गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

पीएम मोदी ने झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान को किया शुरू -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों में झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान की शुरूआत की। इस तरह मोदी ने देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया।
pm modi clean india campaign launch

वाल्मीकि बस्ती में मोदी ने स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीला दीक्षित भी राजघाट पर मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें