बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर एन एच 15 पर स्थित महेन्द्रा ओ एस शो रूम में शनिवार को फ़िल्मी स्टाइल में चौकीदार को बधक बनाकर 74 लाख की लूट का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 45 लाख बरामद कर तीन लोगो को गिरफतार कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफतार करने के लिए खोजबीन तेज कर दी है। 
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए बताया की ओ एस शो रूम से 74 लाख लूटने वालो में से एक पहले यहाँ पर कर्मचारी रहा हुआ था जिसने लूट की साजिस रची थी। एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशन में उपाधीक्षक बाड़मेर ओम प्रकाश गौतम सदर थानाधिकारी आनन्द सिंह कोतवाल कैलाश चन्द्र मीणा ग्रामीण एसएचओ मिट्ठूलाल समेत अन्य दक्ष अधिकारीयों की टीम की ने चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और जिसमे पुलिस ने तीन लोगो को गिरफतार करते हुए उनसे 45 लाख बरामद किये।

1 टिप्पणी:

  1. जबरदस्त न्युज... लुटेरों का परिचय करवातें तो और अच्छा रहता..

    जवाब देंहटाएं