रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा शहर के नये बस स्टेण्ड इलाके में बरसाती नाले में पक्के निर्माण कार्य ओर अतिक्रमण होने के कारण नाला अवरूद्ध हो गया। शहर में हुई 188 एम एम बारिष का सारा पानी नगरपरिषद ने पुरानी सीवरेज में डाला ओर वो पानी नये बस स्टेण्ड के बरसाती नाले में पहुच गया। नये बस स्टेण्ड से आगे नाले के बहाव क्षेत्र में निर्माण कार्याे से पानी की निकासी बाधित हो गई ओर पानी पास की कच्ची बस्ती में फेल गया। जानकारी मिलने पर नगरपरिषद ने पानी की निकासी करवाने के लिये जेसीबी मषीन भेजी पर जेसीबी बरसाती पानी के नाले में धंस गई जिस कारण पानी की निकासी नही हो पाई। पानी से घिरे लोगो को परेषानियो का सामना करना पड़ा। वही बारिष ने 38 करोड़ की लागत से बन रही नई सीवरेज के निर्माण कार्य की भी पोल खोल कर रख दी। पहली ही बारिष में सीवरेज अनेेक स्थानो पर धंस गई हैं।