बुधवार, 23 जुलाई 2014

नईदिल्ली सांसद देवजी पटेल ने गायों के चारा-पानी हेतु रखी विषेश पैकेज की मांग

संसद में गूंजा गायों के लिए गौ ग्रास उपलब्ध करवाने का मुद्दा
सांसद देवजी पटेल ने गायों के चारा-पानी हेतु रखी विषेश पैकेज की मांग

नईदिल्ली, 23 जुलाई 2014 बुधवार।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा में मंगलवार को गायों के चारे-पानी के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी।
सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर-सिरोही क्षेत्र में किसानों के पास पशु पालने के लिए चारे की जरूरत रहती हैं। प्रदेश में मानसुन की देरी एवं कम वर्षा से मवेशियों के चारे-पानी की मुश्किल पैदा हो गई हैं। क्षेत्र में छोटे-माटे कहीं गौशालाएं बनी हुई हैं, गौवंश को जीवित रखने के लिए घास-चारे एवं पानी की चिंता सताने लगी हैं। गोपालक आज जनता के सामने झोली फैलाकर गौवंश के लिए चारे हेतु अनुदान ले रहे हैं। ताकि पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था कर सकें।
सांसद श्री पटेल ने संसद के माध्यम से केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र में पशुओं के चारे-पानी के लिए सरकार विशेष पैकेज की घोषणा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें