गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

सास ने कराया बड़े बेटों से छोटी बहू का गैंगरेप

मुजपफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति की गैरमौजूदगी में एक महिला के साथ उसके दो रिश्तेदारों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस कृत्य में पीडिता की सास ने दोनों आरोपियों को सहयोग करा। पीडिता ने न्यायालय की मदद से कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 
married woman allegedly gangraped by relatives
पुलिस के अनुसार कृष्णापुरी निवासी महिला की शादी कृष्णापुरी निवासी जुल्फकार के साथ कई साल पहले हुई थी। उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। 

गत दो सितम्बर को उसके पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके जेठ आफताब और सरताज ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस घिनौने काम में पीडिता की सास ने भी आरोपियों को सहयोग दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - See more at:  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें