शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

बाड़मेर कृषि मंडी रोड पर व्यापारी से 4. 80 लाख की लूट

बाड़मेर कृषि मंडी रोड पर व्यापारी से 4. 80 लाख की लूट 


बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी से शनिवार रात मंडी से घर के लिए निकले व्यापारी से कृषि मंडी से बाहर किसान भवन के पास घात लगाये बैठे अज्ञात लुटेरो ने व्यापारी से चार लाख ऐसी हज़ार रुपये लूट कर ले गए ,लुटेरे बाइक पर स्वर होकर आये थे ,

कृषि मंडी व्यापारी मनोज कुमार पुत्र दाऊलाल शनिवार शाम मंडी से घर जाने के लिए निकला ,मंडी के बहार किसान भवन के बाहर उसे अज्ञात लुटेरो ने जो बाइक पर थे ने घेर कर उसका नोटों से भरा बेग उदा ले गए ,इस लूट की वारदात के बाद व्यापारी वर्ग सिटी कोतवाली पूंछे ,जहा लुटेरो को गिरफ्तार करने तथा नाकाबंदी की मांग की ,वाही लचर कानून व्यवस्था का मामला उठाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें