बाड़मेर।पुरस्कार वितरण समारोह कल
-स्वास्थ्य विभाग कार्मिकों का करेगा प्रोत्साहन
बाड़मेर। परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और जनसंख्या पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग, स्माईल फाउंडेशन और केयर्न इंडिया की ओर से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर बीसीएमओ डाॅ. चंद्रशेखर गजराज, डाॅ. महेश गौतम, डाॅ. शंभुराम गडवीर, डाॅ. आरआर सुथार, पीएचसी प्रभारी डाॅ. विष्णु प्रसाद, आयुष चि. डाॅ. नंदा ताई, डाॅ. हेमंत चैधरी, आयुष कंपाउडर श्री संतोष शर्मा, मेल नर्स पूंजराज, जगदीश, रामलाल गोदारा, धनराज, जीएनएम सुराराम, अम्बाराम, एलएचवी देवी बिश्नोई, सुशीला, एएनएम बाली चैधरी, कमला बिश्नोई, रूसिया शर्मा, सुनीता चैधरी, मुन्नी जांगिड़, पवनी, कमलेश, विमला, राजकला, भंवरी चैधरी, धीरजबाला, दुर्गेश, लीला चैधरी, किरण, शाहिन अंजुम और आशा सहयेागिनी जेतना, गायत्री, कमला, दरिया, गंगा व गोमीदेवी को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में सूरजकला, कृष्णा वडेरा व गोमती मोसलपुरिया, निबंध प्रतियोगिता में दीपिका शर्मा, उमा यादव व तनुता सेजु, महेंदी प्रतियोगिता में किरण, सुमन, मोनिका व उर्मिला, भाषण प्रतियोगिता में पूनम जांगिड़, सूरजकला व पेंपोदेवी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमरारा, मोतीलाल, हनुमानराम, बीजाराम, भूराराम व महिपाल, पोस्टर प्रतियोगिता (नशा मुक्ति) में मोहनलाल, मोनिका, व किरण शर्मा और ओपन पोस्टर प्रतियोगिता में उषा पुत्री पांचाराम और समुंद्रसिंह पुत्र कोशलासिंह सोढ़ा को पुरस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें