बुधवार, 23 जुलाई 2014

दहेज के लिए सताई गई महिला ने कहा, 'मैं अग्निपरीक्षा को तैयार, पर पति तो राम बने'



'मैं अग्निपरीक्षा देने को तैयार हूं, बशर्ते मेरा पति राम बने....' ये शब्द पूनम नाम की उस महिला के हैं, जो पिछले आठ सालों से दहेज की मांग के आगे लाचार है. समाज की कुप्रथा का यह 'नायाब' नमूना है.
Symbolic Image
हालत यहां तक आ पहुंची है कि पूनम और उसके परिजन का हुक्का-पानी भी बंद हो गया है. ऐसे में तारीफ करनी होगी पूनम के हौसले की, जिसने दहेज और अग्निपरीक्षा से लगातार जंग लड़ी. इस जंग में उसे कोर्ट का सहारा मिला. पूनम की शिकायत को संगीन मानते हुए उसके पति, सास और देवर के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

पूनम की ओर से पेश शिकायत की अर्जी को कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसके पति, सास और देवर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस अग्निपरीक्षा और हुक्का-बंद को भी कोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के अंतर्गत ही माना है.




पीड़ित लड़की पूनम ने कहा, 'हमारे समाज में अग्निपरीक्षा, मतलब कंधे का ईमान माना जाता है. अगर किसी लड़की के चरित्र पर शंका होती है, तो उसे गरम सलाखें पकड़वाकर चलाते हैं. मेरे ससुरालवाले हमेशा पैसे मांगा करते थे. हमसे अलग रहने के वावजूद मौसी सास का दखल बहुत ज्यादा था. मेरी सास और मौसी सास जिद पर अड़ी हैं कि पहले कंधे का ईमान (अग्निपरीक्षा) दो, फिर इसे रखेंगे. न कोई हमें बुलाता है, न ही कोई हमारे घर आता है.'

पूनम ने कहा, 'आठ साल हो गए हैं. अग्निपरीक्षा तो सीता माता को भी देनी पड़ी थी, लेकिन हर कोई राम नहीं होता. मैं तैयार हूं, लेकिन मेरे पति को भी तो राम होना चाहिए.'

पीड़ित के वकील संतोष फवारे ने बताया, 'पहले पूनम ने मुंबई में रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस के कहने पर उसने समझौता कर लिया था. उसके बाद विवाद होने लगे. बाद में पति-पत्नी इंदौर में रहने लगे. दोनों का पारिवारिक जीवन ठीक से चलने लगा. फिर परिवार के अन्य लोगों का दखल बढ़ गया. पूनम की सास और मौसी सास ने लांछन लगाना शुरू कर दिया कि वह चरित्रहीन है. कहा गया कि अग्निपरीक्षा दे, या दहेज के दो लाख रुपये दे.'

संतोष फवारे ने बताया, 'फरवरी 2014 में समाज की पंचायत में उन्होंने ये निर्णय पारित करवा दिया. पूनम ने परीक्षा देने से मना कर दिया. उसने कहा जो परीक्षा लेना चाहते हैं, पहले वे परीक्षा देकर बताएं. कोई भी अगर गरम सलाखें रखेगा, तो हाथ तो जलना ही है. अब कोर्ट ने आर्डर दिया है कि चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.'

पुलिस ने गिरफ्तार किया करोड़पति भिखारी



रियाद। सऊदी अरब में पुलिस ने एक भिखारी को गिरफ्तार किया, जो बाद में करोड़पति निकला। सऊदी गजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पश्चिमी सऊदी अरब के यान्बू से अरब मूल के उस व्यक्ति से 1.92 करोड़ रूपये की नगद और कीमती वस्तुएं बरामद की। मदीना पुलिस के प्रवक्ता फहद अल-गानम ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में भीख मांगते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में भीख मांगने पर सख्त प्रतिबंध है।
Millionaire beggar nabbed in Saudi Arabia
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध लग्जरी अपार्टमेंट में रह रहा था और दूसरे शहरों में जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करता था। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि भीख मांगने में उसकी पत्नी और तीनों बच्चे उसकी मदद करते थे। परिवार के सभी सदस्य सऊदी अरब में अवैध तरीके से रह रहे थे। गानम ने कहा कि करोड़पति भिखारी एक खाड़ी देश से निवेश लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रहा। इसी बीच, पुलिस ने संदिग्ध की अवैध गतिविधियों की विस्तृत जांच कराई, जिसमें पता चला कि वह सऊदी अरब का नहीं है।

इंदौर में ई-सेक्स बाजार: वेबसाइट्स पर बेच रहे सेक्स पैकेज -



इंदौर। इंदौर बाजारों की दुनिया में बड़ा नाम है। अब यहां पर एक और बाजार तेजी से फल-फूल रहा है। उस बाजार का नाम है ई-सेक्स बाजार। एंड्राइड फोन में एप से लेकर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए शहर में कॉलगर्ल उपलब्ध कराने का ध्ंाधा चल रहा है। सेक्स माफियाओं ने इंटरनेट पर इंदौर कॉल गर्ल डॉट कॉ डॉट इन, इंदौर एस्कॉर्ट सर्विस डॉट कॉ डॉट इन जैसी वेबसाइटें तक बना रखी हैं। इन साइट्स पर जिस्मफरोशी के सौदे हो रहे हैं।

ऎसे होता है सौदा
लड़की का फोटो सेलेक्ट करने के बाद साइट पर ही लिखे नंबरों पर कॉल किया जाए तो आपको आपके वॉट्सएप नंबर पर कुछ ही देर में कई फोटो भेज दिए जाते हैं। फोटो में सामान्यत: दिखाई लड़कियों की उम्र 18 से 30 वर्ष तक रहती है। सौदा फिक्स होने पर माफिया कस्टमर से किसी भी होटल में कमरा बुक कराने का कहते हैं। कमरा बुक होने पर सेलेक्ट की गई लड़की को वहां तय समय के लिए भेज दिया जाता है।
E-sex Market in Indore
पॉश इलाकों में बना अड्डा
कस्टमर के बताए स्थान पर लड़कियां सप्लाई करने के अलावा माफियाओं ने शहर के पॉश इलाकों में फ्लैट भी ले रखे हैं। बात फिक्स होने के बाद कस्टमर को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर बुलाया जाता है। यहां माफिया अपना एक बंदा भेजता है जो कस्टमर को फ्लैट तक ले जाता है।

बाहर से आने वाले टारगेट
प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी होने के चलते इंदौर में बाहर से बड़ी संख्या में बिजनेस क्लास के लोग आते हैं। माफिया का टारगेट ज्यादातर यह वर्ग रहता है। यही वजह है कि इन एस्कॉर्ट एजेंसियों की नजर बड़े होटलों पर भी रहती है। वह यहां आने वाले ग्राहकों को भी सर्विस देने का दावा करते हैं।

7 से 35 हजार रूपए तक रेट
वेबसाइट पर बाकयदा सेक्स पैकेज बेचे जा रहे हैं। घंटों और दिन के हिसाब से कीमत वसूली जा रही है। ऑफर ऎसे हैं, जैसे किसी

सेल में होते हैं। लड़कियों के प्रोफाइल भी साइट पर उपलब्ध हैं, लेकिन उपलब्ध कराए जाने वाली लड़कियां प्रोफाइल से अलग होती हैं। प्रोफाइल सिर्फ ब्रांडिंग के हिसाब से यह लोग उपयोग कर रहे हैं। पैकेज की कीमतें 7 से 35 हजार रूपए तक तय हैं।

झुंझुनूं-बाड़मेर बस सेवा बंद

झुंझुनू। झुंझुनूं से बाड़मेर की साधारण बस सेवा मंगलवार से बंद कर दी गई है। इस मार्ग पर पहले बाडमेर डिपो की ओर से बस चलाई गई थी। उसके बंद होने पर झुंझुनंू आगार की ओर से दो बसें शुरू गई थी। यात्री भार बेहद कम होने पर उक्त दोनों साधारण बसों को मंगलवार सेे बंद कर दिया। झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक दिनेश शर्मा ने बताया कि यात्री भार बेहद कम होने के कारण झुंझुनूं-बाड़मेर की बसों को बंद किया गया है। jhunjhunu barmer bus service closed
अब इस मार्ग पर बाड़मेर डिपो की एक स्लीपर कोच बस संचालित है, जबकि दोनों डिपो ने साधारण बस सेवा बंद कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश मुख्यालय से गत दिनों प्रति किलोमीटर 15 रूपए से कम आय देने वाले रूटों पर बसों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए थे। -   

मुंबई।ऑपरेशन करने के दौरान एक लड़के के मुंह से 232 दांत निकाले



मुंबई। एक इंसान के मुंह में 32 दांत ही होते है लेकिन डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब ऑपरेशन करने के दौरान एक लड़के के मुंह से 232 दांत निकाले गए। मुंबई के जेजे अस्पताल में दंत चिकित्सकों को इस ऑपरेशन को करने में छह घंटे का समय लगा।

पूर्वी महाराष्ट्र स्थित विदर्भ क्षेत्र के बुलधाना में रहने वाला 17 वर्षीय आशिक गवई 10 दिन पहले जेजे अस्पताल में चेहरे की दाई ओर आई सूजन को दिखाने के लिए आया था। कई जांचों के बाद पता चला कि 10वीं कक्षा के इस छात्र के निचले जबड़े में दाई ओर के चबाने वाले दांत में असामान्य वृद्धि हो रही है।

अस्पताल के दंत रोग विभाग प्रमुख सुनंदा धीवारे-पलवानकर के अनुसार हमने रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर यह देखकर दंग रह गए कि उस दांत में कई दांत उग रहे थे और चबाने वाले दांत का आकार

असामन्य रूप से करीब 3.5 गुणा था यानि 2 सेंटीमीटर था, जोकि एक मार्बल के टुकड़े के बराबर था। डॉक्टरों ने एक-एक कर वह दांत निकालने शुरू किए। करीब 6 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में कुल मिलाकर 232 दांत निकले। उस

दांत में पत्थर के आकार की एक रचना भी थी, जिसे डॉक्टरों की टीम निकालने में सफल नहीं हो पाई।

आशिक के दांतों में काफी सालों से असमान्य वृद्धि हो रही थी, लेकिन दर्द या परेशानी न होने के कारण उसने नजरंदाज किया। बाद में दाई ओर चेहरा सूजने और परेशानी बढ़ने के कारण वह इलाज के लिए मुंबई पहुंचा था।

बाड़मेर। -चार अगस्त तक बनाए जा सकेंगे खाद्य लाइसेंस

दस दिन शेष, फिर होगी कार्रवाई

बाड़मेर। -चार अगस्त तक बनाए जा सकेंगे खाद्य लाइसेंस

बाड़मेर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत दुकानों व खाद्य संस्थानों के बनने वाले खाद्य लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा निर्धारित तिथि चार अगस्त के बाद विभाग द्वारा बिना लाइसेंस के दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विभाग की बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा खाद्य लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि बैठक में पूर्व में बने खाद्य लाइसेसों और भविष्य में बनने वाले लाइसेंसो के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आगामी दिनों में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार की गई ताकि कोई भी खाद्य पदार्थ बेचानकर्ता बिना लाइसेंस के न रह सके। उन्होंने बताया कि लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया तेज गति से जारी है और आवेदन करने के साथ ही जल्द से जल्द लाइसेंस बनाकर दिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण आॅफ इंडिया के आदेशानुसार चार अगस्त 2014 तक खाद्य पंजीकरण व लाइसेंस अनिवार्य है। इस तिथि के बाद लाइसेंस नहीं लेने वाले कोई भी खाद्य सामग्री से संबंधित कारोबार नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अनिधियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नईदिल्ली सांसद देवजी पटेल ने गायों के चारा-पानी हेतु रखी विषेश पैकेज की मांग

संसद में गूंजा गायों के लिए गौ ग्रास उपलब्ध करवाने का मुद्दा
सांसद देवजी पटेल ने गायों के चारा-पानी हेतु रखी विषेश पैकेज की मांग

नईदिल्ली, 23 जुलाई 2014 बुधवार।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा में मंगलवार को गायों के चारे-पानी के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी।
सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर-सिरोही क्षेत्र में किसानों के पास पशु पालने के लिए चारे की जरूरत रहती हैं। प्रदेश में मानसुन की देरी एवं कम वर्षा से मवेशियों के चारे-पानी की मुश्किल पैदा हो गई हैं। क्षेत्र में छोटे-माटे कहीं गौशालाएं बनी हुई हैं, गौवंश को जीवित रखने के लिए घास-चारे एवं पानी की चिंता सताने लगी हैं। गोपालक आज जनता के सामने झोली फैलाकर गौवंश के लिए चारे हेतु अनुदान ले रहे हैं। ताकि पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था कर सकें।
सांसद श्री पटेल ने संसद के माध्यम से केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र में पशुओं के चारे-पानी के लिए सरकार विशेष पैकेज की घोषणा करें।

