शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

बालोतरा। ट्रक चालक से लूटे 60 हजार। आरोपी हुये फरार

बालोतरा। ट्रक चालक से लूटे 60 हजार। आरोपी हुये फरार 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। वृत के सिवाना थाना हल्के में शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात आरोपियो द्वारा एक ट्रक चालक के पास से 60 हजार रूपसे लूटने का मामला सामने आया है।

 सिवाना थाने में ट्रक चालक गोपाराम पुत्र चेतनराम निवासी दुदाबेरी बालेसर ने रिपोर्ट दी कि वो अपने ट्रक नंबर आर.जे.19 1 जी में पत्थर भरकर बालोतरा से जालोर जा रहा था। मोकलसर से आगे काठाड़ी के पास में सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो में सवार होकर आये चार पांच लोगो ने ट्रक रूकवाया ओर उसके पास से 60 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। सिवाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाॅ मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाष शुरू कर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें