शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

गजब! कभी देखा है सोने का टॉयलेट?



आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई टॉयलेट गिफ्ट में दे सकता है। वो भी कोई ऎसा-वैसा नहीं बल्कि सोने का।
king gifted gold toilet to his daughter


हैरान हो गए न? यह बिल्कुल सच है। सऊदी अरब के राजा ने अपनी बेटी को शादी में तोहफे के रूप में न सिर्फ सोने के ड्रेस दिया बल्कि सोने का टॉयलेट भी गिफ्ट किया है।




किंग अब्दुल्ला सऊदी अरब के राजा हैं। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार किंग अब्दुल्ला दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी और सबसे अमीर मुस्लिम हैं।




अब्दुल्ला ने अपनी बेटी की वेडिंग ड्रेस पर 3 लाख डॉलर यानि 180 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। जो सिर्फ सोना से तैयार किया गया है।




वहीं, इसके साथ ही अब्दुल्ला ने अपनी बेटी को एक सोने का टॉयलेट ही गिफ्ट में दिया है, जो पूरा शुद्ध सोने का है।




इस टॉयलेट नल से लेकर फ्लश तक सभी सोने का है। इस टॉयलेट का नाम 'गोल्डन टॉयलेट' रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें