चोरी कर ली| गुरुवार रात चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर से 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियां लेकर फरार हो गए|

300-years-old-statues-missing-from-lakshminath-ji-mandir-churu-rajasthan

शुक्रवार सुबह कस्बेवासियों को मंदिर में चोरी की सुचना मिलते ही मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी| अष्टधातु से निर्मित 4 मूर्तियों के अतिरिक्त चोर दान पात्र और भगवान के सोने चांदी केे आभूषण भी चुरा ले गए|मदिंर में चोरी की सुचना पर एएसपी बुगलाल मीणा मौके पर पहुंचे और पुजारी परीवार से घटना स्थल की जानकारी ली| वहीँ मौके से फीगंर प्रिंट और सुराग जुटाए गए हैं|चोरी की घटना के बाद सुजानगढ़ के व्यापारियों में आक्राेश है। व्यापारियों ने शुक्रवार को सुजानगढ कस्बा बंद रखने का निर्णय लिया है। सुजानगढ़ कस्बा बंद होने पर पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है। वहीँ व्यापारियों ने पुलिस पर लचर गश्त का आरोप लगाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें