शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवलो उत्सव सोमवार शाम गांधी चौक में

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवलो उत्सव सोमवार शाम गांधी चौक में

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष् समिति बाड़मेर द्वारा एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम कार्यक्रम के तहत एक सौ एक दीप जलाए जयेङ्गेय़ह कार्यक्रम गांधी चौक में सोमवार शाम को छ बजे आयोजित किया जायेगा ,




समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलने तक प्रति वर्ष एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ,गत चार वर्षो से समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं




समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की समिति द्वारा सोमवार को दीपत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे समिति के कार्यकर्ता दीपदान कर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की अरदास करेंगे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें