बुधवार, 23 जुलाई 2014

झुंझुनूं ....5 हजार रूपए की घूस लेते कनिष्ठ लिपिक अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले में कार्यालय सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ लिपिक बहादुर मल सैनी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया। anti corruption buro arrests clark of ajmer vidyut vitran nigam
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि सैनी ने परिवादी एवं पपूरणा निवासी बलबीर सैनी से उसके खेत पर बोरिंग कराने एवं पूर्व में भरी वीसीआर को रफा दफा कराने की एवज दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

बाद में मामला पांच हजार रूपए देना तय हुआ। श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर सैनी को रिश्वत के पांच हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें