बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

बरेली में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 3 अधिकारियों की मौत -

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैन्ट क्षेत्र में गुरूवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। IAF helicopter crashes in UP, three killed
एविएशन सेन्टर से उड़ान भरने के बाद ही आग लगने से हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर नकटिया इलाके में जाट रेजीमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) के परिसर में गिर गया।

इस पांच सीटर हेलीकॉप्टर ने गुरूवार सुबह बरेली एयरबेस से नियमित उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरतौल इलाके के ऊपर चक्कर लगाने के बाद पहले हेलीकॉप्टर का पंख टूटकर गिरा। इसके बाद, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जेआरसी परिसर में गिर गया और उसमें आग लग गई।

इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार मुख्य पायलट मेजर अभिजीत सिंह थापा, इंजीनियर मेजर विकास विरयानी और सह पायलट कैप्टन अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके परपहुंच गए हैं। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें