गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

"स्वच्छ भारत": सीएम राजे ने रेलवे स्टेशन पर की सफाई

जयपुर। राजस्थान में गांधी जयंती पर गुरूवार को केंद्र सरकार के "स्वच्छता अभियान" के अनुसरण में राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों एवं सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने झाडू हाथ में लेकर साफ-सफाई करने के साथ स्वच्छता की शपथ ली। 
cm vasundhara raje participates in swachh rharat abhiyan
जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली धानक्या में गुरूवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजे सहित कई जनप्रतिनिधियों ने झाडू हाथ में लेकर धानक्या रेलवे स्टेशन पर सफाई की। 

वसुंधरा राजे ने कहा कि जब तक हमारे आसपास स्वच्छता नहीं होगी तब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा और जब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा तब तक वह आगे नहीं बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे नहीं बढ़ेगा। यह कार्य कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता, इसके लिए सबको साथ चलना होगा।

जबसब साथ चलेंगे तो आने वाले समय में हमें चमकता हुआ राजस्थान मिलेगा। राजे ने कहा कि जेडीए के क्षेत्राधिकार में आने वाले 120 ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रूपए, चौमूं व बगरू नगरपालिका को ढाई-ढाई करोड़ रूपए एवं जयपुर नगर निगम को 5 करोड़ रूपए की राशि स्वच्छता अभियान के लिए दी जाएगी। स्वच्छता अभियान के कुल 70 करोड़ रूपए इन संस्थाओं को दी जाएगी। 

वसुंधरा राजे साथ धरोहर प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत भी थे। इससे पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि इस अभियान से आमजन में सफाई के महत्व का अहसास होगा। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस अभियान से देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी याद किया।

मुस्लिम महिलाओं ने नवरात्र में पेश की अनूठी मिसाल

जयपुर। जेल में रहने वाली महिलाओं के लिए भले ही लोगों का अलग नजरिया हो, लेकिन ये बंदी महिलाएं समाज को आईना दिखा रही हैं। 

घाटगेट स्थित महिला बंदी सुधार गृह की कैदी महिलाओं ने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। captive muslim women navratri fasting in jaipur

जेल में अस्मीना, शरीफन, रिहाना, शहनाज सहित आठ मुस्लिम महिलाओं ने नवरात्र का व्रत रखा है। वहीं, रमजान के महीने में कई हिन्दू महिलाएं भी रोजे रखती हैं।

सुबह मुस्लिम महिलाएं भी मंदिर में माता की पूजा करती हैं और शाम को बैरकों में ढोल-मजीरों के साथ भजन में मशगूल रहती हैं। 

कैदी अस्मीना ने बताया कि यहां आने के बाद अनुभव हुआ कि सभी धर्म एक ही हैं। कैदी शरीफन का कहना था कि समाज में सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे तो हिन्दुस्तान स्वर्ग बन जाएगा। 

उपाधीक्षक, महिला जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जेल में सभी धर्मो की बंदी हैं। सभी स्वेच्छा से व्रत रख रही हैं। दीपावली, ईद, क्रिसमस सभी त्योहार सब मिलजुल कर मनाते हैं। 
-  

रघुनाथ धाम विश्व का एकमात्र मंदिर जहां 33 करोड़ देवी-देवता एक साथ विराजते हैं

जम्मू के मध्य में स्थित है प्रसिद्ध हिंदू मंदिर रघुनाथ धाम जहां एक दो नहीं बल्कि 33 करोड़ देवी-देवताओं से एक साथ भेंट कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर भारत के मुख्य मंदिरों में इसे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।
विश्व का एकमात्र मंदिर जहां 33 करोड़ देवी-देवता एक साथ विराजते हैं
इस मंदिर को 1857 में महाराजा गुलाब सिंह और उनके पुत्र रणवीर सिंह ने बनवाया था। श्री राम के मुख्य मंदिर के समीप ही बहुत सारे मंदिर हैं, जिसमें पृथ्क-पृथ्क देवी-देवताओं का पूजन होता है और यह ऐतिहासिक धार्मिक स्‍थल कहलाता है। मंदिर की खूबसूरत नक्काशी को देखकर कोई भी उसके सम्मोहन से बच नहीं सकता।


मंदिर के गृह में कई क्विंटल स्वर्ण जड़ा हुआ है जो तेज का रूप है। श्री राम के इस धाम में जितनी प्रतिष्ठा उनके पूजन की है, उतनी ही भोले शंकर के रूद्र पूजन की भी है। यहां आने वाले श्रद्भालु सर्व प्रथम श्री राम के इष्ट भोले शंकर का पूजन करते हैं तत्पश्चात उनके दर्शनों को आते हैं।

रघुनाथ मंदिर के बाहर बहुत ही सुंदर बाजार सजा हुआ है। जिनमें बनिया सुपर मार्किट, मुगल कश्मीर एम्पोरियम, बादाम और अखरोट की प्रसिद्ध दुकानें हैं।

रघुनाथ मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित है पैसों वाला मंदिर। जिसका निर्माण देश भक्त सेठ द्वारा करवाया गया था। उस समय इंग्लैण्ड के राजे रानियां भारतियों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए चांदी के सिक्कों पर अपने चित्र अंकित करवाते थे। उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सेठ जी ने चांदी के सिक्कों को मंदिर की जमीन पर जड़वाया था।

काल भैरव के उपाय: शत्रु, संकट और मुकदमों पर विजय दिलाएं



मान्यता है की काल भैरव शिव शंभु का रुद्रावतार हैं। भैरव रूप की आराधना से जातक शत्रु से मुक्ति, संकट, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय हासिल करता है। बहुत से समाज ऐसे हैं जहां यह कुल देवता के रूप में पूजे जाते हैं और इन्हें पूजने का प्रचलन भी भिन्न-भिन्न है, जो कि विधिवत न होकर स्थानीय परम्परा का हिस्सा है।
काल भैरव के उपाय: शत्रु, संकट और मुकदमों पर विजय दिलाएं
उपाय

1 रोज सुबह सूर्योदय से एक घंटा पहले उठें। नित्य कार्यों से निवृत होकर भैरव जी के दर्शन करने मंदिर जाएं और तेल का दीपक जलाएं। प्रतिदिन ऐसा करने से भैैरव बाबा से जो चाहें सो पाएं।




2 लोहबान, गूगल, कपूर, तुलसी, नीम, सरसों के पत्ते मिक्स करके सुबह-शाम घर में धूनी दें।




3 भैरू जी के मंदिर में इमरती व मदिरा का भोग लगाएं।




4 भैरू मंदिर में उड़द व सिद्ध एकाक्षी श्रीफल भैरू बाबा के समक्ष मन्नत मांग कर चढ़ाएं।




4 काले कुत्ते को इमरती खिलाएं व कच्चा दूध पिलाएं।




5 शुभ कामों में बार-बार बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार के दिन भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ाएं और बटुक भैरव स्तोत्र का एक पाठ करें।




6 महाकाल भैरव मंदिर में चढ़ाए गए काले धागे को गले या बाजू में बांधने से भूत-प्रेत और जादू-टोने का असर नहीं होता।




7 रोली, सिन्दूर, रक्तचन्दन का चूर्ण, लाल फूल, गुड़, उड़द का बड़ा, धान का लावा, ईख का रस, तिल का तेल, लोहबान, लाल वस्त्र, भुना केला, सरसों का तेल भैरव जी की प्रिय वस्तुएं हैं। इन्हें भैरव जी पर अर्पित करने से मुंह मांगा फल प्राप्त किया जा सकता है।




8 प्रतिदिन भैरव मंदिर की आठ बार प्रदक्षिणा करने से पापों का नाश होता है।







9 भगवान भैरव का वाहन कुत्ता है इसलिए इस दिन कुत्ते की भी पूजा की जाती है। कहते हैं कि अगर कुत्ता काले रंग का हो तो पूजा का माहात्म्य और बढ़ जाता है। कुछ भक्त तो उसे प्रसन्न करने के लिए दूध पिलाते हैं और मिठाई खिलाते हैं।

सास ने कराया बड़े बेटों से छोटी बहू का गैंगरेप

मुजपफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति की गैरमौजूदगी में एक महिला के साथ उसके दो रिश्तेदारों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस कृत्य में पीडिता की सास ने दोनों आरोपियों को सहयोग करा। पीडिता ने न्यायालय की मदद से कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 
married woman allegedly gangraped by relatives
पुलिस के अनुसार कृष्णापुरी निवासी महिला की शादी कृष्णापुरी निवासी जुल्फकार के साथ कई साल पहले हुई थी। उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। 

गत दो सितम्बर को उसके पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके जेठ आफताब और सरताज ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस घिनौने काम में पीडिता की सास ने भी आरोपियों को सहयोग दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - See more at:  

फिरोजपुर 25 करोड़ की हैरोइन बरामद



फिरोजपुर : फिरोजपुर अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर बी.एस.एफ. ने तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए 5 किलो हैरोइन, एक मोबाइल फोन और 3 पाकिस्तानी मोबाइल फोन के सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए डी.आई.जी. बी.एस.एफ. फिरोजपुर आर.के. थापा ने बताया कि बी.एस.एफ. को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्कर नशीले पदार्थों की खेप भारत में भेजने के लिए सीमा पर रेकी करते हैं।
25 करोड़ की हैरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि गत मध्य रात्रि करीब 1 बजे सरहद पर तैनात एडहॉक-पा.पा.-2 बटालियन के जवानों को पाकिस्तान की ओर से 3 तस्कर भारतीय सीमा की ओर बढ़ते दिखाई दिए जबकि भारतीय सीमा में फैंसिंग के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा था। बी.एस.एफ. द्वारा तस्करों को ललकारा गया तो उन्होंने बी.एस.एफ. जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करने पर समान फैंक तस्कर भाग गए।

थापा ने बताया कि कमांङ्क्षडग ऑफिसर वी.पी. सिंह के नेतृत्व में जब बी.एस.एफ. जवानों ने इस एरिया का स्पैशल सर्च आप्रेशन किया तो बी.एस.एफ. को खड़े सरकंडे में से 1-1 किलो के 5 पैकेट हैरोइन, एक मोबाइल फोन और पाक मोबाइल के 3 सिम कार्ड मिले। श्री थापा ने बताया कि उक्त पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है।

पीएम मोदी ने झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान को किया शुरू -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों में झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान की शुरूआत की। इस तरह मोदी ने देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया।
pm modi clean india campaign launch

वाल्मीकि बस्ती में मोदी ने स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीला दीक्षित भी राजघाट पर मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

-  

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

रीवा।गर्भवती से क्रूरता करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार






रीवा।झाड़फूंक की आड़ में गर्भवती से दुराचार करने वाले कथित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में सुधार हो रहा है। गौरतलब है, बीते शुक्रवार को चोरहटा थाना अंतर्गत सकरवट निवासी 22 वर्षीय गर्भवती से जोकिहा निवासी कथित तांत्रिक दिलीप मिश्रा ने कू्ररता की थी।
The Tantrik arrested for cruelty to pregnant

झाड़फूंक के बहाने मिश्रा पीडिता को रात करीब 12 बजे मंदिर के भीतर ले गया और परिजनों को बाहर ही रोक दिया था। उस दौरान कथित तौर पर महिला की करंट लगाकर पिटाई की गई थी। उसके अचेत होने पर तांत्रिक ने बलात्कार किया था।


इसके बाद पीडिता को मंदिर में छोड़कर फरार हो गया था। पीडिता की हालत बिगड़ने पर रविवार को संजय अस्पताल रीवा लाया गया था, जहां से जीएमएच शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तांत्रिक दिलीप मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


मामला दर्ज



महिला की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ बलात्कार, मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अब ठीक है। सरोज शर्मा, थाना प्रभारी, बैकुंठपुर

पति की हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद

कैथल। हरियाणा में कैथल की अदालत ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला जज जयवीर सिंह ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। प्रत्येक को 850 रूपए जुर्माना देना होगा।woman and lover get life sentence penalty for killing husband
पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 जुलाई 2012 की है। राजबीर का शव 28 जुलाई को गांव के तालाब से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी और 11 अगस्त को मृतक के पड़ोसी सुरिंदर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच के दौरान मृतक की पत्नी सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि महिला का पति दोनों के प्रेम के आड़े आ रहा था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू तथा अन्य वस्तुओं को बरामद कर लिया। तभी से मामला अदालत में था। अदालत ने सबूतों तथा गवाहों की बिनाह पर सीमा तथा उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

बरेली में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 3 अधिकारियों की मौत -

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैन्ट क्षेत्र में गुरूवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। IAF helicopter crashes in UP, three killed
एविएशन सेन्टर से उड़ान भरने के बाद ही आग लगने से हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर नकटिया इलाके में जाट रेजीमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) के परिसर में गिर गया।

इस पांच सीटर हेलीकॉप्टर ने गुरूवार सुबह बरेली एयरबेस से नियमित उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरतौल इलाके के ऊपर चक्कर लगाने के बाद पहले हेलीकॉप्टर का पंख टूटकर गिरा। इसके बाद, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जेआरसी परिसर में गिर गया और उसमें आग लग गई।

इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार मुख्य पायलट मेजर अभिजीत सिंह थापा, इंजीनियर मेजर विकास विरयानी और सह पायलट कैप्टन अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके परपहुंच गए हैं। -  

बाड़मेर अनवर खान ने गुनगुनाया ओ रंगरसिया....

केतना मेहता के फिल्म में कैलाश खेर के साथ दी आवाज
- रणदीप हुडा,नंदना सेन है लिड रोल मे


बाड़मेर के लोक गायन नए सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाऊ है लेकिन मुम्बईया संगीत से यह के फनकारों का नाता दूर ही रहा है लेकिन बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान नए अब अपनी पुरकश आवाज का डंका मुम्बई फिल्म इंड्रस्ट्रीज मे बजा ही दिया। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंग रसिया' छह साल के इंतजार के बाद अब रिलीज की जाएगी इस फिल्म मे बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान ने फिल्म का लीड सांग गाया है उनके इस गीत मे उनके साथ आवाज कैलाश खेर ने दी है। पिछले दिनों मुम्बई मे फिल्म का म्युजिक लॉन्च किया गया जिसमे फिल्म की टीम केतन मेहता , दीपा साही, रणदीप हुड्डा , नंदना सेन और त्रिपता पारासर के अलावा सोनू निगम,सुनिधि चौहान, सतीश कौशिक , अनवर खान , स्वरूप खान और कैलाश खेर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। जानकारी के मुताबित रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रंगरसिया वर्ष 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन फिल्म और ट्रेलर पर विवाद के कारण उस समय फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था।इसके बाद वर्ष 2011 में भी फिल्म को रिलीज करने का प्लान बनाया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी थी। अब यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इसी दिन शाहरूख की फिल्म हैप्पी न्यू इयर भी प्रदर्शित होने वाली है। बताया जाता है कि रंगरसिया 19वीं सदी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा और उनकी प्रेमिका सुगंधा पर आधरित है। फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। मुंबई में बीते रोज अपकमिंग फिल्म ‘रंग रसिया’ का म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस मौके पर इस दौरान बाड़मेर के अनवर खान और स्वरूप खान ने सूफी संगीत और राजस्थान के तरानों ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म का बीते पांच सालो से बाड़मेर के अनवर खान को इन्तजार था।बाड़मेर के लोक गायन के इतिहास मे यह पहली मर्तबा है की बाड़मेर के लोक गायक नए किसी बॉलीवुड फिल्म के मुख्य गाने मे अपनी आवाज दी है फिल्म के संगीत के आने के बाद कई लोगो ने अनवर खान को बधाईया दी है।

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर एन एच 15 पर स्थित महेन्द्रा ओ एस शो रूम में शनिवार को फ़िल्मी स्टाइल में चौकीदार को बधक बनाकर 74 लाख की लूट का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 45 लाख बरामद कर तीन लोगो को गिरफतार कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफतार करने के लिए खोजबीन तेज कर दी है। 
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए बताया की ओ एस शो रूम से 74 लाख लूटने वालो में से एक पहले यहाँ पर कर्मचारी रहा हुआ था जिसने लूट की साजिस रची थी। एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशन में उपाधीक्षक बाड़मेर ओम प्रकाश गौतम सदर थानाधिकारी आनन्द सिंह कोतवाल कैलाश चन्द्र मीणा ग्रामीण एसएचओ मिट्ठूलाल समेत अन्य दक्ष अधिकारीयों की टीम की ने चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और जिसमे पुलिस ने तीन लोगो को गिरफतार करते हुए उनसे 45 लाख बरामद किये।

बालोतरा।अस्पताल के बाहर ईलाज को मोहताज जिंदगी

बालोतरा।अस्पताल के बाहर ईलाज को मोहताज जिंदगी


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी कस्बे में इंसानियत,मानवता ओर धर्म को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। एक ओर प्रदेष सरकार राज्य में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाए मुहैया करवान के दावे कर रही है पर अस्पतालो में आम लोगो के लिए चिकित्सकीय सेवाए सुलभ नही है। अस्पताल में आने वाले गरीब ओर जरूरतमंद लोगो को अस्पताल के कार्मिक बोझ समझकर अस्पताल से बाहर कर देते है। ऐसा ही मामला समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के बाहर देखने को मिल रहा है। अस्पताल के बाहर पिछले पन्द्रह दिनो से एक बुजुर्ग बीमार हालात में पड़ा है पर चंद कदमो की दूरी पर स्थित अस्पताल की सेवाए उसे नसीब नही हो रही है। लोगो का कहना है कि 108 एंबुलेंस ने बुजुर्ग को आस पास के ग्रामीण ईलाके से उसको समदड़ी के अस्पताल में लाया था। तीन दिन उसे अस्पताल मे रखने के बाद उसे बाहर कर दिया गया। अस्पताल परिसर के बाहर बुजुर्ग जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। आस पास के लोग बीमार बुजुर्ग की सेवा कर रहे है। लोगो ओर जनप्रतिनिधियो का कहना है कि प्रषासन ओर अस्पताल प्रषासन बुजुर्ग की सुध नही ले रहा है। बुजुर्ग के बोलने में असमर्थ होने के कारण उसके घर ओर परिजनो के बारे मे भी जानकारी नही मिल पा रही है। बुजुर्ग के जालोर जिले के रानीवाड़ा के होने की संभावनाए जताई जा रही है। पंचायत समिति सदस्य पुरूषोतम सोनी ने बताया कि चंद कदमो की दूरी पर प्रषासन ओर चिकित्सा सेवा है पर बुजुर्ग की सुध लेने वालो कोई नही है। वही समदडी सामुदायिक केन्द्र के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर शिवमंगल नांगल का कहना है कि बुजुर्ग खुद ही अस्पताल के बाहर चला आया है पर उसकी चिकित्सा अस्पताल के बाहर भी हो रही है है।

फेसबुक पर प्यार, शादी और धोखा



फेसबुक पर नाम बदलकर एक युवती से पहले दोस्ती और फिर प्रेम जाल बिछाकर धोखे से शादी। असल जिंदगी में एक साथ छोटे एवं बड़े भाई का किरदार निभा युवती के भरोसे को छलने वाले अधेड़ व्यक्ति को हौजखास पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सुरेंद्र चौहान (48) के रूप में हुई है। छह माह तक युवती को धोखे में रखकर उसके साथ वह दुष्कर्म करता रहा था।

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ के अनुसार आरोपी शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता है। ग्रीन पार्क निवासी युवती से फरवरी 2013 में उसने विशाल राजपूत बनकर फेसबुक पर दोस्ती की थी। खुद को मॉडल बता उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद युवती का फेसबुक अकाउंट बंद कराकर उससे विशाल बनकर फोन पर बात करना शुरू कर दिया। दोनों आपस में घंटों एक दूसरे से बात करने लगे। दोनों में शादी की बात चलने लगी। युवती जब उसे मिलने के लिए बुलाती तो वह कहीं शूटिंग में व्यस्त होने का बहाना बना देता।

साथ रहने के दौरान हुआ शक

युवती और आरोपी इसके बाद दिल्ली में आकर पति पत्‍‌नी की तरह रहने लगे। युवती जब भी उससे विशाल के बारे में पूछती तो वह टाल देता। एक दिन आरोपी ने बताया कि विशाल विदेश में ही बस गया है। अब कभी वापस नहीं आएगा। जब युवती ने उससे विशाल का फोन नंबर मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके अलावा आरोपी के कई दिन तक गायब रहने से भी युवती को शक होने लगा। युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने युवती के घरवालों को उसकी अश्लील तस्वीर भेज दीं। जिसके बाद युवती ने 24 जुलाई को हौजखास थाने में दुष्कर्म समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसका पता लगने पर युवती का मोबाइल फोन छीनकर वह फरार हो गया था।

एसएसओ हौज खास सतिंदर सांगवान व इंस्पेक्टर जसमोहिंदर की टीम ने कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी को धर दबोचा। जांच में पता चला सुरेंद्र चौहान ही विशाल और वंश बनकर युवती से बात करता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। युवती से छीने गए फोन में ही उसका नंबर व फोटो था। युवती के पास आरोपी का फोन नंबर नहीं था। पुलिस को आरोपी को खोजने में इसलिए इतना समय लगा।

प्रेमी का बड़ा भाई बनकर मिला

दिसंबर 2013 में युवती को आरोपी ने शादी की बात करने नेहरू प्लेस बुलाया। युवती रास्ते में थी तभी उसके फोन पर मैसेज भेज कहा कि वह जरूरी काम में फंस गया है। बड़ा भाई वंश वहां मिलेगा। वंश बनकर सुरेंद्र वहां मौजूद था। वह काफी समय तक युवती से सवाल पूछता रहा था। बाद में आरोपी ने कहा कि उसके भाई एवं युवती की शादी में काफी बाधाएं हैं।

हरिद्वार ले जाकर रचाई शादी

विशाल और युवती की शादी की अड़चन दूर करवाने के लिए अपने खानदारी गुरु के पास जाने का बहाना बनाकर सुरेंद्र चौहान इस साल जनवरी में युवती को हरिद्वार ले गया। इस दौरान उसने विशाल के गुरुजी के पास होने की बात कही। हरिद्वार जाने पर उसने बहाना बना दिया कि विशाल तो अचानक विदेश चला गया। उसने कहा कि युवती उसे और विशाल को एक जैसा ही समझे। आरोपी ने एक मंदिर में ले जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। उसका कहना था कि गुरुजी का आदेश है कि जब तक विशाल के साथ शादी की बाधाएं दूर न हो जाएं युवती को छह माह तक उसकी पत्नी बन कर रहना होगा।

 
 

गोरखपुर में बरौनी एक्सप्रेस से भिड़ी कृषक, 12 मरे



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 45 अन्य जख्मी हो गये। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कल रात 10 बजकर 47 मिनट पर गोरखपुर तथा कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नन्दानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गये थे। बरौनी एक्सप्रेस के इन डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिंह के अनुसार, दुर्घटना में 45 लोग जख्मी हुए है, जिनमें से 12 की हालत नाजुक बतायी जाती है, लिहाजा मृतकों की संख्या बढने की आशंका है। सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स, गोरखा रेजीमेंट तथा रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी देने और पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किये गये हैं। जो गोरखपुर के लिए 05513303365 और 09794846980, लखनऊ के लिए 05222233042, छपरा के लिए 09006693233 तथा बनारस के लिए 09919041978 हैं।






दुर्घटना के बाद राहत कार्य के लिए गोरखपुर से दुर्घटना चिकित्सा राहत वाहन, दुर्घटना राहत वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा बचाव कार्य पूरी तेजी से चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। सिंह ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट राम बहादुर एवं सहायक लोको पायलट सत्यजीत को निलंबित कर दिया गया है। दुर्घटना के फलस्वरूप रेलमार्ग बाधित होने के कारण कई रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया गया है और अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।







रात ढाई बजे तक का मंजर इस तरह था कि बरौनी की दो बोगियों को गैस कटर से काटने का काम शुरू नहीं हो पाया था। दोनों बोगियों में काफी यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। कृषक एक्सप्रेस को पीछे से इंजन लगाकर कुसुम्ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया गया था। हादसे के वक्त तेज आवाज हुई। आवाज सुन इलाकाई लोगों के साथ ही पास के एयरफोर्स, गोरखा भर्ती डिपो के जवान और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य तुरन्त शुरू कर दिया गया।







मंगलवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर जंक्शन से बरौनी एक्सप्रेस खुली। ट्रेन नंदानगर के आगे कैंची क्रॉसिंग पार कर रही थी। यहां होम सिग्नल पर कृषक एक्सप्रेस को रुकना था, लेकिन ड्राइवर लाल सिग्नल को नजरअंदाज करते आगे बढ़ गया। सिग्नल से करीब दो सौ मीटर आगे कैंची क्रॉसिंग को बरौनी एक्सप्रेस पार कर रही थी। कृषक के इंजन ने बरौनी एक्सप्रेस के आगे से पांचवें अनारक्षित कोच को टक्कर मारी। इंजन कोच को बीचोबीच चीरते हुए बढ़ गया। इस दौरान बरौनी की छठवीं, सातवीं और आठवीं अराक्षित बोगियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गईं।







यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग दौड़ पड़े। पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच पास स्थित एयरफोर्स स्टेशन का साइरन बजा और वायुसैनिक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गोरखा भर्ती डिपो के जवान भी पहुंच गए और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। सबसे बाद में रेलवे की टीम पहुंची। कृषक एक्सप्रेस से वाराणसी से आ रहे गोरखपुर शहर के कारोबारी भीष्म चौधरी ने बताया कि नन्दानगर क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रेन दो बार झटका खाई। बर्थ पर बैठे और लेटे यात्री नीचे गिर गए। तभी तेज धमाका हुआ। बाहर निकलने पर पता चला कि कृषक की बरौनी एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है।







रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
डीएम रंजन कुमार को नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर की जानकारी मिली, तो वे अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा दिया। उन्होंने तत्काल हेल्प लाइन नम्बर 0551-2201796 जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि रेल हादसे सम्बंधित कोई भी सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है। इस नम्बर से लोग घटना के बारे में जानकारी भी कर सकेंगे।







खटाक की आवाज के साथ मचा कोहराम
वाराणसी से गोरखपुर आ रहे पादरी बाजार के मानस विहार निवासी मोहित कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार थे। उनका कहना है कि वे सो रहे थे। अचानक खटाक की आवाज हुई। झटका लगा। कुछ यात्री बर्थ से गिर गए। वे लोग कोच से निकले तो मंजर देख कलेजा दहल उठा। सामने तीन बोगियां पलटी थीं। बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में चीख-पुकार मची थी। कई यात्री बोगियों के नीचे बुरी तरह पिस गए थे। कुछ ही देर में आसपास के लोग जुट गए। दोनों ट्रेनों के यात्री भी निकल गए और बचाव कार्य में जुट गए। करीब 10 मिनट में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अंधेरे में दिक्कत के बावजूद पब्लिक और पुलिस बचाव कार्य में जुट गए।