केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए सात प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
govt approves 7 percent DA hike, raises it to 107 percent from july 1


प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई।

विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सात फीसदी बढ़ाया गया है जिससे अब यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।

उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी गत एक जुलाई से लागू होगी। उन्हाेंने बताया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 7691 करोड़ रूपए का बोझ बढ़ेगा और इससे लगभग 30 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

महंगाई भत्ते में यह वृद्धि छठे वेतन आयोग के फार्मूले के आधार पर की गई है। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग भी गठित किया हुआ है जिसकी रिपोर्ट आने पर उसे 2016 से लागू किया जाएगा। - 

टिप्पणियाँ