लंदन। लंदन का एक परिवार तब स्तब्ध रह गया जब उन्हें तीन साल पहले मरी दादी की ओर से एक एसएमएस मिला।
लैसले इमरसन (59) की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। उन्हें उनकी प्रिय वस्तुओं के साथ दफनाया गया था, जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल था।
उसकी नातिन शेरी अपनी दादी मां को लगातार एसएमएस भेजती रहती थी। शेरी पिछले हफ्ते अवाक रह गई जब दादी के नंबर से मैसेज आया, लिखा था, मैं तुम्हें देख रहा हूं।
शेरी बताती हैं, मैं मैसेज पढ़कर स्तब्ध रह गई। शेरी ने यह बात अपने अंकल को बताई। अंकल ने नंबर की खोज की तो पता कि मोबाइल कंपनी ने यह नंबर किसी और दे दिया था।
इसे एक व्यक्ति प्रयोग कर रहा था। शेरी के मैसेज पाकर सोचा कि उसका कोई मित्र मजाक कर रहा है। इसलिए यह मैसेज भेजा था। बाद में उस व्यक्ति और मोबाइल कंपनी ने परिवार से माफी मांगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें