बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

बाड़मेर अनवर खान ने गुनगुनाया ओ रंगरसिया....

केतना मेहता के फिल्म में कैलाश खेर के साथ दी आवाज
- रणदीप हुडा,नंदना सेन है लिड रोल मे


बाड़मेर के लोक गायन नए सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाऊ है लेकिन मुम्बईया संगीत से यह के फनकारों का नाता दूर ही रहा है लेकिन बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान नए अब अपनी पुरकश आवाज का डंका मुम्बई फिल्म इंड्रस्ट्रीज मे बजा ही दिया। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंग रसिया' छह साल के इंतजार के बाद अब रिलीज की जाएगी इस फिल्म मे बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान ने फिल्म का लीड सांग गाया है उनके इस गीत मे उनके साथ आवाज कैलाश खेर ने दी है। पिछले दिनों मुम्बई मे फिल्म का म्युजिक लॉन्च किया गया जिसमे फिल्म की टीम केतन मेहता , दीपा साही, रणदीप हुड्डा , नंदना सेन और त्रिपता पारासर के अलावा सोनू निगम,सुनिधि चौहान, सतीश कौशिक , अनवर खान , स्वरूप खान और कैलाश खेर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। जानकारी के मुताबित रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रंगरसिया वर्ष 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन फिल्म और ट्रेलर पर विवाद के कारण उस समय फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था।इसके बाद वर्ष 2011 में भी फिल्म को रिलीज करने का प्लान बनाया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी थी। अब यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इसी दिन शाहरूख की फिल्म हैप्पी न्यू इयर भी प्रदर्शित होने वाली है। बताया जाता है कि रंगरसिया 19वीं सदी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा और उनकी प्रेमिका सुगंधा पर आधरित है। फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। मुंबई में बीते रोज अपकमिंग फिल्म ‘रंग रसिया’ का म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस मौके पर इस दौरान बाड़मेर के अनवर खान और स्वरूप खान ने सूफी संगीत और राजस्थान के तरानों ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म का बीते पांच सालो से बाड़मेर के अनवर खान को इन्तजार था।बाड़मेर के लोक गायन के इतिहास मे यह पहली मर्तबा है की बाड़मेर के लोक गायक नए किसी बॉलीवुड फिल्म के मुख्य गाने मे अपनी आवाज दी है फिल्म के संगीत के आने के बाद कई लोगो ने अनवर खान को बधाईया दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें