गुरुवार, 4 सितंबर 2014

सबसे अनोखी शादी में नाबालिग का दूल्हा बना एक आवारा कुत्ता -



नई दिल्ली। आपको यकीन नहीं होगा कि आज के इस आधुनिक युग में भी गांवों में लोग पुरानी अंधविश्वास से भरी बातों में आकर अपना समय और पैसा लुटाते रहते हैं।
bizarre indian marriage of a juvenile with a stray dog to ward off evil spirit


इतना ही नहीं इन अंधविश्वासों को गांव का समाज ही स्वीकृति देकर उन को पलता पोसता रहता है।




झारखंड के एक गांव में एक नाबालिग की आवारा कुत्ते के साथ रचाई गई शादी को दुनिया की सबसे अनोखी शादी करार दिया गया है।




यह जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा कि 18 वर्ष की मांगली मुंडा की बुरी किस्मत ठीक करने के लिए गांव की पंचायत ने यह शादी करने का फरमान जारी किया।




यह अनोखा निर्णय तब लिया गया जब गांव के ही एक पंडित ने लड़की को बुरी किस्मत वाली बताकर उसे अपने पति के परिवार और पूरे गांव के लिए खतरा बता दिया था।




कुत्ते और महिला के बीच हुई यह शादी काफी धूमधाम से पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न हुई। किसी और शादी की ही तरह इसमें लड़की वालों ने काफी पैसा खर्चा किया।




शेरू नाम के इस कुत्ते को लड़की के पिताजी सड़क से ढूंढ़कर अपनी कार में जब बिठाकर विवाह स्थल तक लाए तो लोगों ने उसका जम कर एक असली दूल्हे की तरह स्वागत किया।




बचपन से ही स्कूल न भेजे जाने के कारण अनपढ़ रह गई मांगली का मानना है कि इस शादी से उसका भाग्य बदल जाएगा हालांकि वह भी एक कुत्ते से शादी करके खुश नहीं थी।




राहत की बात यह है कि शेरू से शादी के बाद भी भविष्य में मांगली किसी भी अन्य पुरूष से शादी को स्वतंत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें