रविवार, 19 अक्टूबर 2014

कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता नारायण राणे हारे -

मुंबई। महाराष्ठ्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।नतीजों के शुरूआती दौर में ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।
congress faces a big setback in maharashtra polls

महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के चुनाव प्रभारी नारायण राणे को रविवार को सिंधुदुर्ग जिले के कादुल विधानसभा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा है।वह यहीं के निवासी हैं। राणे को शिवसेना के वैभव नाइक ने 10,000 वोटों के अंतर से हराया है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। 

राजस्थान का सपूत चीन सीमा पर देश के लिए शहीद



नीमकाथाना। राजस्थान का एक सपूत चीन सीमा पर शहीद हो गया।




नीमकाथाना का रहने वाला जवान भारत-चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुआ।
Rajasthani Soldier martyr for country on China border


ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट में तैनात लांस नायक सुनील कुमार यादव भारत-चीन सीमा पर अरूणाचल प्रदेश के ताइकांग इलाके में तैनात था।




शनिवार को दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच पेट्रोलिंग के दौरान हादसे में शहीद हो गया।




शहीद के पिता बसपा नेता सांवलराम यादव ने बताया कि सुनील कुमार का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था। उसके दो पुत्र हैं। शहीद का शव मंगलवार को नीमकाथाना पहुंचेगा।  

3 साल पहले मरी दादी ने भेजा एसएमएस, परिवार हैरान



लंदन। लंदन का एक परिवार तब स्तब्ध रह गया जब उन्हें तीन साल पहले मरी दादी की ओर से एक एसएमएस मिला।

dead grandmother sent by SMS

लैसले इमरसन (59) की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। उन्हें उनकी प्रिय वस्तुओं के साथ दफनाया गया था, जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल था।




उसकी नातिन शेरी अपनी दादी मां को लगातार एसएमएस भेजती रहती थी। शेरी पिछले हफ्ते अवाक रह गई जब दादी के नंबर से मैसेज आया, लिखा था, मैं तुम्हें देख रहा हूं।




शेरी बताती हैं, मैं मैसेज पढ़कर स्तब्ध रह गई। शेरी ने यह बात अपने अंकल को बताई। अंकल ने नंबर की खोज की तो पता कि मोबाइल कंपनी ने यह नंबर किसी और दे दिया था।




इसे एक व्यक्ति प्रयोग कर रहा था। शेरी के मैसेज पाकर सोचा कि उसका कोई मित्र मजाक कर रहा है। इसलिए यह मैसेज भेजा था। बाद में उस व्यक्ति और मोबाइल कंपनी ने परिवार से माफी मांगी।

बालोतरा। एक्सक्लूजिव खबर -लावारिश हाल में सांवरड़ा गाँव की पुलिस चोकी। लापरवाही से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था।

बालोतरा। एक्सक्लूजिव खबर -लावारिश हाल में सांवरड़ा गाँव की पुलिस चोकी। लापरवाही से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था।


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। आम तौर पर हम सभी यही मानते है कि पुलिस ओर पुलिस थाने हमारी सुरक्षा के लिये है पर सिवाना उपखंड मे एक पुलिस चोकी ऐसी भी है जिसकी सुरक्षा ग्रामीणो को करनी पडती है। समदडी थाना हल्के के सांवरड़ा गांव में सरकार ने पुलिस चोकी खोल रखी है पर चोकी में पुलिस वालो के दर्शन  कभी कभार ही होते है। सांवरड़ा चोकी में करीब आठ का स्टाफ है पर सभी अपने अपने कामो में व्यस्त रहते है ओर चोकी में रहने की जहमत नही उठाते है। सांवरडा़ में वेष्यावृती की रोकथाम के लिये सरकार ने चोकी स्वीकृत की थी पर चोकी के हाकिम खुद ही नदारद रहते है। शनिवार की शाम को ग्रामीणो की जानकारी पर मीडिया टीमे चोकी पहुची तो चोकी पूरी तरह से लावारिश  हाल में थी। चोकी का मेन गेट खुला था पर चोकी में कोई नही था। ग्रामीणो ने बताया कि सांवरड़ा चोकी में नियुक्त पुलिसकर्मी कभी कभर ही चोकी में आते है। चोकी में पुलिस कर्मियो के नही रहने से रात के समय चोकी में ही असामाजिक तत्व महफिले जमाते है। ग्रामीणो ने बताया कि चोकी की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणो को ही समय समय पर सार संभाल लेनी पड़ती है। ग्रामीणो ने बताया कि चोकी मे पुलिस कर्मियो के नही होने से गांव में दिन में भी वेष्यावृती की वारदाते होने लगी है जिससे गांव का माहोल खराब हो रहा है। ग्रामीणो ने चोकी में स्थाई पुलिसकर्मियो के रूकने की व्यवस्था करवाने की मांग की है।

आप भी देखे इन फोटु में सांवरड़ा गाँव की पुलिस चोकी के हालत  






LIVE: रुझानों में महाराष्‍ट्र-हरियाणा में बीजेपी सबसे आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर



रविवार सुबह मुंबई में शिवसेना मुख्यालय के बाहर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा, जबकि भाजपा ने अपना प्रदेश मुख्यालय काफी सजा रखा था।

LIVE: रुझानों में महाराष्‍ट्र-हरियाणा में बीजेपी सबसे आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 15 अक्‍टूबर को हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में दोनों ही राज्‍यों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल भी कई सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं द‍िख रहा है।



महाराष्‍ट्र में भाजपा जीत को लेकर इतनी आश्‍वस्‍त है कि नतीजे आने से पहले ही पार्टी मुख्‍यालय को सजा दिया गया और जश्‍न की तैयारी कर ली गई है। पार्टी कार्यकर्ता भी काफी उत्‍साहित हैं। उधर, शिवसेना के दफ्तर के बाहर सन्‍नाटा पसरा हुआ है।



तमाम एक्जिट पोल्‍स भी भाजपा की जीत का अनुमान लगा चुके हैं। वोटों की गिनती से पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र में एक सर्वे के जरिए खुद को 141 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। इसके अलावा आरएसएस की तरफ से भी एक सर्वे किया गया था जिसमें पार्टी को 125 से 145 सीटें मिलने की बात कही गई थी।



महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होगी और हरियाणा के लिए यह आंकड़ा 46 सीटों का है। भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा का गठबंधन टूटने की वजह से महाराष्‍ट्र में इस बार मुकाबला चौतरफा है। हरियाणा में मुख्‍य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच है।



महाराष्ट्र

यहां बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, और एमएनएस के बीच मुख्य लड़ाई है। पंकजा मुंडे, धनंजय मुंडे, नीतेश राणे, अजित पवार, प्रणिति शिंदे, अमिता चव्हाण, अमित देशमुख, अबु फरहान आजमी, शिल्पा सरपोतदार, राहुल ठाकरे, अजिंक्य पाटिल और पंकज भुजबल जैसे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा।



हरियाणा

यहां बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी, हरियाणा जनहित कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है। राज्य में भूपिंदर सिंह हुड्ड, सावित्री जिंदल, दुष्यंत चौटाला, चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, कैप्टन अजय यादव, कैप्टन अभिमन्यु, गोपाल कांडा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जगदीश खट्टर, ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा और किरण चौधरी जैसे अहम लोग चुनावी मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा।

बाड़मेर जिले की तीन प्राथमिक स्कूलों पर अंतरिम रोक



जोधपुर. हाईकोर्टने बीकानेर बाड़मेर जिले की तीन प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक स्कूलों में एकीकरण के तहत शामिल करने के आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग के सचिव जिला परिषद सीईओ से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

याचिकाकर्ता गिरिजा शंकर, वकीलाराम आदि की ओर से अधिवक्ता नरपतसिंह चारण ने याचिका दायर कर कोर्ट को बताया कि संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग द्वारा बीकानेर जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय दासोड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकान बास दासोड़ी तथा बाड़मेर जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालेवा को उसी गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सम्मिलित करने के आदेश जारी किए गए। लंबे समय से सुचारू रूप से चल रहे इन प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में सम्मिलित करना बच्चों के शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है तथा यह राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के भी विपरीत है। न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने शिक्षा विभाग के सचिव, संबंधित जिला परिषद के सीईओ तथा पंचायतीराज विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

बाड़मेर कृषि मंडी रोड पर व्यापारी से 4. 80 लाख की लूट

बाड़मेर कृषि मंडी रोड पर व्यापारी से 4. 80 लाख की लूट 


बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी से शनिवार रात मंडी से घर के लिए निकले व्यापारी से कृषि मंडी से बाहर किसान भवन के पास घात लगाये बैठे अज्ञात लुटेरो ने व्यापारी से चार लाख ऐसी हज़ार रुपये लूट कर ले गए ,लुटेरे बाइक पर स्वर होकर आये थे ,

कृषि मंडी व्यापारी मनोज कुमार पुत्र दाऊलाल शनिवार शाम मंडी से घर जाने के लिए निकला ,मंडी के बहार किसान भवन के बाहर उसे अज्ञात लुटेरो ने जो बाइक पर थे ने घेर कर उसका नोटों से भरा बेग उदा ले गए ,इस लूट की वारदात के बाद व्यापारी वर्ग सिटी कोतवाली पूंछे ,जहा लुटेरो को गिरफ्तार करने तथा नाकाबंदी की मांग की ,वाही लचर कानून व्यवस्था का मामला उठाया। 

खुशखबरी! मोदी सरकार का दीवाली तोहफा, डीजल हुआ सस्ता -



नई दिल्ली। सरकार ने डीजल की कीमतों को शनिवार को नियंत्रण मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही देश में डीजल की कीमतों में कमी कर दी गई है और दिल्ली में मध्य रात्रि से डीजल के दाम 3.37 रूपए कम हो जाएंगे।
modi government decides to deregulate diesel and price cut by rs 3 point 37 a litre


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का फैसला लिया गया।




वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अब डीजल की कीमतें बाजार आधारित होंगी।




तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने तत्काल डीजल की कीमतों में कमी करने का एलान किया। इससे दिल्ली में इसकी कीमतों में 3.37 रूपए प्रति लीटर की कमी आ जाएगी।




पूर्ववर्ती सरकार ने पिछले वर्ष 17 जनवरी को डीजल पर बढ़त सब्सिडी को कम करने के उद्देश्य से इसकी कीमतों मेें प्रति महीने 50 पैसे प्रति लीटर वृद्धि करने की छूट तेल विपणन कंपनियों की दी थी।




हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आने से घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनियों को अभी प्रति लीटर 3.56 रूपए का मुनाफा हो रहा था।




सरकार ने जब तेल विपणन कंपनियों को डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर मासिक बढ़ोतरी करने का अधिकार दिया था उस समय डीजल की कीमत दिल्ली में 47.65 रूपए प्रति लीटर थी।




इसके बाद 25 बार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई और यह बढ़कर 58.97 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल की कीमतों को जून 2010 में ही सरकारी नियंत्रण से मुक्तकर दिया गया था। - 

बीकानेर में 60 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त



बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक से करीब 60 लाख रूपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
illicit liquor worth rs 60 lakh seized near bikaner


पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर सुबह सामान्य जांच के दौरान एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 1840 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।




पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि हरियाणा निवासी चालक संदीप और परिचालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह शराब वह हरियाणा के झज्जर जिले से गुजरात ले जा रहे थे।

गजब! कभी देखा है सोने का टॉयलेट?



आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई टॉयलेट गिफ्ट में दे सकता है। वो भी कोई ऎसा-वैसा नहीं बल्कि सोने का।
king gifted gold toilet to his daughter


हैरान हो गए न? यह बिल्कुल सच है। सऊदी अरब के राजा ने अपनी बेटी को शादी में तोहफे के रूप में न सिर्फ सोने के ड्रेस दिया बल्कि सोने का टॉयलेट भी गिफ्ट किया है।




किंग अब्दुल्ला सऊदी अरब के राजा हैं। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार किंग अब्दुल्ला दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी और सबसे अमीर मुस्लिम हैं।




अब्दुल्ला ने अपनी बेटी की वेडिंग ड्रेस पर 3 लाख डॉलर यानि 180 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। जो सिर्फ सोना से तैयार किया गया है।




वहीं, इसके साथ ही अब्दुल्ला ने अपनी बेटी को एक सोने का टॉयलेट ही गिफ्ट में दिया है, जो पूरा शुद्ध सोने का है।




इस टॉयलेट नल से लेकर फ्लश तक सभी सोने का है। इस टॉयलेट का नाम 'गोल्डन टॉयलेट' रखा गया है।

बालोतरा। डिस्काॅम कार्मिको पर हमला करने के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

बालोतरा।  डिस्काॅम कार्मिको पर हमला करने के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। उपखंड के सराणा गांव में स्थित डिस्काॅम उप चोकी में कार्यरत कार्मिको पर चाकु से जानलेवा हमला करने के मामले में पचपदरा पुलिस वारदात के पांच दिन बाद भी अभी तक आरोपियो को गिरफ्तार नही कर पाई है। आरोपियो के गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की ढिलाई से डिस्काॅम श्रमिक संघ में पचपदरा पुलिस के प्रती रोष व्याप्त है।


 डिस्काॅम कार्मिक संघ के पदाधिकारियो ओर सदस्यो ने शुक्रवार की शाम को उप पुलिस अधिक्षक के कार्यालय के बाहर प्रदर्षन कर उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में डिस्काॅम संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि आरोपियो द्वारा दो बार अलग अलग डिस्काॅम कार्मिको पर जानलेवा हमले किये जा चुके है पर पचपदरा पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नही कर रही है जिससे डिस्काॅम कार्मिको में भय व्याप्त है। डिस्काॅम कार्मिको ने आरोपियो की गिरफ्तारी नही होने पर विद्युत आपुर्ती ठप्प करने की भी चेतावनी दी है। डिस्काॅम श्रमिक संघ के प्रदेष अध्यक्ष सोहनसिंह जेतमाल ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी नही होने पर संघ आंदोलन तेज करेगा।





बालोतरा। ट्रक चालक से लूटे 60 हजार। आरोपी हुये फरार

बालोतरा। ट्रक चालक से लूटे 60 हजार। आरोपी हुये फरार 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। वृत के सिवाना थाना हल्के में शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात आरोपियो द्वारा एक ट्रक चालक के पास से 60 हजार रूपसे लूटने का मामला सामने आया है।

 सिवाना थाने में ट्रक चालक गोपाराम पुत्र चेतनराम निवासी दुदाबेरी बालेसर ने रिपोर्ट दी कि वो अपने ट्रक नंबर आर.जे.19 1 जी में पत्थर भरकर बालोतरा से जालोर जा रहा था। मोकलसर से आगे काठाड़ी के पास में सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो में सवार होकर आये चार पांच लोगो ने ट्रक रूकवाया ओर उसके पास से 60 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। सिवाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाॅ मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाष शुरू कर है।

बालोतरा। रेल आॅवरब्रिज नही बने से लोगो करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

बालोतरा। रेल आॅवरब्रिज नही बने से लोगो करना पड़ रहा है परेशानी का सामना 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

 बालोतरा। बालोतरा शहर के लिये स्वीकृत रेल आॅवरब्रिज के राजनीती के भंवरजाल में फंस जाने से बालोतरा की आम आवाम को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बालोतरा में पिछली कांग्रेस सरकार ने दितीय रेल्वे क्रांसिंग पर आॅवरब्रिज का शिलान्यास किया ओर उसके बाद चुनाव हूए। चुनाव के बाद भाजपा सरकार ने उस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। रेल्वे फाटक के बंद होने के दोरान बालोतरा दो भागो में बंट जाता है। 


अस्पताल, फायर स्टेशन, नगरपरिषद आदि महत्वपुर्ण सेवाओ के कार्यालय रेल्वे फाटक के दूसरी ओर है जिस कारण फाटक के बंद होने पर अति आवष्यक सेवाएं भी बाधित हो जाती है। शुक्रवार को इसकी बानगी देखने को मिली। रेल्वे फाटक के बंद होने से फायरब्रिगेड को रूकना पड़ा ओर बाद में प्रथम रेल्वे फाटक से जीरो नंबर रेल्वे फाटक होकर छत्रियो के मोर्च की तरफ आना पड़ा जिसमे करीब आधे घंटे का समय लगा। रेल्वे फाटक के बंद होेने पर एंबलंेस भी फाटक पर अटक जाती है जिससे मरीजो की जान पर बन आती है। बालोतरा शहर को अब रेल्वे आॅवरब्रिज की सख्त आवष्यकता है। साथ ही शहर को दो भागो में बांटने वाली रेल्वे लाईन के दोनो ओर घनी आबादी हो जाने के कारण से कुछ बड़े अंडरपास बनवाने की भी आवष्यकता महसूस की जा रही है।

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवलो उत्सव सोमवार शाम गांधी चौक में

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवलो उत्सव सोमवार शाम गांधी चौक में

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष् समिति बाड़मेर द्वारा एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम कार्यक्रम के तहत एक सौ एक दीप जलाए जयेङ्गेय़ह कार्यक्रम गांधी चौक में सोमवार शाम को छ बजे आयोजित किया जायेगा ,




समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलने तक प्रति वर्ष एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ,गत चार वर्षो से समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं




समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की समिति द्वारा सोमवार को दीपत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे समिति के कार्यकर्ता दीपदान कर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की अरदास करेंगे ,

प्रेमिका को प्रेमी ने ही मार डाला

अजमेर/पीसांगन।घर से भगाकर ले गए प्रेमिका को प्रेमी ने चार दिन बाद ही मौत की नींद सुला दिया।
Pour acid girlfriend's murder
विवाहिता की तलाश में जुटी पीसांगन थाना पुलिस जब आरोपित तक पहुंची तो सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। आरोपित ने 28 सितम्बर को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के जंगल में अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दी। पुलिस ने दोनों आरोपित को रावतभाटा में गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार पीसांगन क्षेत्र के नागेलाव निवासी कालू गुर्जर की पत्नी काली (22) को प्रेमी अर्जुन उर्फ कालू गुर्जर गत 25 सितम्बर को भगा ले गया।


आरोपित ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर के जंगलों में 28 सितम्बर को रिश्तेदार जगदीश के साथ मिलकर तेजाब से झुलसाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।


पीसांगन थानाप्रभारी भागचन्द टांक के साथ गए दल ने पीसांगन तितरड़ी निवासी आरोपित अर्जुन (25) पुत्र रामेश्वर गुर्जर और रावतभाटा निवासी जगदीश (22) पुत्र भैरूलाल गुर्जर को रावतभाटा में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हत्या की वारदात कबूली है। पुलिस टीम आरोपितों को लेकर शुक्रवार शाम को रावतभाटा से पीसांगन रवाना हुई।


पुलिस दल ने मंदसौर के जंगल से काली की हडि्डयां, कपड़े और तेजाब का जेरीकन बरामद किया है। टांक के मुताबिक विवाहिता की तेजाब से झुलसा कर हत्या की गई।


ससुराल पहुंचते ही लापता
गत 25 सितम्बर को तितरड़ी से नागेलाव अपने ससुराल पहुंचने के एक घण्टा बाद ही काली गायब हो गई। उसके पति कालू ने पीसांगन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वह प्रेमी अर्जुन के साथ है। अर्जुन की मौजूदगी रावतभाटा में सामने आई। रावतभाटा में पुलिस की गिरफ्त में आए अर्जुन ने वारदात से पर्दा उठाया।


गलफांस बनी प्रेमिका
नागेलाव से भागी प्रेमिका अर्जुन के गले की फांस बन चुकी थी। उसने जगदीश के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। दोनों उसे रावतभाटा से मंदसौर ले गए। दोनों ने 28 सितम्बर को मंदसौर में गांधीसागर बांध से 15 किमी दूर जंगल में विवाहिता पर तेजाब डालकर मौत के मुंह में धकेल दिया।