बाड़मेर।पुरस्कार वितरण समारोह कल

बाड़मेर।पुरस्कार वितरण समारोह कल
-स्वास्थ्य विभाग कार्मिकों का करेगा प्रोत्साहन

बाड़मेर। परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और जनसंख्या पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग, स्माईल फाउंडेशन और केयर्न इंडिया की ओर से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर बीसीएमओ डाॅ. चंद्रशेखर गजराज, डाॅ. महेश गौतम, डाॅ. शंभुराम गडवीर, डाॅ. आरआर सुथार, पीएचसी प्रभारी डाॅ. विष्णु प्रसाद, आयुष चि. डाॅ. नंदा ताई, डाॅ. हेमंत चैधरी, आयुष कंपाउडर श्री संतोष शर्मा, मेल नर्स पूंजराज, जगदीश, रामलाल गोदारा, धनराज, जीएनएम सुराराम, अम्बाराम, एलएचवी देवी बिश्नोई, सुशीला, एएनएम बाली चैधरी, कमला बिश्नोई, रूसिया शर्मा, सुनीता चैधरी, मुन्नी जांगिड़, पवनी, कमलेश, विमला, राजकला, भंवरी चैधरी, धीरजबाला, दुर्गेश, लीला चैधरी, किरण, शाहिन अंजुम और आशा सहयेागिनी जेतना, गायत्री, कमला, दरिया, गंगा व गोमीदेवी को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में सूरजकला, कृष्णा वडेरा व गोमती मोसलपुरिया, निबंध प्रतियोगिता में दीपिका शर्मा, उमा यादव व तनुता सेजु, महेंदी प्रतियोगिता में किरण, सुमन, मोनिका व उर्मिला, भाषण प्रतियोगिता में पूनम जांगिड़, सूरजकला व पेंपोदेवी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमरारा, मोतीलाल, हनुमानराम, बीजाराम, भूराराम व महिपाल, पोस्टर प्रतियोगिता (नशा मुक्ति) में मोहनलाल, मोनिका, व किरण शर्मा और ओपन पोस्टर प्रतियोगिता में उषा पुत्री पांचाराम और समुंद्रसिंह पुत्र कोशलासिंह सोढ़ा को पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा
-महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय गर्मी के मौसम के मददेनजर बदला गया है।

बाड़मेर, 23 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय अब सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पूर्व मंे आयुक्त ईजीएस ने गर्मी के मौसम के मददेनजर विश्रामकाल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति मंे महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय सुबह 6 से दोपहर 1 बजे बिना विश्राम काल निर्धारित किया था। यह व्यवस्था 30 जून तक अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए थे। दाधीच ने बताया कि चूंकि उक्त अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय पुनः सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का विश्राम काल रहेगा। समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित कार्य समय अवधि मंे कार्याें का संचालन करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे बनेगा मॉडल तालाब

प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे बनेगा मॉडल तालाब


-मॉडल तालाब के साथ तालाब के पाल की चैड़ाई बढ़ाने, अतिरिक्त पानी की निकासी, सुन्दरता बढ़ाने के लिए पौधारोपण एवं पेड़ों के नीचे बैठकर प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य ग्रामीण चैपाल के लिए चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा।
बाड़मेर, 23 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अभिनव पहल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे एक मॉडल तालाब का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए समस्त पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को मॉडल तालाब निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि अभिनव पहल के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक परम्परागत जल स्त्रोत को मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया जाना है। अभिनव पहल के तहत गांवों के सौन्दर्यीकरण के तहत राज्य सरकार ने राजकीय भवनों में पौधारोपण के बाद ग्राम पंचायत के जलाशय, तालाब, तलाई, नाडी पर ग्रामीण जनता की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए ऐसे जलस्त्रोत को और अधिक उपयोगी बनाने, स्थानीय सौन्दर्यीकरण एवं जल स्त्रोतों को मजबूती प्रदान करने के कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराने के निर्देश दिए है। दाधीच ने बताया कि वर्ष 2014-15 के दौरान महात्मा गांधी नरेग योजनान्तर्गत मॉडल तालाब कार्य प्रारम्भ करने के लिए दिशा-निदेश जारी कर दिये है। इस योजना के तहत तालाब के पाल की चैड़ाई बढ़ाने, मवेशियों हेतु सुविधा, अतिरिक्त पानी की निकासी, सुन्दरता बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कार्य एवं पेड़ों के नीचे बैठकर प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द लेते हुए ग्रामीणों को मीटिंग करने हेतु चबूतरे का निर्माण कराया जायेगा।
तालाबों पर होंगे यह कार्य- ग्राम पंचायत अथवा जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जाने वाले इस कार्य के तहत तालाब निर्माण सौन्दर्यकरण कार्य बडे़ तालाबों को प्राथमिकता देते हुए तालाब को बड़ा बनाया जाएगा। तालाब की पाल पर जगह छोडकर खुदाई कार्य, पानी को तालाब तक लाने के लिए कच्ची नहर का निर्माण, वर्षा जल के साथ बहकर आने वाली मिट्टी को रोकने के लिए लूज स्टोन चैक डेम का निर्माण, पाल पर पैदल भ्रमण करने के लिए मजबूती एवं सुन्दरता का कार्य,मजबूती के लिए पिचिंग एवं फेसवाल का निर्माण, मवेशियों के पीने के पानी की सुविधा के लिए 12-15 फीट में चैड़ाई में पत्थरों की पिचिंग कार्य, तालाब में आने वाले अतिरिक्त पानी की निकासी, तालाब को सुन्दरता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा।
अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत होगी पुरस्कृतः- इस अभिनव पहल योजना के तहत जिले में अच्छा कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर से चयन कर पुरस्कार दिया जाएगा।

बाड़मेर मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर होगी कई प्रतियोगिताएं

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर होगी कई प्रतियोगिताएं

-राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में होगा आयोजन


बाड़मेर, 23 जुलाई। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के लिए 29 जुलाई को सांय 7 बजे तक प्रतियोगी अपना नाम लिखवा सकते है।
राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता दो समूहांे मंे आयोजित होगी। इसके तहत छात्र-छात्रा समूह के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे प्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जीवन एवं कृतित्व एवं बुद्विजीवी वर्ग के लिए विषय मुंशी प्रेमचंद का हिन्दी साहित्य मंे योगदान रखा गया है। गर्ग ने बताया कि मंुशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे से राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आयोजित होगी।

अजमेर।आरपीएससी ने निकाली भर्तियां

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के 343 पदों के लिए राजस्थान तकनीकी अभियांत्रिकी सेवा नियम के तहत मंगलवार देर रात भर्तियां निकालीं हैं।

इसके तहत प्रवक्ता सिविल अभियांत्रिकी विभाग में 27, यांत्रिकी अभियांत्रिकी 58, विद्युत अभियांत्रिकी 76, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी 56, कम्प्यूटर अभियांत्रिकी 46, भौतिक शास्त्र 8, रसायन शास्त्र 7, गणित के 19 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

इसी प्रकार अंग्रेजी में 18, केमिकल अभियांत्रिकी 5, टेक्सटाइल डिजाइनिंग 14 व कॉस्टूयम डिजाइन व ड्रेस मेकिंग में 9 पदों सहित कुल 343 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
rpsc vacancy for lecturers in technical education department
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 से 29 अगस्त तक चलेगी। चयन प्रक्रिया, परीक्षा पद्धति, आयु सीमा में छूट आदि के प्रावधान आयोग की ओर से जारी सूचना में दर्शाई गए हैं।

कृçष्ा विभाग में 86 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृçष्ा विभाग में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग ने मंगलवार रात भर्ती संबंधी विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी तथा 29 अगस्त तक चलेगी।

आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी कृçष्ा वनस्पति में 2, शस्य 14, पौध व्याधि 7, कीट 7, शस्य विज्ञान 12, वनस्पति विज्ञान 11, पौध व्याधि विज्ञान 9, कीट विज्ञान 15 व उद्यान में 6 पदों सहित कुल 86 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए निर्घारित योग्यताएं व आयु सीमा की छूट विज्ञापन में दर्शाई गई है।

-  

झुंझुनूं ....5 हजार रूपए की घूस लेते कनिष्ठ लिपिक अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले में कार्यालय सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ लिपिक बहादुर मल सैनी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया। anti corruption buro arrests clark of ajmer vidyut vitran nigam
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि सैनी ने परिवादी एवं पपूरणा निवासी बलबीर सैनी से उसके खेत पर बोरिंग कराने एवं पूर्व में भरी वीसीआर को रफा दफा कराने की एवज दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

बाद में मामला पांच हजार रूपए देना तय हुआ। श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर सैनी को रिश्वत के पांच हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। -

सीकर में चलती ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी युगल

सीकर। साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक प्रेमी युगल की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी साथ हो। सीकर में बुधवार सवेरे चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी।love couple commit suicide in sikar rajasthan
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया की दोनों हाथ में हाथ थामे पटरियों के पास चल रहे थे, दूर से ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के नजदीक आते ही दोनों ने पटरियों पर छलांग लगा दी।

सूचना मिलने पर बोरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान सीकर में ही स्थित रेवासा मंदिर में रहने वाले बृजमोहन के रूप में की है। वहीं लड़की की शिनाख्त खाटू श्याम निवासी सुशीला सैनी के रूप में की गई है।

गले में मिली श्रीराम की माला
पुलिस के अनुसार बृजमोहन के गले में मोतियों की एक माला मिली है। माला पर जय श्रीराम भी लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों के शव इस कदर क्षत-विक्षत हो गए थे कि शवों को उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लिखा सुसाइड नोट
पुलिस को मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार इसमें लिखा है कि हम अपनी मर्जी से मौत को गले लगा रहे हैं। हमारी आखिरी इच्छा है कि हमारा अंतिम संस्कार भी साथ-साथ ही किया जाए। -  

नई दिल्ली।रोजेदार के मुंह में जबरन रोटी ठूंसने वाले शिवसेना सांसद ने जताया खेद -

shiv sena mp apologises for force feeding fasting muslim staffer

नई दिल्ली। रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश करने वाले शिवसेना के सांसद राजन विचारे ने अपने निंदनीय बर्ताव को लेकर खेद जताया है। विचारे ने कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए खेद जताता हूं, क्योंकि मुझे उस कर्मचारी का धर्म नहीं पता था। ठाणे से सांसद विचारे ने कहा कि मुझे यह नहीं जानकारी थी कि वह मुस्लिम है और उसका रोजा था। हम दुखी हैं कि यह घटित हुआ। हमें सभी समुदायों के लोगों ने वोट दिया है। हम बतौर सांसद इफ्तार में शामिल होते हैं।

विचारे को वीडियो में मुस्लिम रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। गौरतलब है कि विचारे पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए हैं। शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश है। हालांकि ठाकरे ने यह भी कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा का समर्थक होने के बावजूद शिवसेना दूसरे धर्मो से घृणा नहीं करती।

उधर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने आरोपों को निराधार बताया है। मुंबई दक्षिण से शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने भी इस बात से इनकार किया है कि मुस्लिम रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश की गई थी। अमरावती से पार्टी सांसद आनंद राव असदुल ने बर्ताव को जायज ठहराते हुए कहा कि खाना घटिया क्वालिटी का था। सांसदों ने अटेंडेंट से खाना टेस्ट करने और क्वालिटी चैक करने को कहा था। सासंदों को उसके धर्म के बारे में जानकारी नहीं थी।

48 साल के विचारे ने कहा कि वह घटिया खाना परोसे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विचारे ने कहा कि हमें ऎसा खाना परोसा गया जैसा जानवरों को खिलाया जाता है। दही भी पानी जैसा था। रोटी तो चमड़े जैसी थी। रोटी ऎसी थी कि जिसे आप हाथ से भी नहीं तोड़ सकते तो खाएंगे कैसे? मैंने तो उसे सिर्फ यह कहा था कि तुम रोटी खाकर दिखाओ। हमने उससे पूछा कि क्या तुम ऎसी सड़ी हुई रोटी खा पाओगे? हमने उसे रोटी खाने के लिए मजबूर नहीं किया।

गेस्ट हाउस पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं लेकिन मेहमानों को फर्जी मिनरल वाटर और अस्वास्थ्यकर खाना परोसा जाता है। हम तीन हजार रूपए देते हैं जब फाइव स्टार होटल सात हजार रूपए चार्ज करती है। विचारे ने आरोप लगाया कि आईआरसीटीसी और रेजिडेंट कमिश्नर ने सदन को बूचड़खाना बना दिया है। जब विचारे से कहा गया कि इन शिकायतों के बावजूद वह अपने बर्ताव को सही ठहराते हैं तो उन्होंने कहा कि मैंने उस व्यक्ति को सिर्फ रोटी टेस्ट करने के लिए कहा था।

हम महाराष्ट्र सदन में रूके हुए थे क्योंकि वह हमारे राज्य का गेस्ट हाउस है लेकिन खाना बहुत खराब था। हम मजबूरत यूपी और गुजरात भवन जाना पड़ता है। विचारे के खिलाफ पहले भी सरकारी कर्मचारी से धक्का मुक्की करने को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज हो चुकी है। विचारे ने चुनाव से पहले 10 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी।